ITI Electrician NIMI Assignment | Basic Workshop Practice

0

निमी एसाइनमेंट बेसिक वर्कशॉप प्रैक्टिस (Basic Workshop Practice)


 इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की निमी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बैंक (nimi assignment question bank basic workshop practice) के प्रथम सेमेस्टर मॉड्यूल 1 के "बेसिक वर्कशॉप प्रैक्टिस" के बहुविकल्पीय प्रश्न और उनका उत्तर दिया गया है।
Basic workshop practice
Basic Workshop Practice

1. इस गेज का क्या उपयोग है?
Check the internal radius of the job image

(A) जॉब की आंतरिक त्रिज्या को जांचना
(B) बेलनाकार जॉब का व्यास जांचना
(C) जॉब की ऊंचाई और समांतरता जांचना
(D) जॉब की मशीनों में टेडम के समान्तर रखना
उत्तर- A

2. इस रेती का क्या नाम है?
Rasp cut file

(A) रास्प कट रेती
(B) एकल कट रेती
(C) दोहरी कट रेती
(D) वक्राकार कट रेती
उत्तर- A

3. इस औजार का क्या नाम है?
Inside calliper image

(A) डिवाइडर
(B) आंतरिक कैलीपर
(C) विषम लेग कैलीपर
(D) बाह्य कैलीपर
उत्तर- B

4. लकड़ी में ट्विस्टिंग दोष का क्या कारण है?
(A) दोषपूर्ण भण्डारण
(B) असमान सिकुड़ना
(C) गलत सीजनिंग
(D) शाखाओ की वृद्धि में अनियमितता
उत्तर- B

5. मोर्टाइज छेनी का क्या उपयोग है?
(A) लकड़ी में सामान्य छेनीकरण करना
(B) लकड़ी में आयताकार छेद करना
(C) लकड़ी को छिलना एवं फिनिश देना
(D) लकड़ी में हल्का छेनीकरण तथा तेज किनारों की सफाई
उत्तर- B

6. शीट मेटल में तेज मोड़ो हेतु किस प्रकार का स्टेक उपयोग किया जाता है?
(A) वर्गाकार स्टेक
(B) हैचेट स्टेक
(C) ब्लो हॉर्न स्टेक
(D) बेवेज एज वर्गाकार स्टेक
उत्तर- B

7. किस प्रकार की ठंडी छेनी का उपयोग किनारों पर पदार्थों को वर्गाकार करने हेतु किया जाता है?
(A) जाली छेनी
(B) क्रॉस कट छेनी
(C) अर्धवृताकार छेनी
(D) हीरा प्वाइंट्स छेनी
उत्तर- D

8. किस प्रकार के कैलीपर का प्रयोग पदार्थ के बाहरी सिरों पर समांतर रेखाएं खींचने में होता है?
(A) आंतरिक कैलीपर
(B) जेनी कैलीपर
(C) बाह्य कैलीपर
(D) स्प्रिंग जोड़ कैलीपर
उत्तर- B

9. इस ड्रिल बिट का क्या नाम है?
Taper shank bit photo

(A) फ्लैट ड्रिल बिट
(B) टेपर शैंक बिट
(C) काउंटर सिंक बिट
(D) स्ट्रेट शैंक साइट
उत्तर- B

10. शीट मेटल में सामान्य उपयोग हेतु किस प्रकार का स्टेक उपयोग किया जाता है?
(A) वर्गाकार स्टेक
(B) हैटेच स्टेक
(C) ब्लो हॉर्न स्टेक
(D) वेबल एज वर्गाकार स्टेक
उत्तर- A

11. आईएसओ मेट्रिक फाइन थ्रेड M 12×1.25 में 1.25 क्या इंगित करता है?
(A) थ्रेड का व्यास
(B) थ्रेड का पिच
(C) थ्रेड की गहराई
(D) थ्रेड की लंबाई
उत्तर- B

12. लकड़ी में नियमित रूप से शाखाओं के उगने के कारण कौन सा दोष उत्पन्न होता है?
(A) गांठ
(B) कपिंग
(C) चटकना
(D) घुमाना
उत्तर- A

13. एक टेनन आरी के कुंद दातों को तेज करने के लिए किस रेती का उपयोग किया जाता है?
(A) वर्गाकार रेती
(B) वृत्ताकार रेती
(C) त्रिभुजाकर रेती
(D) अर्ध वृत्ताकार रेती
उत्तर- C

14. "X" से इंगित रेती के भाग का नाम बताए?
File image

(A) एज
(B) हील
(C) टैग
(D) शोल्डर
उत्तर- B

15. इस औजार का क्या नाम है?
Jenny Calliper Photo

(A) जेनी कैलीपर
(B) आन्तरिक कैलीपर
(C) बाह्य कैलीपर
(D) फर्म जोड़ कैलीपर
उत्तर- A
16. छेनी में X द्वारा प्रदर्शित कोण का नाम क्या है?
Point Angle

(A) रेक कोण
(B) प्वाइंट कोण
(C) क्लियरेंस कोण
(D) झुकाव कोण
उत्तर- B

17. फर्मर छेनी का क्या उपयोग है?
(A) छीलने और जोड़ों की फिनिशिंग में
(B) सामान्य छेनीकरण कार्य
(C) लकड़ी में आयताकार छेद बनाना
(D) लकड़ी में हल्का छेनीकरण तथा तेज किनारों की सफाई
उत्तर- B

18. किस प्रकार का अर्ध लैप जोड़ प्रयोग किया जाता है, जब जॉब का एक भाग सिरों के अंत से कुछ दूरी से मिलता है?
(A) एंड लैप जोड़
(B) क्रॉस लैप जोड़
(C) मध्य लैप जोड़
(D) कोना अर्ध लैप जोड़
उत्तर- C

19. 90° मोड़ और अंदर से निकले हुए किनारे के साथ धातु ट्रे बनाने के लिए किस प्रकार के नॉच का उपयोग किया जाता है?
(A) V नॉच
(B) तिरछा नॉच
(C) वर्गाकार नॉच
(D) सीधा नॉच
उत्तर- A

20. शीट मेटल कार्य में हेम फोल्डिग का क्या उद्देश्य है?
(A) वर्गाकार डिब्बे को बनाने में सहायक
(B) शीट मेटल को सरलता से मोड़ने में सहायक
(C) काटने के बाद खुरदुरे किनारे बनने से रोकता है
(D) शीट को क्षति से बचाना
उत्तर- D

21. लकड़ी में कौन सा दोष इसकी शक्ति को कम करता है?
(A) घुमाना
(B) कपिंग
(C) चटकना
(D) अनियमितता
उत्तर- D

22. इस हथौड़े का क्या नाम है?
Claw hammer image

(A) क्ला हथौड़ा
(B) बाल पिन हथौड़ा
(C) क्रॉस पिन हथौड़ा
(D) स्ट्रेट पिन हथौड़ा
उत्तर- A

23. गलत सीजनिंग के कारण लकड़ी में कौन सा दोष उत्पन्न होता है?
(A) गांठ
(B) घुमाना
(C) चटकना
(D) कपिंग
उत्तर- D

24. जस्ती शीट पाइप जोड़ में X के रूप में चिन्हित थ्रेड के का क्या नाम क्या है?
Pipe joints

(A) जूट
(B) फुल फॉर्म थ्रेड
(C) तिरछी मेल थ्रेड
(D) समानांतर फीमेल थ्रेड
उत्तर- 

25. शीट के सिरों को मोड़ने हेतु किस प्रकार के नॉच का प्रयोग किया जाता है?
(A) V नॉच
(B) तिरछा नॉच
(C) वर्गाकार नॉच
(D) सीधा नॉच
उत्तर- D

26. क्रॉस कट ठंडी छेनी का क्या उद्देश्य है?
(A) कीवेज काटने में
(B) वर्गाकार नालिया काटना
(C) सामग्री को कोनो पर चौकोर करने में
(D) बड़ी चौड़ी सदस्य धातु निकल रहा है
उत्तर- A

27. 90° मोड़ने हेतु किस प्रकार का नॉच प्रयोग होता है?
(A) V नॉच
(B) तिरछा नॉच
(C) वर्गाकार नॉच
(D) सीधा नॉच
उत्तर- A

28. लकड़ी की आंतरिक कटिंग के लिए किस प्रकार की वक्र कटिंग दस्ती आरी प्रयोग की जाती है?
(A) कंपास आरी
(B) की होल आरी
(C) कोपिंग आरी
(D) फ्रेट आरी
उत्तर- B

29. शीट मेटल कार्य के लिए उपयोग होने वाली स्टेक का क्या नाम है?
Blow horn stake image

(A) वर्गाकार स्टेक
(B) हैचेट स्टेक
(C) ब्लो हॉर्न स्टेक
(D) बेवल एज वर्गाकार स्टेक
उत्तर- C

30. इस औजार का क्या नाम है?
Tack hammer image

(A) क्ला हथौड़ा
(B) टैक्स हथौड़ा
(C) क्रॉस पिन हथौड़ा
(D) स्ट्रेट पिन हथौड़ा
उत्तर- B

31. चेन ड्रिलिंग के बाद धातुओ को अलग करने हेतु किस प्रकार की छेनी का प्रयोग किया जाता है?
(A) चपटी छेनी
(B) जालीदार छेनी
(C) क्रॉस कट छेनी
(D) हीरा पॉइंट छेनी
उत्तर- B

32. किस प्रकार की स्टेक का उपयोग टेपिंग शंकु के आकार के लेखों को रिवेटिंग या सीमिंग करने के लिए किया जाता है?
(A) वर्गाकार स्टेक
(B) हैचेट स्टेक
(C) ब्लो हॉर्न स्टेक
(D) बेवल एज वर्गाकार स्टेक
उत्तर- C

33. लकड़ी में गांठ दोष का क्या कारण है?
(A) दोषपूर्ण भंडारण
(B) आसमान सिकुड़ना
(C) शाखाओं की वृद्धि
(D) गलत सीजनिंग
उत्तर- C

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top