फिल्ड एक्साइटेशन के आधार पर सिंक्रोनस मोटर की विशेषता | Field Excitation

0
फिल्ड एक्साइटेशन के आधार पर सिंक्रोनस मोटर की विशेषता— जब सिंक्रोनस मोटर ओवर एक्साइटेशन की स्थिति में होती है तो पावर फैक्टर अग्रगामी (leading) होता है। अतः पावर फैक्टर सुधारने हेतु सिंक्रोनस मोटर को ओवर एक्साइटेड (over excited) करके चलाते हैं। जब ओवर एक्साइटेड होती है नो लोड (no load) पर पावर फैक्टर को सुधारा जाता है। 
Field Excitation
Field Excitation In Synchronous Motor In Hindi

सिंक्रोनस मोटर से हम यांत्रिक ऊर्जा भी ले सकते हैं तथा पावर फैक्टर भी सुधार सकते हैं। परंतु दोनों कार्य एक साथ नहीं कर सकते हैं।

जब सिंक्रोनस मोटर को पावर फैक्टर सुधारने के लिए काम में लेते हैं तब इसे सिंक्रोनस कंडेंसर (synchronous condensor) कहा जाता है तथा इस समय इसकी पावर रेटिंग KVAR में होती है, क्योंकि यह प्रतिघाती शक्ति (reactive power) दे रही होती है।

जिस लाइन का पावर फैक्टर (power factor) सुधारना हो इस लाइन के समान्तर (parallel) में लगाया जाता है।(over excited no load सिंक्रोनस मोटर सिंक्रोनस कंडेंसर होती है)

यदि सिंक्रोनस मोटर अंडर एक्साइटेड और ओवर एक्साइटेड दोनों स्थिति (condition) में है तो यदि लोड बढ़ता है तो दोनो का पावर फैक्टर इकाई की तरफ आता है अर्थात घटता है।

फिल्ड एक्साइटेशन के आधार पर सिंक्रोनस मोटर की विशेषता के बारे में नीचे चार्ट के द्वारा दिखाया गया है।
Field excitation

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बाते— 

1. सिंक्रोनस मोटर के नो लोड (no load) और फूल लोड (full load) गति का अनुपात इकाई होती है, क्योंकि नो लोड से फुल लोड तक गति समान होती है।
2. सिंक्रोनस मोटर में शून्य (0) स्लिप होती है।
3. सिंक्रोनस मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क शून्य (0) होता है।

नीचे दिए गए टॉपिक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें—

फिल्ड एक्साइटेशन (Field excitation in synchronous motor in hindi) के आधार पर सिंक्रोनस मोटर की विशेषता या कार्यप्रणाली— इस आर्टिकल में फिल्ड एक्साइटेशन के आधार पर सिंक्रोनस मोटर की विशेषता के बारे में बताया गया है, आशा करते है ये आर्टिकल आप लोगो को पसन्द आया होगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा।
दोस्तो इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे तथा आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top