व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण | Personal Protective Equipment | PPE का पूरा नाम क्या होता है?

0
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (Personal Protective Equipment In Hindi)

किसी व्यक्ति द्वारा उपयोग उपकरण, औजार और कपड़े जो पहने या उपयोग किए जाते है वही व्यक्ति को खतरो से रक्षा हेतु आखिरी सहारा होता है। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (Personal Protective Equipment/ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए होता है। इसे व्यक्ति स्वयं की सुरक्षा के लिए पहनता है। पीपीई (PPE) कार्यस्थल के अनुसार अलग–अलग हो सकता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पीपीई का बहुत बड़ा महत्व है। यदि किसी इंजीनियरिंग क्षेत्र में खतरो को नियंत्रित करने का उपाय न हो तो ऐसे स्थान पर व्यक्ति पीपीई का उपयोग कर स्वयं को सुरक्षित कर सकता है। कारखाना अधिनियम 1948 और कर्मचारी कानून 1996 ने प्रभावकारी प्रावधान बनाए है जिससे पीपीई के प्रकार का सही उपयोग हो सके। क्योंकि पीपीई का उपयोग बहुत आवश्यक होता है।
Personal Protective Equipment or PPE
Personal Protective Equipment or PPE

कार्यस्थल पर व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण के प्रयोग करने के तरीके को सुनिश्चित करना: 
  1. कर्मचारी सुरक्षा सम्बन्धी सभी जानकारी नियामक संस्था को दे जिससे मुख्य स्थानों पर निरीक्षण कर सके।
  2. संसाधन में उपलब्ध सभी पाठों का उपयोग कार्यक्षेत्र में करे और उचित सुरक्षा जानकारी हेतु पीपीई का सही उपयोग कैसे करते है इसकी जानकारी जरूर ले।
  3. कार्यस्थल पर खतरे से बचाने में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सदैव सहायक नही होते है इसलिए कार्य करने से पहले कार्य की जानकारी और होने वाले खतरे की जानकारी होना बहुत जरुरी है।

व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण का वर्गीकरण (Categories of PPE): व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण को दो भागों में बाटा गया है।

1. गैर स्वस्थ्य संबंधी (Non-respiratory): इसका उपयोग बॉडी के बाहरी भाग जैसे सिर की सुरक्षा, आंख की सुरक्षा, चेहरे की सुरक्षा, हाथ की सुरक्षा, पैर की सुरक्षा, तथा अन्य बॉडी के दूसरे भागो की सुरक्षा के लिए करते है।
2. स्वस्थ्य संबंधी (Respiratory): इसका उपयोग प्रश्वसन, हवा को दूषित करना की सुरक्षा के लिए स्वस्थ्य संबंधी का प्रयोग किया जाता है।

व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के प्रकार: व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण कार्यस्थल और सुरक्षा की दृष्टि से अलग–अलग हो सकता है।

श्वासयंत्र रेस्पिरेटर: श्वासयंत्र रेस्पिरेटर व्यक्ति को दूषित हवा लेने से बचाता है।

अग्निशामक पीपीई: अग्निशामक पीपीई आग, धुएं और गैसों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है अग्निशामकों द्वारा पहने जाने वाले पीपीई में बंकर गियर, स्व-निहित श्वास उपकरण, एक हेलमेट, सुरक्षा जूते इत्यादि उपकरण शामिल होता है।

मेडिकल पीपीई: किसी महामारी के दौरान चिकित्सा कर्मियों द्वारा पहने जाने वाले मेडिकल पीपीई भी एक प्रकार का पीपीई उपकरण में आता है इसकी मदद से डॉक्टर और नर्स अपने आप को महामारी या किसी अन्य वायरस से मरीज का इलाज के दौरान अपने आप को सुरक्षित कर पाते है।

पीपीई का पूरा नाम (Full form of PPE): पीपीई का पूरा नाम Personal Protective Equipment (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) होता है जिसका हिन्दी में अर्थ "व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण" होता है।

पीपीई क्या है? और पीपीई से क्या लाभ है? (PPE kya hota hai & Advantage of PPE): पीपीई का पूरा नाम व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण होता है जिसे व्यक्ति अपने आप को किसी कार्यस्थल पर या किसी अन्य समस्या से सुरक्षित रखने किए करता है। इस आर्टिकल मे हमने पीपीई क्या होता है और पीपीई का क्या लाभ होता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त किया इसी तरह के आईटीआई इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स के नोट्स और अन्य जानकारी के लिए इस ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।

FAQ:
प्रश्न: PPE का पूरा नाम (Full form of PPE) क्या होता है?
उत्तर: Personal Protective Equipment

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top