Electrical Measuring Instruments MCQ | UPPCL TG2 Exam

0
यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम मॉक टेस्ट (UPPCL TG–2 Exam Mock Test In Hindi):— इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 व अन्य आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित भर्ती परीक्षाओं के लिए इलेक्ट्रिकल मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट (electrical measuring instruments mcq) से संबंधित 50 प्रश्न और उत्तर दिए गए है।
UPPCL TG2 Exam 2023

1. प्रतिरोध का निरपेक्ष मापन किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A) ओम के नियम द्वारा
(B) लारेंटज विधि
(C) ब्रिज विधि द्वारा
(D) ओम मीटर द्वारा
उत्तर— B

2. एक आदर्श अमीटर की आंतरिक चालकता ______ होती है?
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) उच्चतम
(D) न्यूनतम
उत्तर— A

3. एक यंत्र का प्रतिरोध 20 ओम है। इसका पैमाना 100 भागों में विभाजित है तथा एक भाग के लिए विक्षेप 1mA धारा है। इससे मापी जाने वाली वोल्टेज का अधिकतम मान क्या होगा?
(A) 0.2V
(B) 200V
(C) 20V
(D) 2V
उत्तर— D

4. टांग टेस्टर परिपथ में बिना रुकावट के धारा मापन कर सकता है, जब परिपथ में सप्लाई हो ______?
(A) डीसी
(B) एसी
(C) एसी और डीसी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

5. एक वोल्टमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 100 ओम है। यह 15 वोल्ट का मापन कर सकता है। इसके सीरीज में 900 ओम का प्रतिरोध संयोजित किया गया है अब वोल्टमीटर की नई रेंज क्या होगी?
(A) 15V
(B) 1.5V
(C) 150V
(D) 200V
उत्तर— C

6. रेक्टिफायर टाइप यंत्र द्वारा प्रदर्शित मान होता है?
(A) औसत मान
(B) आरएमएस मान
(C) शिखर मान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

7. एक अमीटर का आंतरिक प्रतिरोध 18 ओम है। यह 50mA पर fsd (full-scale deflection) देता है। 0.5A धारा तक इसकी रेंज बढ़ाने हेतु शंट प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 2 ओम
(B) 4 ओम
(C) 8 ओम
(D) 10 ओम
उत्तर— A

8. एक धारा परिणामित्र (CT) की सेकेंडरी को ओपन रखने पर क्या होगा?
(A) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(B) CT ब्लास्ट हो जाएगा
(C) प्राइमरी में केवल चुम्बकन धारा प्रवाह होगा
(D) प्राइमरी में कोई धारा प्रवाह नहीं होगा
उत्तर— B

9. एक मल्टीमीटर से निम्नलिखित में से कौन सा मापन सम्भव नहीं है?
(A) डायोड की अवस्था जांच
(B) कलर कोड प्रतिरोधको का मान
(C) कैपेसिटर का मान
(D) विद्युत धारा का मान
उत्तर— C

10. यदि सप्लाई का प्रकार डीसी हो तो निम्नलिखित में से कौन से मीटर की आवश्यकता नहीं होगी?
(A) फ्रीक्वेंसी मीटर तथा वोल्टमीटर
(B) पावर फैक्टर मीटर तथा फ्रिकवेंसी मीटर
(C) वाटमीटर तथा पावर फैक्टर मीटर
(D) ऊर्जा मीटर तथा अमीटर
उत्तर— B

11. एक पीएमएमसी (PMMC) टाइप वोल्टमीटर तथा एक इंडक्शन टाइप वोल्टमीटर 220 वोल्ट एसी सप्लाई (ac supply) पर संयोजित है। दोनों मीटर की रीडिंग क्रमशः होगी ______?
(A) 0, 0
(B) 220, 220
(C) 0, 220
(D) 220, 0
उत्तर— C

12. निम्नलिखित में से कौन सा मीटर वैद्युतिक राशि के मापी जाने वाली राशि की तात्कालिक मान का मापन करता है?
(A) इंडिकेटिंग इंस्ट्रूमेंट (indicating instrument)
(B) इंटीग्रेटिंग इंस्ट्रूमेंट (integrating instrument)
(C) रिकॉर्डिंग इंस्ट्रूमेंट (recording instrument)
(D) एब्सल्यूट इंस्ट्रूमेंट (absolute instrument)
उत्तर— A

13. एक पीएमएमसी मीटर (PMMC meter) का आंतरिक प्रतिरोध 2 ओम है। तथा 100mA धारा पर यह पूर्ण विक्षेप पैमाना (FSD scale) है। इसे 20 वोल्ट मापने वाले वोल्टमीटर में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) 98 ओम प्रतिरोध सीरीज में लगाकर
(B) 198 ओम प्रतिरोध सीरीज में लगाकर
(C) 98 ओम प्रतिरोध समांतर में लगाकर
(D) 198 ओम प्रतिरोध समांतर में लगाकर
उत्तर— B

14. अधिक धारा पर उपयोग के लिए इंडक्शन वाटमीटर में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(B) पोटेंशियल ट्रांसफार्मर
(C) पावर ट्रांसफार्मर
(D) A और B दोनों
उत्तर— A

15. गैल्वेनोमीटर में प्रयुक्त अवमंदक बल (damping force) का प्रकार होता है?
(A) वायु घर्षण
(B) द्रव घर्षण
(C) एडी करेंट
(D) स्प्रिंग द्वारा
उत्तर— C

16. क्रिंपिंग त्रुटि किस प्रकार के मीटर में पाई जाती है?
(A) निरपेक्ष
(B) सूचक
(C) रिकॉर्डिंग
(D) समाकलन
उत्तर— D

17. हॉट वायर टाइप इंस्ट्रूमेंट (hot wire instrumen) का उपयोग किया जाता है?
(A) केवल एसी पर
(B) केवल डीसी पर
(C) एसी/डीसी दोनों पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

18. माफी यंत्रों में प्रतिशत त्रुटि सामान्यतः होती है?
(A) पूर्ण पैमाना विक्षेप पर
(B) मापित मान पर
(C) औसत मान पर
(D) आरएमएस मान पर
उत्तर— A

19. इंसुलेशन टेस्टर तथा अर्थ टेस्टर द्वारा प्रतिरोध मापन में दी गई सप्लाई होती हैं?
(A) एसी, एसी
(B) डीसी, डीसी
(C) एसी, डीसी
(D) डीसी, एसी
उत्तर— D

20. वोल्ट मीटर की सुग्राहिता 20 किलो ओम प्रति वोल्ट है। 10 वोल्ट मापते समय परिपथ में वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 20 किलो ओम
(B) 40 किलो ओम
(C) 200 किलो ओम
(D) 2000 किलो ओम
उत्तर— C

21. किसी n फेज वाले सर्किट में न्यूनतम कितने वॉटमीटर का उपयोग करके शक्ति मापन किया जा सकता है?
(A) 1
(B) n–1
(C) n+1
(D) 3
उत्तर— B

22. विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव किस पर लागू होता है?
(A) डीसी अमीटर में
(B) डीसी AH मीटर में
(C) डीसी ऊर्जा मीटर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

23. माफी यंत्रों में ज्वैल्स का उपयोग _____ के लिए किया जाता है?
(A) शोर समाप्त करने के लिए
(B) डंपिंग के लिए
(C) कंट्रोल टॉर्क के लिए
(D) बियरिंग के लिए
उत्तर— D

24. सचल उपकरणों (portable instrument) में कंट्रोल बल होता है?
(A) स्प्रिंग कंट्रोल
(B) ग्रेविटी कंट्रोल
(C) एडी कंट्रोल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

25. घरेलू उपभोक्ता के मामले में कौन सा मीटर अनिवार्य रूप से परिपथ में संयोजित होता है?
(A) वोल्टमीटर
(B) अमीटर
(C) वाटमापी
(D) ऊर्जा मापी
उत्तर— D

26. सिंगल फेज पावर फैक्टर मीटर में ______?
(A) 1 CC तथा 1 PC होती है
(B) 2 CC तथा 1 PC होती है
(C) 1 CC तथा 2 PC होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

27. मैगर में नियंत्रक टॉर्क _____ द्वारा प्रदान किया जाता है?
(A) स्प्रिंग द्वारा
(B) ग्रेविटी द्वारा
(C) क्वायल द्वारा
(D) एडी करंट द्वारा
उत्तर— C

28. डायनमोमीटर टाइप यंत्रों में स्थिर क्वायल _____?
(A) धारा क्वायल की भांति उपयोग की जाती है
(B) दाब क्वायल की भांति उपयोग की जाती है
(C) धारा तथा दाब दोनों की भांति उपयोग की जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

29. वाटमीटर किस प्रकार का यंत्र है?
(A) निरपेक्ष
(B) सूचक
(C) रिकॉर्डिंग
(D) समाकलन
उत्तर— B

30. सिंगल फेज एसी परिपथ में निम्नलिखित में से कौन सा मीटर भिन्न संयोजित होता है?
(A) फ्रीक्वेंसी मीटर
(B) ऊर्जा मीटर
(C) पावर फैक्टर मीटर
(D) वॉटमीटर
उत्तर— A

31. मापी यंत्रों की माप सीमा उचित परास तक बढ़ाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(A) CT व PT
(B) शंट तथा मल्टीप्लायर
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

32. निम्नलिखित में से किस मीटर का संयोजन वोल्ट मीटर के समान ही होता है?
(A) फ्रिकवेंसी मीटर
(B) अमीटर
(C) वॉटमीटर
(D) उर्जा मीटर
उत्तर— A

33. एक ऊर्जा मीटर में 10% धनात्मक त्रुटि है। एक महीने में मीटर 50 KWH की रीडिंग देता है, वास्तविक ऊर्जा होगी?
(A) 55KWH
(B) 45KWH
(C) 50KWH
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

34. इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर किस प्रकार के मापी यंत्रों की रेंज बढ़ाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(A) इंडक्शन टाइप
(B) इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप
(C) मूविंग आयरन टाइप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— A

35. 132KV मापने हेतु कौन सा वोल्टमीटर प्रयुक्त किया जा सकता है?
(A) इंडक्शन टाइप
(B) इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप
(C) मूविंग क्वायल टाइप
(D) मूविंग आयरन टाइप
उत्तर— B

36. मैगर सामान्यतः किस प्रकार का यंत्र है?
(A) मूविंग क्वायल टाइप
(B) मूविंग आयरन टाइप
(C) हॉट वायर टाइप
(D) इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप
उत्तर— A

37. सूचक मापी यंत्र में यदि अवमंदक बल निर्धारित मान से अधिक हो तो ______?
(A) प्वाइंटर लगातार दोलन करेगा
(B) प्वाइंटर अंतिम मान तक आने में अधिक समय लेगा
(C) यंत्र कोई विक्षेप नहीं देगा
(D) प्वाइंटर अंतिम मान पर स्थिर होने में समय लेगा
उत्तर— B

38. निम्नलिखित में से मीटर का कौन सा प्रकार केवल एक वोल्टमीटर ही हो सकता है?
(A) इंडक्शन टाइप
(B) हॉट वायर टाइप
(C) रेक्टिफायर टाइप
(D) इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप
उत्तर— D

39. डायनमोमीटर टाइप यंत्रों के बारे में असत्य कथन है?
(A) इसका पैमाना अरेखिक होता है
(B) एसी और डीसी दोनों पर उपयोग किया जा सकता है
(C) हिस्टेरिसिस हानि तथा एडी करंट हानि से मुक्त
(D) इसमें सीसी तथा पीसी क्वायल होती है
उत्तर— A

40. रेक्टिफायर टाइप यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(A) केवल एसी में
(B) केवल डीसी में
(C) एसी/डीसी दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

41. यदि कम सुग्राहिता का वोल्टमीटर उच्च प्रतिरोधी परिपथ में लगा दिया जाता है तो वोल्टमीटर की रीडिंग _____?
(A) वास्तविक मान से कम होगी
(B) वास्तविक मान से अधिक होगी
(C) वास्तविक मान के बराबर होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

42. एक पीएमएमसी वोल्टमीटर विपरीत ध्रुवता से संयोजित हो जाता है, यह मापी ______?
(A) जल जाएगा
(B) कोई विक्षेप नहीं देगा
(C) विक्षेप पर ध्रुवता का कोई प्रभाव नहीं होगा
(D) विपरीत विक्षेप देगा
उत्तर— D

43. सिंगल फेज एसी में निम्नलिखित में से कौन से मीटर उपलब्ध हो तो पावर फैक्टर का मापन किया जा सकता है?
(A) अमीटर, वोल्टमीटर
(B) वोल्टमीटर, वाटमीटर
(C) अमीटर, वोल्टमीटर, वाटमीटर
(D) ऊर्जा मीटर, अमीटर, वोल्टमीटर
उत्तर— C

44. निम्न प्रतिरोध का मापन करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(A) व्हीटस्टोन ब्रिज
(B) केल्विन ब्रिज
(C) मैगर
(D) ओममीटर
उत्तर— B

45. 0–100V का एक वोल्टमीटर है। इसकी एफएसडी (full scale deflection) पर यथार्थता (accuracy) 2% है। 25 वोल्ट नापने पर इसकी त्रुटि (error) क्या होगी?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 8%
(D) 10%
उत्तर— C

46. निम्न में से कौन सा यंत्र धारा के उष्मीय सिद्धांत पर आधारित है?
(A) हॉट वायर टाइप
(B) इंडक्शन टाइप
(C) पीएमएमसी टाइप
(D) मूविंग आयरन टाइप
उत्तर— A

47. निम्न में से किस मीटर में उपयोग से पहले शून्य समायोजन नहीं किया जाता है?
(A) मैगर
(B) वोल्टमीटर
(C) वाटमीटर
(D) फ्रीक्वेंसी मीटर
उत्तर— A

48. निम्नलिखित में से कौन सा मीटर एसी/डीसी दोनों पर उपयोग नहीं किया जा सकता?
(A) पीएमएमसी तथा हॉट वायर
(B) इंडक्शन तथा पीएमएमसी
(C) इंडक्शन तथा एमआई टाइप
(D) पीएमएमसी तथा एमआई टाइप
उत्तर— B

49. एक अमीटर में मीटर क्वायल तथा शंट प्रतिरोध कैसे संयोजित होते हैं?
(A) सीरीज में
(B) समांतर में
(C) सीरीज–पैरेलल में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

50. एक पीएमएमसी वोल्टमीटर का पैमाना केंद्र में शून्य के साथ 20V से –20V है। इसकी मापन सीमा होगी?
(A) 0 से 2V
(B) 0 से 10V
(C) –10 से 10V
(D) 0 से 40V
उत्तर— C

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top