डीसी शंट जनरेटर और डीसी कंपाउंड जनरेटर का समानान्तर क्रम प्रचालन

0

डीसी शंट जनरेटरो का समानान्तर क्रम में प्रचालन

डीसी डिस्ट्रीब्यूशन अधिक भार के लिए एक से अधिक डीसी जनरेटरो को एक ही लाइन पर समानान्तर क्रम में चलाना डीसी जनरेटरो का समानान्तर प्रचालन कहलाता है। इस आर्टिकल में डीसी शंट जनरेटर का समानान्तर प्रचालन चित्र के माध्यम से दिखाया गया है।

डीसी शंट जनरेटरो का समानान्तर क्रम में प्रचालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी
DC Shunt Generator Ka Samanantar Prachalan

1. प्रथम जनरेटर की ध्रुवता तथा द्वितीय जनरेटर जिसे समानांतर में जोड़ना है के धनात्मक सिरे (positive terminal) को बस बार के धनात्मक सिरे से और ऋणात्मक सिरे को बस बार के ऋणात्मक सिरे (negative terminal) से जोड़ा जाना चाहिए।
2. द्वितीय जनरेटर को पूर्ण गति पर चलाना चाहिए।
3. दोनो जनरेटर की वोल्टेज को समान करना चाहिए।
4. दोनो जनरेटरो की वोल्टेज समान रिहोस्टेट से करके द्वितीय जनरेटर का मेन स्विच (main switch) ऑन करना चाहिए।
5. एंपीयर मीटर में धारा समान होनी चाहिए तथा यह ध्यान रखना चाहिए की द्वितीय जरनेटर को बंद करते समय रियोस्टेट से इस प्रकार नियंत्रण हो की एंपीयर मीटर की सुई शून्य पर आ जाए। अब जनरेटर को बस बार से अलग करना चाहिए तथा प्राइम मूवर को बन्द कर देना चाहिए।

डीसी कंपाउंड जनरेटरो का समानान्तर क्रम में प्रचालन


इसमें एक इक्विलाइजर (equilizer) का प्रयोग किया जाता है। प्रथम डीसी कंपाउंड जनरेटर जो पहले से चल रहा है इसके साथ द्वितीय जनरेटर को जोड़ा जाता है। सर्वप्रथम द्वितीय जनरेटर की गति पहले वाले जनरेटर के सामान किया जाता है। तत्पश्चत सीरीज फील्ड वाइंडिंग व इक्विलाइजर के मुख्य स्विच (main switch) को ऑन (ON) किया जाता है। और फिर शंट फील्ड वाइंडिंग को रिहोस्टेट से नियंत्रित किया जाता है जिससे की दोनों वाइंडिंग को सामान वोल्टेज मिले। 
इक्विलाइजिंग बार को इंटरपोल तथा सीरीज फील्ड के मध्य में जोड़ना चाहिए।
DC Compound Generator Ka Samanantar Prachalan

डीसी शंट जनरेटर और डीसी कंपाउंड जनरेटर का समानान्तर क्रम प्रचालन:— इससे संबंधित ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे में हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं तथा इसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top