टेफ्लॉन टेप क्या होता हैं? | टेफ्लॉन टेप का उपयोग | Taflon Tape Uses

0

टेफ्लॉन टेप क्या होता हैं? (Teflon Tape Kya Hota Hai)

इस आर्टिकल में टेफ्लॉन टेप के बारे में बताया गया है कि टेफ्लॉन टेप क्या होता है, टेफ्लॉन टेप कहां और किसके द्वारा प्रयोग किया जाता है और टेफ्लॉन टेप प्रयोग करने का सही तरीका (right way to use teflon tape) क्या होता है?
Teflon Tape In Hindi

अक्सर हम वैद्युतिक कार्य में तारों को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिकल टेप (electrical tap) का प्रयोग करते है। इलेक्ट्रिकल टेप का प्रयोग तारों को जोड़ने के बाद उस जोड़ पर लगाया जाता है या फिर उन स्थानों पर लगाया जाता है जहां तार का इन्सुलेशन हट गया है जिससे किसी व्यक्ति या इलेक्ट्रीशियन को बिजली का झटका ना लगे। लेकिन आज हम लोग एक नए तरह के टेप, टेफलॉन टेप के बारे में जानेंगे की टेफलॉन टेप क्या होता है तथा इसका उपयोग (taflon tape uses in hindi) कहां किया जाता है।

टेफ्लॉन टेप का उपयोग क्या हैं? (Uses of Teflon Tape)


टेफ्लॉन टेप का उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता हैं।
1. टेफ्लॉन टेप का उपयोग गैस पाइप लाइन की फिटिंग में किया जाता है।
2. टेफ्लॉन टेप का उपयोग पानी के नल को लगाने में किया जाता है। टेफ्लॉन टेप का सबसे ज्यादा उपयोग प्लंम्बर के द्वारा पानी के लीकेज को रोकने के लिए किया जाता हैं। जैसे नल या टोटी की फिटिंग, रसोई घर में गीजर, आर.रो वाटर की फिटिंग इत्यादि में।
3. टेफ्लॉन टेप का उपयोग किचन शिंक ज्वाइंट्स (kitchen shink joints), वाटर पाइप (water pipe), पाइप फिटिंग (pipe fitting), एयर कंप्रेशर (air compressor) और एंजल वॉल्व ज्वाइंट (angle valve joint) इत्यादि में किया जाता है।

टेफ्लॉन टेप की कीमत (Cost of Teflon Tape): एक टेफ्लॉन टेप की लम्बाई लगभग 10 मीटर होती है। टेफलॉन टेप भिन्न–भिन्न कार्य के लिए प्रयोग किए जाते हैं ये कई कलर में उपलब्ध होते है। बात करें इसकी कीमत की तो टेफलॉन टेप की कीमत उसके प्रकार के अनुसार निर्धारित होती है। हालांकि टेफ्लॉन टेप बहुत महंगा नहीं आता है। सफेद टेफलॉन टेप लगभग 10 मीटर लम्बा होता है जिसकी कीमत 10 रुपए होती है। पीले कलर के टेफलॉन टेप की कीमत 20 रुपए होती है।

टेफ्लॉन टेप का उपयोग कैसे करते हैं? (How To Use Taflon Tape)
टेफलॉन टेप का उपयोग आवश्यकतानुसार कई स्थानों पर किया जाता है। हालांकि यदि टेफ्लॉन टेप का उपयोग पानी के नल पर की लीकेज रोकने के लिए किया जा रहा है तो बताएं गए तरीके के अनुसार करना चाहिए।
Teflon Tape Ko Kaise Use Karten Hai

चित्र के अनुसार सबसे पहले नल या टोटी को बाए हाथ (left hand) में पकड़ ले फिर दाएं हाथ (right hand) में टेफलॉन टेप को लेकर नल के उस भाग पर जो फीमेल थ्रेड (पानी के सप्लाई जितना भाग जुड़ता है) के अन्दर जाता है उस पर घड़ी की दिशा (clockwise) में 2–3 बार लपेट दे। ध्यान रखे टेफलॉन टेप को बहुत ज्यादा बार भी नही लपेटना चाहिए। टेफलॉन टेप वाटर प्रूफ (water proof) होता है।
Teflon Kaise Use Karte Hai

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top