कूलॉम का चुम्बकीय बल का नियम | परिभाषा और सूत्र

0
Coulomb's Magnetic Force Law In Hindi
Coulomb's Magnetic Force Law

कूलॉम का चुम्बकीय बल का नियम (Coulomb's Magnetic Force Law In Hindi)— चुम्बकीय बलों के नियम के बारे में सबसे पहले कूलॉम नाम के वैज्ञानिक ने जानकारी दी थी। कूलॉम सबसे पहले भौतिक शास्त्री थे जिन्होंने दो पृथक पोलो के बीच पाए जाने वाले बलों के बारे में 'मात्रात्मक विवरण' दिया था। याद रखे की दो पृथक पोल केवल सैद्धांतिक (theoretical) कल्पना है वास्तव मे पोल सदैव एक जोड़े के रूप में पाए जाते है लेकिन पृथक का मतलब है की एक लम्बा पतला चुम्बक हो तो उनके दोनो पोल दूर–दूर होते है तो वह एक पृथक पोल (Seprate pole) की भांति ही व्यवहार करता है। एक पृथक पोल कभी सम्भव नही है चुम्बक के पोल हमेशा जोड़े के रूप में होते है। कूलॉम ने बताया था की यदि किसी माध्यम में दो चुम्बकीय पोल रखे हुए है तो उन पर लगने वाला बल कैसा–कैसा हो सकता है।
कूलॉम के नियम के अनुसार– किसी माध्यम में रखें दोनों पृथक (Isolated pole) पोल के बीच जो बल होगा वह निम्न 3 कारकों पर निर्भर करेगा।
1. दोनों के पोल स्ट्रैंथ (Pole strength) के सीधे समानुपाती होगा।
माना की दोनो की पोल स्ट्रैंथ M1व M2 है तो पोलो की स्ट्रैंथ जितनी अधिक होगी बल दोनों के बीच उतना ही अधिक मजबूत यदि समान पोल होगे तो उनके बीच प्रतिकर्षण होगा और यदि विपरीत पोल होगे तो उनके बीच आकर्षण होगा।
2. उनके बीच दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होगा अर्थात– 1/r²
3. उस चारो ओर के माध्यम के (जिसमे वे रखे हुए है) निरपेक्ष चुम्बकशीलता (Absolute permeability) के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात 1/μ.

  • "दो बिन्दु आवेशो के बीच लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल उनके गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।"
  • यदि दो बिन्दु आवेश m1 व m2 हो तथा उनके बीच की दूरी r हो तब उनके बीच लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल—
coulomb's ka aakarshan aur pratikarshan ka niyam

दोस्तो कूलॉम के नियम से सम्बन्धित ये लेख आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे में हमे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं और इस ब्लॉग को फॉलो करे और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा दोस्तो में शेयर करे। आईटीआई इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी के नोट्स के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे। अगर हमारे ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमे फेसबुक पेज इलेक्ट्रिक टॉपिक (Electric Topic) पर मैसेज कर सकते है और आईटीआई इलेक्ट्रिशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते है। इस ब्लॉग पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की राजस्थान टेक्निकल हेल्पर, दिल्ली मेट्रो रेल, भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन व अन्य आईटीआई इलेक्ट्रिशियन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नोट्स उपलब्ध कराया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top