मोटर कन्वर्टर सेट क्या होता है? | Motor Converter Set Working Principle

0

मोटर कन्वर्टर सेट (Motor Converter Set or MC Set In Hindi)

इस आर्टिकल में मोटर कन्वर्टर सेट के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है इससे पहले के आर्टिकल में मोटर जनरेटर सेट और रोटरी कन्वर्टर सेट तथा कन्वर्टर के बारे में बताया गया है। यदि आप उपयुक्त टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो इन सभी टॉपिक का लिंक नीचे दिया गया है वहां से आप पढ़ सकते है या आप कन्वर्टर के फोल्डर में जाकर कन्वर्टर से संबंधित सभी टॉपिक पढ़ सकते है।
Motor Converter In Hindi

मोटर कन्वर्टर सेट क्या होता है? (Motor Converter Set Kya Hota Hai)


मोटर कन्वर्टर सेट में 3Φ स्लिप रिंग मोटर (3Φ slip ring motor) तथा डीसी जनरेटर (dc generator) होता है तथा दोनो मशीनें यांत्रिक और वैद्युतिक (mechanical and electrical) रूप से संयोजित होती है।
इस मशीन में मोटर 3Φ की होती है लेकिन रोटर 3Φ का नही होता है इस मोटर का केवल स्टेटर 3Φ का होता है। रोटर 12 फेज के लिए वाउंड (wound) किया जाता है तथा सामान्यतः स्टार संयोजित (star connected) होता है।
वर्तमान में इस कन्वर्टर का कोई उपयोग नहीं है। इस मशीन के डीसी जनरेटर के आर्मेचर में 12 टेपिंग (tapping) होती है।
एसी साइड में पोल P1 तथा डीसी साइड में पोल P2 और आवृत्ति (frequency) f हो तो—
सेट की गति (speed) N= f × 120/P1 + P2
डीसी जनरेटर में करंट की फ्रीक्वेंसी f1= f × P2/ P1 + P2
Motor Converter Set Kya Hai

शाफ्ट द्वारा ट्रांसमिट यांत्रिक शक्ति:—

यांत्रिक शक्ति= इनपुट पावर × P/P1 + P2

प्रश्न:— मोटर कन्वर्टर सेट में कौन सी मोटर होती है? 
(A) हिस्टेरिसिस मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) स्टेपर मोटर
(D) 3Φ स्लिप रिंग मोटर
उत्तर— D

प्रश्न:— किस अनुप्रयोग (application) को केवल डीसी की आवश्यकता है?
(A) विद्युत लेपन
(B) वोल्टेज बढ़ाना
(C) इंडक्शन मोटर प्रचालन
(D) प्रतिकर्षण मोटर प्रचालन
उत्तर— A

प्रश्न:— सिंक्रोनस मोटर का मुख्य अनुप्रयोग कौन सा है?
(A) लिफ्ट में
(B) कागज रोलिंग मिलों में
(C) एसी से डीसी कन्वर्टर में
(D) पावर फैक्टर करेक्शन डिवाइस में
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top