सीआईटीएस में 90% से अधिक अंक कैसे पाएं? | How To Pass CITS Annual Exam 2023–24

0

सीआईटीएस परीक्षा में 90% से अधिक अंक कैसे पाएं?

इस आर्टिकल में सीआईटीएस (CITS) या सीटीआई (CTI) एनुअल परीक्षा (annual exam) में कैसे 90 प्रतिशत से अधिक अंक ला  सकते हैं इसके बारे में बताया गया है। कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स (tips & trick) है जिसे आप फॉलो करके सीआईटीएस परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है की सीआईटीएस परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए क्या–क्या रणनीति अपनानी चाहिए। ध्यान रखे इस आर्टिकल में हम जो भी सिलेबस के बारे में चर्चा (discus) करेंगे वो इलेक्ट्रीशियन एंड वायरमैन (electrician & wireman) के बारे में बात करेंगे अन्य ट्रेड (trade) के लिए भी समान (same) प्रक्रिया अपनानी है केवल अन्तर इतना होगा की आप को ट्रेड थ्योरी के स्थान पर आप का जो भी ट्रेड है उसे लेकर रणनीति बनानी होगी। यहां सीआईटीएस टॉप करने के कुछ सीक्रेट (secret) दिए गए है।

CITS Exam Kaise Pas Karen

1. सीआईटीएस में क्या–क्या पढ़ना होता है?

सबसे पहले आप को इसकी जानकारी होनी चाहिए की सीआईटीएस में पढ़ना क्या–क्या होता है।
सीआईटीएस में चार विषय ट्रेड थ्योरी (Trade Theory), इंजीनियरिंग ड्राइंग (Engineering Drawing), वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन (Workshop Science and Calculation) और प्रशिक्षण कार्यप्रणाली या (ट्रेनिंग मैथोडोलॉजी) (Training Methodology or TM) जिसे प्रिंसिपल ऑफ टीचिंग (Principle of Teaching or POT) के नाम से भी जाना जाता है। इन्ही 4 विषयों को पढ़ना होता है।
चाहे आप जिस भी ट्रेड से सीआईटीएस करें ट्रेनिंग मैथोडोलॉजी सबके लिए समान (common) होता है। ट्रेनिंग मैथोडोलॉजी सभी ट्रेड के छात्रों को एक ही पढ़ना होता है अन्तर अन्य तीन विषयों में होता है।
जैसे– यदि आप फिटर ट्रेड से सीआईटीएस कर रहे है तो आप को फिटर ट्रेड का इंजीनियरिंग ड्राइंग, ट्रेड थ्योरी और वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन पढ़ना होगा हालांकि वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन सभी ट्रेडों का लगभग–लगभग मिलता जुलता ही रहता है।

2. सबसे पहले सिलेबस की सूची बनाए।

जब आप को इस बात की जानकारी हो गई की सीआईटीएस में पढ़ना क्या–क्या है तो आप सभी विषय का सिलेबस का एक लिस्ट बनाएं। और इस लिस्ट में सभी टॉपिक को दिन के अनुसार या समय के अनुसार बांट ले। फिर सभी विषय के बांटे गए एक–एक चैप्टर (chapter) को पढ़ते जाए और एक चैप्टर जैसे ही खत्म हो निमी असाइनमेंट जोकि भारत स्किल की वेबसाइट पर उपलब्ध है उसके सभी प्रश्नों को एक–एक करके पढ़ते जाए इस तरह अभ्यास जारी रखें ऐसा करने से फाइनल एग्जाम आते–आते आप की बहुत ही अच्छी तैयारी हो जायेगी और आप को कठिनाई का सामना भी नही करना होगा।

3. परीक्षा के 15 दिन पहले अपनाए ये रणनीति

सीआईटीएस फाइनल एग्जाम के समय परीक्षा होने से 15 दिन पहले आप कोशिश करें की निमी असाइनमेंट के सभी प्रश्नों को किसी भी हालत में याद कर ले क्योंकि अभी तक सीआईटीएस की जितनी बार भी परीक्षा हुई है हमेशा 100 प्रतिशत प्रश्न निमी असाइनमेंट से ही आते है।

4. यदि 7–8 महीना तक कुछ नहीं पढ़ा तो आखिरी समय में क्या करें?

यदि किसी कारणवश जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या किसी वजह से समय ना मिल पाने से यदि आप ने पूरे साल भर पढ़ाई नहीं की है तो भी आप इस निंजा टेक्नीक से सीआईटीएस में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आप को निमी असाइनमेंट के तीनों विषय के पीडीएफ का प्रिंटआउट निकलवा लेना है। जिसमे ट्रेनिंग मैथोडोलॉजी के लगभग 300 प्रश्न और उत्तर है। ट्रेड थ्योरी की सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 नाम से दो पीडीएफ फाइल है। ट्रेड थ्योरी के लगभग 1000–1500 से ऊपर प्रश्न–उत्तर तथा वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन में भी 400–500 से ऊपर प्रश्न है। आप को कुल मिलाकर लगभग इतने ही प्रश्नों को सही से याद करना है। इतना करने के बाद आप को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने से कोई नही रोक सकता है। आप को निमी असाइनमेंट की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए भारत स्किल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://bharatskills.gov.in) पर जाना होगा उसके बाद CITS का विकल्प चुन कर अपने ट्रेड का चुनाव करना होगा।

Bharat Skill CITS Free PDF Download
Bharat Skill Question Bank Download

इसके बाद क्वेश्चन बैंक (question bank) के विकल्प पर क्लिक करना होगा आप को यहां निमी असाइनमेंट की पीडीएफ फाइल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिल जायेगी। यदि आप को निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप मुझे ईमेल या मैसेज कर सकते है आप को पीडीएफ फाइल भेज दी जाएगी। CITS के विकल्प को क्लिक करके और अपने ट्रेड का चयन करके अन्य स्टडी मैटेरियल जैसे बुक (book) इत्यादि भी डाउनलोड कर सकते है।

सीआईटीएस का परीक्षा कैसे और कितने अंक का होता है?

सीआईटीएस फाइनल एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है। जिसमे ट्रेड थ्योरी और ट्रेनिंग मैथोडोलॉजी के 50–50 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घण्टे का समय निर्धारित होता है। जिसमे एक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होता है। अर्थात ट्रेड थ्योरी और ट्रेनिंग मैथोडोलॉजी के लिए कुल 100–100 अंक निर्धारित होता है। परीक्षा में कोई ऋणात्मक अंक (negative marking) नही होता है।
वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन के लिए 50 अंक निर्धारित होता है जिसमे 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए 1:30 घंटे का समय निर्धारित होता है।
इंजीनियरिंग ड्राइंग के लिए 50 अंक निर्धारित होता है जिसे 3 घंटे में बनाना होता है। जिसमे इंजीनियरिंग ड्राइंग से संबंधित प्रोजेक्शन, सिंबल (symbol), सर्किट डायग्राम जैसे स्टार्टर, प्लेट अर्थिंग, पाइप अर्थिंग, कम्प्यूटर सिस्टम का ब्लॉक डायग्राम, कम्युनिकेशन सिस्टम का ब्लॉक डायग्राम, हॉफ एडर और फुल एडर इत्यादि जो भी इंजीनियरिंग ड्राइंग में सर्किट डायग्राम है उनके बारे में पूछा जाता है। इंजीनियरिंग ड्राइंग का पेपर जिस संस्थान से आप पढ़ाई कर रहे है वही ऑफलाइन मोड में होता है। इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा में ड्राइंग को सीट में बनाना होता है। अन्य तीनों विषय का एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है। जिसके लिए सेंटर निर्धारित किया जाता है। आप जिस संस्थान से पढ़ाई कर रहे होते है वहां पर इसका परीक्षा नही होती है।
अन्य सेशनल मार्क (sessional marks) का विवरण यहां नीचे मार्कशीट में दिखाया गया है जोकि सीआईटीएस फाइनल एग्जाम का मार्कशीट है।

CITS Final Marksheet Download

निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक पढ़ कर कितने अंक प्राप्त किया जा सकता है?

निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक पढ़ कर 50 में 50 और 100 में 100 अंक प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि सीआईटीएस फाइनल परीक्षा (CITS Final Exam) में प्रश्न इसी पीडीएफ फाइल से पूछे जाते है। यहां तक की विकल्प (option) भी नही बदला जाता है केवल विकल्प ऊपर–नीचे हो सकते है बाकी विकल्प वही रहते है जो निमी असाइनमेंट में है। निमी असाइनमेंट में कई प्रश्नों के उत्तर गलत भी दिए गए है। और फाइनल एग्जाम में उन गलत उत्तर को ही सही माना जाता है इसलिए अगर आप केवल निमी असाइनमेंट के उत्तर याद करके 100 में 100 अंक प्राप्त करना चाहते है तो आप को निमी असाइनमेंट के अनुसार ही उत्तर को याद करना होगा। ये कुछ सामान्य टिप्स एंड ट्रिक्स थे जिसे फॉलो करके आप सीआईटीएस परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

प्रतिदिन 8 घण्टे से अधिक कैसे पढ़ें?

NFPA डायमंड रिंग क्या है?

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top