यूपीपीसीएल टीजी2 मॉक टेस्ट | UPPCL TG2 Mock Test

0
यूपीपीसीएल टीजी2 मॉक टेस्ट (UPPCL TG2 Mock Test)— इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रीशियन के लिए संभावित 50 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
UPPCL TG2 Exam Date 2023
UPPCL TG2 MCQ In Hindi

1. पीजों इलेक्ट्रिक प्रभाव किस घटना के अनुरूप है?
(A) इलेक्ट्रोस्ट्रिक्शन (electrostriction)
(B) मैग्नेटोस्ट्रिक्शन (magnetostriction)
(C) मैग्नेटाइजिंग (magnetising)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

2. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ एक फेरोमैग्नेट पदार्थ है?
(A) टंगस्टन
(B) एल्यूमीनियम
(C) तांबा
(D) निकिल
उत्तर— D

3. दो सामान्तर धारावाहिक चालकों के बीच बल, चालकों के धाराओं के गुणनफल के _____ तथा चालकों के बीच दूरी के ______ होता है?
(A) समानुपाती, वर्ग के समानुपाती
(B) व्युत्क्रमानुपाती, वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(C) समानुपाती, व्युत्क्रमानुपाती
(D) व्युत्क्रमानुपाती, समानुपाती
उत्तर— C

4. चुंबकीय पदार्थों में तापमान के साथ गुणों में परिवर्तन किस नियम पर आधारित है?
(A) क्यूरी वेस का नियम
(B) एम्पीयर का नियम
(C) बायो सावर्ट का नियम
(D) फैराडे का नियम
उत्तर— A

5. 2 मीटर लम्बे चालक में 1.5 एम्पीयर धारा प्रवाहित हो रही है। इस चालक पर लगने वाले लारेंटज बल की गणना कीजिए? यदि फ्लक्स घनत्व 12 यूनिट हो।
(A) 24 न्यूटन
(B) 32 न्यूटन
(C) 36 न्यूटन
(D) 50 न्यूटन
उत्तर— C
याद रखे:— लारेंटज बल का सूत्र F= B.L.I Sinθ होता है।

6. यदि 4.2 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले लोहे की कोर में उत्पन्न फ्लक्स घनत्व 840 मिली वेबर है, तो फ्लक्स घनत्व का मान क्या होगा?
(A) 0.2 टेस्ला
(B) 0.02 टेस्ला
(C) 2.0 टेस्ला
(D) 20 टेस्ला
उत्तर— A
याद रखे:— फ्लूक्स घनत्व B= Φ/A होता है।

7. एक मीटर लम्बी कोर में प्रति सेमी 10 टर्न है। क्वायल को 2 एम्पीयर धारा देने पर उत्पन्न mmf की गणना कीजिए?
(A) 200 एम्पीयर–टर्न (AT)
(B) 20 एम्पीयर–टर्न (AT)
(C) 40 एम्पीयर–टर्न (AT)
(D) 2000 एम्पीयर–टर्न (AT)
उत्तर— D

8. चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने में प्रयुक्त दाएं हाथ नियम के अनुसार अंगूठा किसे संकेत करता है?
(A) धारा प्रवाह की दिशा
(B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(D) चालक के घुमाव की दिशा
उत्तर— A

9. किसी छड़ चुम्बक में एक समान ध्रुवता के पोल ______?
(A) आकर्षित करते हैं
(B) प्रतिकर्षित करते हैं
(C) कोई प्रतिक्रिया नहीं करते
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

10. परमियेंस (permeance) का पारस्परिक (reciprocal) क्या होता है?
(A) रिलक्टेंस (reluctance)
(B) रिलक्टिविटी (reluctivity)
(C) पर्मेबिलिटी (permeability)
(D) ससेप्टबिलिटी (susceptibility)
उत्तर— A

11. 2 सेमी लम्बे एयर गैप (air gap) के आर–पार चुम्बकीय विभवांतर का मान क्या होगा? यदि चुंबकीय क्षेत्र 200 एम्पीयर टर्न/मीटर हो।
(A) 80 एम्पीयर टर्न
(B) 10 एम्पीयर टर्न
(C) 4 एम्पीयर टर्न
(D) 5 एम्पीयर टर्न
उत्तर— C

12. वायु कोर की तुलना में लौह कोर का mmf ______ होता है?
(A) अधिक
(B) कम
(C) समान
(D) कितना भी हो सकता है
उत्तर— A

13. अवशिष्ट चुंबकत्व समाप्त करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) मैग्नेटिक डिस्टार्शन (magnetic distortion)
(B) मैग्नेटिक डिगॉसिंग (magnetic degaussing)
(C) इलेक्ट्रोस्ट्रिक्शन (electrostriction)
(D) कोर्सिव (coercive)
उत्तर— B

14. कोर में शेष रहे चुंबकत्व (अवशिष्ट चुंबकत्व) को समाप्त करने हेतु चुम्बकीय तीव्रता की एक निश्चित मात्रा नष्ट होती है, जिसे कहा जाता है?
(A) कोर्सिविटी (coercivity)
(B) रिटेंटिविटी (retentivity)
(C) ससेप्टबिलिटी (susceptibility)
(D) पर्मेबिलिटी (permeability)
उत्तर— A

15. 200mm लम्बी एक कोर में 50 टर्न है। 5 एम्पीयर धारा देने पर चुम्बकीय तीव्रता का मान क्या होगा?
(A) 1500 AT/M
(B) 1250 AT/M
(C) 1000 AT/M
(D) 1300 AT/M
उत्तर— B

16. ______ नियम कहता है कि एक बंद पथ के आसपास mmf उस पथ द्वारा संलग्न धाराओं के बराबर होता है?
(A) एम्पीयर नियम
(B) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
(D) वेबर का नियम
उत्तर— A

17. फैराइट विद्युत के ______ होते हैं?
(A) सुचालक (good conductor)
(B) कुचालक (bad conductor)
(C) अर्धचालक (semiconductor) 
(D) इनमें से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— B

18. 100 टेस्ला किसके बराबर है?
(A) 100 wb/cm²
(B) 0.1 wb/cm²
(C) 10 wb/cm²
(D) 0.01 wb/cm²
उत्तर— D

19. अनुचुम्बकीय पदार्थों की सापेक्ष चुम्बकशीलता होती है?
(A) 0
(B) 1
(C) 1 से कम
(D) 1 से अधिक
उत्तर— D

20. दो सामान्तर धारावाही सीधे चालकों में समान दिशा में धारा प्रवाह हो रहा है। इनके मध्य बल होगा?
(A) आकर्षण बल
(B) प्रतिकर्षण बल
(C) आकर्षण या प्रतिकर्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

21. चुंबकीय क्षेत्र में रखें किसी चालक का कटाक्ष क्षेत्रफल परिवर्तित कर दे तो क्या होगा?
(A) उसका प्रतिरोध तथा प्रतिष्ठम्भ दोनों एक समान परिवर्तित होतेहै
(B) चालक का प्रतिरोध प्रभावित होता है
(C) चालक का प्रतिष्ठम्भ प्रभावित होता है
(D) प्रतिरोध तथा प्रतिष्ठम्भ एक दूसरे के विपरीत परिवर्तित होते हैं
उत्तर— A

22. निम्नलिखित में से कौन सा गुण चुंबकीय बल रेखाओं में नहीं होता है?
(A) चुंबक के बाहर N से S तथा अंदर S से N चलती है
(B) यह प्रत्यास्थता डोरी की भांति होती है
(C) एक ही दिशा में कार्य करते समय एक दूसरे को आकर्षित करती हैं
(D) सदैव बंद परिपथ बनाती हैं
उत्तर— C

23. एक ओवरहेड लाइन में धारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित हो रही है। दक्षिण की ओर से देखने पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा कैसी होगी?
(A) घड़ी के घूमने की दिशा में (clock wise)
(B) घड़ी के घूमने की विपरीत दिशा में (anticlock wise)
(C) पेज के अंदर की ओर
(D) पेज के बाहर की ओर
उत्तर— B

24. रिंग टाइप मैग्नेट में ______ होता है?
(A) पोल किनारों पर होता है
(B) पोल मध्य में होता है
(C) पोल नहीं होता है
(D) केवल एक पोल होता है
उत्तर— C

25. चुम्बक में चुम्बकीय तीव्रता _____ होती है?
(A) ध्रुवों पर शून्य होती है
(B) ध्रुवों पर सर्वाधिक होती है
(C) मध्य भाग में अधिक होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

26. एक विद्युत चुंबक की ध्रुवता कैसे परिवर्तित कर सकते हैं?
(A) परिवर्तित नहीं की जा सकती है
(B) धारा दिशा से परिवर्तित की जा सकती हैं
(C) केवल डीसी में नहीं की जा सकती है
(D) केवल एसी में नहीं की जा सकती है
उत्तर— B

27. गिल्बर्ट किसका मात्रक है?
(A) विद्युत वाहक बल का
(B) फ्लक्स घनत्व का
(C) प्रतिष्ठम्भ का
(D) चुंबकीय तीव्रता का
उत्तर— A

28. चुंबकीय शिल्डिंग या स्क्रीनिंग में उपयोग की जाने वाली सामग्री सामान्यतः कौन सी है?
(A) कॉपर
(B) ब्रास
(C) सॉफ्ट आयरन
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर— C

29. चुंबकीय परिपथ में पर्मेबिलिटी (permeability) विद्युत परिपथ में किसके समान है?
(A) रेजिस्टिविटी (resistivity)
(B) कंडक्टिविटी (conductivity)
(C) रेजिस्टेंस (resistance)
(D) कंडक्टेंस (conductance)
उत्तर— B

30. निम्नलिखित में से किस नियम के द्वारा धारावाही सीधे चालक का चुंबकीय क्षेत्र ज्ञात नहीं किया जा सकता है?
(A) दाएं हाथ का नियम (right hand grip rule/thumb rule)
(B) कार्क नियम (cork rule)
(C) स्क्रू नियम (screw rule)
(D) दाएं हाथ हथेली का नियम (right hand palm rule)
उत्तर— D

31. क्वायल का ईएमएफ ज्ञात कीजिए जिसमें 100 टर्न है तथा फ्लक्स परिवर्तन की दर 5 है?
(A) 20V
(B) 100V
(C) 500V
(D) –500V
उत्तर— D
याद रखे:— प्रेरित ईएमएफ (E)= –N × dΦ/dt होता है।

32. निर्वात की निरपेक्ष चुम्बकशीलता (absolute permeability) तथा सापेक्ष चुम्बकशीलता (relative permeability) का मान होता है?
(A) 0 और 1
(B) 0 तथा अनन्त
(C) 4 × 10–⁷ H/M और 1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

33. चुंबकीय हिस्टेरेसिस से क्या आशय है?
(A) पदार्थ का चुंबकत्व, चुंबकीय तीव्रता से पिछड़ जाना
(B) पदार्थ का चुंबकत्व, चुम्बकीय तीव्रता से अधिक हो जाना
(C) चुम्बकीय तीव्रता से पदार्थ का चुम्बकित न होना
(D) कम चुम्बकीय तीव्रता से पदार्थ का अधिक चुम्बकित हो जाना
उत्तर— A

34. 500mm लंबाई का चालक 10 एंपियर धारा ले जाता है। यह किसी 0.8 टेस्ला वाले चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व में समकोण पर स्थापित है। इस चालक पर लगने वाला बल क्या होगा?
(A) 4N
(B) 0.4N
(C) 400N
(D) 40N
उत्तर— A
याद रखे:— F= B.L.I Sinθ सूत्र से हल करे।

35. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिचुंबकीय पदार्थ है?
(A) ग्रेफाइट (graphite)
(B) सोडियम (sodium)
(C) प्लैटिनम (platinum)
(D) एल्युमिनियम (aluminium)
उत्तर— A

36. एक मैक्सवेल किसके बराबर होता है?
(A) 10–⁸ वेबर (Wb)
(B) 10⁸ वेबर (Wb)
(C) 10¹⁰ वेबर (Wb)
(D) 10–¹⁰ वेबर (Wb)
उत्तर— A

37. मैग्नेटोस्ट्रिक्शन का व्युत्क्रम (converse) क्या कहलाता है?
(A) क्यूरी प्रभाव
(B) विलारी प्रभाव
(C) विचुम्बकन
(D) चुम्बकन
उत्तर— B

38. निम्नलिखित पदार्थों के मामले में चुम्बकीय प्रवृति नेगेटिव किसकी होती है?
(A) प्रतिचुंबकीय पदार्थ
(B) अनु चुंबकीय पदार्थ
(C) लौह चुंबकीय पदार्थ
(D) फेराइट
उत्तर— A

39. चुंबकीय मिश्रधातु म्यूमेटल में सर्वाधिक मात्रा किसकी होती है?
(A) क्रोमियम की
(B) लोहे की
(C) ताबा की
(D) निकिल की
उत्तर— D

40. निम्नलिखित में से किससे एक स्थायी चुंबक का निर्माण होगा?
(A) एसी तथा नरम लोहा
(B) एसी तथा कठोर स्टील
(C) डीसी तथा नरम लोहा
(D) डीसी तथा कठोर स्टील
उत्तर— D

41. निम्नलिखित में से किसके चारों ओर एक चुम्बकीय क्षेत्र होगा?
(A) लोहा
(B) एल्यूमीनियम
(C) तांबा
(D) गतिमान आवेश
उत्तर— D

42. एक लौह कोर का प्रतिष्ठम्भ 2.3 × 10–³ AT/Wb है। यदि क्वायल द्वारा 2 × 10⁴ Wb का फ्लक्स उत्पन्न किया जाता है। तो एमएमएफ (mmf) का मान क्या होगा?
(A) 46 AT
(B) 4.6 AT
(C) 2.3 AT
(D) 23 AT
उत्तर— A

43. क्यूरी तापमान वह तापमान होता है जिस पर ______?
(A) फेरोमैग्नेट, पैरा मैग्नेट बन जाता है
(B) फेरो मैग्नेट, फेरी मैग्नेट बन जाता है
(C) पैरा मैग्नेट, फेरोमैग्नेट बन जाता है
(D) एंटी फेरो, डायामैग्नेट बन जाता है
उत्तर— A

44. सापेक्ष चुम्बकशीलता का मान इकाई से कम होता है, जब पदार्थ हो _____?
(A) फेरो मैग्नेट
(B) डाया मैग्नेट
(C) नॉन मैग्नेट
(D) फेराइट
उत्तर— B

45. 200 टर्न वाली एक क्वायल से 1200 AT mmf की आवश्यकता है। इस क्वायल का प्रतिरोध 30 ओम है। 1200 mmf प्राप्त करने हेतु इस क्वायल को कितने वोल्ट सप्लाई की आवश्यकता होगी?
(A) 300V
(B) 180V
(C) 160V
(D) 200V
उत्तर— B

46. विद्युत चुंबक के लिए निम्न में से किस मटेरियल में सर्वाधिक परमीबिलिटी होती है?
(A) नरम लोहा
(B) सिलिकॉन स्टील
(C) परम एलॉय
(D) म्यूमेटल
उत्तर— D

47. एक विद्युत चमके क्वायल को पहले 24 वोल्ट डीसी तथा फिर 24 वोल्ट एसी से संयोजित किया गया दोनों समय कॉल द्वारा ली गई धारा क्या होगी?
(A) एक समान
(B) डीसी पर धारा < एसी पर धारा
(C) डीसी पर धारा > एसी पर धारा
(D) डीसी पर शून्य एसी पर निश्चित मान
उत्तर— C

48. आदर्श कोर मटेरियल के हिस्टेरेसिस लूप की आकृति कैसी होती है?
(A) वर्गाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) आयताकार
(D) वृत्ताकार
उत्तर— C

49. निम्न में से कौन सी फ्लक्स घनत्व की इकाई नहीं है?
(A) वेबर प्रति वर्गमीटर
(B) वेबर
(C) टेस्ला
(D) वेबर प्रति वर्ग सेमी
उत्तर— B

50. 2 मीटर लंबी कोर में 1000 टर्न है। क्वायल में 2 मिलीवेबर फ्लक्स परिवर्तन से 0.5 सेकंड में प्रेरित e.m.f. की गणना कीजिए?
(A) 4V
(B) 8V
(C) 2V
(D) 10V
उत्तर— A

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top