समीपता प्रभाव क्या है? | Power System Proximity Effect

0

समीपता प्रभाव क्या होता है? (Proximity Effect In Power Systems)

इस आर्टिकल में ट्रांसमिशन लाइन में समीपता प्रभाव या प्रॉक्सिमिटी प्रभाव (proximity effect in hindi) क्या होता है इसकी जानकारी दी गई है।

ट्रांसमिशन लाइन में समीपता प्रभाव क्या है? (Proximity Effect In Transmission Line)

प्रॉक्सिमिटी का अर्थ होता है समीप या समीपता जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह प्रभाव समीप को अर्थात पास/नजदीक को प्रभावित करता है।
Proximity Effect In Transmission Line

"समीपता प्रभाव केवल एसी (ac) में होता है एसी (ac) में आसपास के चालकों द्वारा एक दूसरे को प्रभावित करना समीपता प्रभाव कहलाता है।"
जब ऐसी हाई वोल्टेज (ac high voltage) चालक पर दिया जाता है तो चालक में जो धारा वितरण (current distribution) होता है वह असमान हो जाता है। धारा वितरण किसी भाग में अधिक तथा अन्य किसी भाग में कम हो जाता है।
जब दो या दो से अधिक चालक धारा ले जाते है तो उनका इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (electromagnetic field) प्रतिक्रिया करता है अर्थात एक दूसरे को प्रभावित करता है। इस प्रतिक्रिया के कारण जो धारा घनत्व होती है वह चालक के किसी एक भाग में अधिक तथा किसी एक भाग में कम हो जाती है। किस भाग में अधिक तक किस भाग में कम होगा यह चालकों में चलने वाली धारा डायरेक्शन ऑफ करंट (direction of current) पर निर्भर करता है।

1. जब धारा समान दिशा में हो (Current in same direction): जब धारा समान दिशा में होती है तब दोनों चालकों के पास वाले भाग का चुंबकीय क्षेत्र एक दूसरे को निराकृत करता है जिससे धारा शून्य हो जाती है। इस समय पास वाले भाग में धारा शून्य तथा रिमोट हॉफ (remote half) वाले भाग में अधिक (crowded) होती है।
Proximity Prabhav Kya Hai

2. जब धारा की दिशा विपरीत हो (Current in opposite direction): जब धारा की दिशा विपरीत होती हैं तो उस समय दोनों चालकों में समीप वाले भाग में धारा अधिक होती हैं। तथा रिमोट हॉफ (remote half) वाले भाग में धारा शून्य होती हैं।
Proximity effect depend on

3. जब धारा डीसी हो (DC current): डीसी पर कोई समीपता प्रभाव नहीं होता है तथा धारा घनत्व एक समान होता है।

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
कोरोना प्रभाव क्या होता है?

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)
To Top