अर्थिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं | Some Important Definition Of Related To Earthing In Hindi

0
अर्थिंग से संबंधित परिभाषा— इस आर्टिकल में अर्थिंग से संबंधित कुछ  महत्वपूर्ण परिभाषाएं दी गई है यदि आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो ये आर्टिकल आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और दिए गए स्टैंडर्ड डाटा (standard data) को जरूर नोट करे।
Earthing System Definition
Definition of Earthing System


1. अर्थ कंटीन्यूटी कंडक्टर (Earth Continuity Conductor or ECC)— "अर्थ इलेक्ट्रोड व सोल्डरिंग द्वारा जुड़ी हुई तार को अर्थ कंटीन्यूटी कंडक्टर या ईसीसी (ECC) कहते हैं।"
चालक जो अर्थिंग लीड से अधिष्ठापन (installation) के उपकरणों को जिन्हें अर्थ किया जाता है से जोड़ा जाता है। ईसीसी एक ऐसा चालक है, जिसे अर्थिंग लीड से लेकर उपकरण के बीच जोड़ा जाता है।

2. लीकेज धारा (Leakage Current)— शॉर्ट सर्किट से भिन्न अपेक्षाकृत कम मान की दोषित धारा को लीकेज करंट कहते हैं।
लीकेज करंट mA (मिली एम्पीयर) में होती है।

3. भू धारा (Earth Current or Ground Current)— पृथ्वी की ओर प्रवाहित धारा को भू धारा या अर्थ करंट या गाउंड करंट कहते हैं।

4. अर्थिंग सिरा (Earthing Terminal)— उपकरण के भाग पर प्रदान किया गया वह सिरा जो अर्थ के साथ जोड़ा जाना है अर्थिंग टर्मिनल कहलाता है।

5. भू सम्पर्कन अग्रण (Earthing Lead)— वह सिरा जो अर्थ इलेक्ट्रोड के साथ जोड़ा जाता है अर्थिंग लीड या भू सम्पर्कन अग्रण कहलाता है।

6. क्रियात्मक रोधन (Operational or Functional Insulation)— मौलिक रोधन जो उपकरण तथा कार्मिक को वैद्युतिक झटके से सुरक्षा प्रदान करता है, क्रियात्मक रोधन कहलाता है।

7. पूरक रोधन (Protective or Supplementary Insulation)— यह क्रियात्मक रोधन से स्वतंत्र होता है तथा वैद्युतिक झटके (electrical shock) से रक्षा करता है।

8. स्टेप पोटेंशियल (Step Pottential)— एक मीटर (1 meter) {मनुष्य के दोनो पैरो के बीच की दूरी या पग} की दूरी पर दो बिंदुओं के बीच उपस्थित विभव स्टेप पोटेंशियल (step pottential) कहलाता है।
या
पोटेंशियल डिफरेंस (potential difference या विभवान्तर) का वह अधिकतम मान जो मनुष्यो के दोनो कदमों के बीच एक कदम की दूरी पर पृथ्वी पर अलग–अलग रखे होने पर दोनो पैरो के सम्पर्क बिन्दुओं पर प्राप्त होता है स्टेप पोटेंशियल कहलाता है।

9. टच पोटेंशियल (Touch Potential)— पृथ्वी के एक बिन्दु तथा वस्तु के एक बिन्दु के बीच उपस्थित विभवान्तर टच पोटेंशियल कहलाता है।
टच पोटेंशियल वह अधिकतम विभवान्तर है जो पृथ्वी और वैद्युतिक बिन्दु जिसे मनुष्य के द्वारा स्पर्श किया गया है।

10. डेड (Dead)— डेड का अर्थ होता है लगभग पृथ्वी का विभवान्तर या शून्य अर्थात किसी भी धारावाही चालक से न जुड़ा हो।

अर्थिग से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी— नीचे अर्थिंग से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

अधिकतम स्वीकृत अर्थ प्रतिरोध मान— अधिकतम स्वीकृत अर्थ प्रतिरोध मान निम्नलिखित है–
  • 1. लार्ज पावर स्टेशन (Large Power Station)— 0.5Ω तक
  • 2. मेजर पावर स्टेशन (Major Power Station)— 1.0Ω तक
  • 3. स्मॉल पावर स्टेशन (Small Power Station)— 2.0Ω तक
  • 4. ऑल अदर केस (All Other Case)— 5.0Ω तक & डोमेस्टिक (domestic)

ईसीसी का साइज (Size of ECC)— ईसीसी का साइज 14 SWG या 2.9mm² या कंडक्टर साइज से कम या कंडक्टर साइज का आधा होना चाहिए। इस अन्य तरह से भी लिखा जाता है तो इसे भी आप याद रखे।
ECC का साइज= 14 SWG या 2.9mm²
या
less then conductor size
या
half of the conductor size

मानव शरीर पर धारा का प्रभाव (Effect of Current)—
  • 1mA — कोई हलचल नहीं (no sensation)
  • 5mA— सुरक्षित मान (safe value)
  • 20mA— अपंगता आ सकती है (painful shock)
  • 50mA— मृत्यु हो जायेगी (death)

विभिन्न स्थितियों में मानव शरीर का प्रतिरोध— विभिन्न स्थितियों में मानव शरीर का प्रतिरोध निम्न होता है। जब–
  • ड्राई स्किन हो (Dry Skin)— 100kΩ—600kΩ
  • गीला स्किन हो (Wet Skin)— 1kΩ
  • हाथ से पैर तक का प्रतिरोध— 400kΩ—600kΩ
  • कान से कान तक का प्रतिरोध— 100Ω

याद रखने योग्य बातें— नीचे कुछ प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित विशेष जानकारी दी गई है।
1. एक 100W (वाट) का बल्ब (lamp) 20 वयस्क व्यक्तियो को एक साथ झटका (shock) दे सकता है।
2. दो अर्थ समान्तर में जुड़ते हैं तो उनके बीच की दूरी 8 मीटर होनी चाहिए। या अर्थ इलेक्ट्रोड की लंबाई के दोगुने से कम नहीं होना चाहिए।
3. अर्थ समान्तर में जोड़ने का कारण अर्थ प्रतिरोध कम करना है।

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top