थ्री फेज इंडक्शन मोटर प्रश्न और उत्तर | 3ɸ Induction Motor MCQ

0

थ्री फेज इंडक्शन मोटर प्रश्न और उत्तर (3ɸ Induction Motor MCQ)


इस आर्टिकल में थ्री फेज इंडक्शन मोटर पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर दिए गए है। ये सभी प्रश्न यूपीपीसीएल टीजी–2 (UPPCL TG–2) व आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि इंडक्शन मोटर पर आधारित सभी इलेक्ट्रीशियन भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।
3ɸ Induction Motor MCQ In Hindi

1. थ्री फेज इंडक्शन मोटर के रोटर के घूमने की दिशा किस पर निर्भर करती है?
(A) आपूर्ति वोल्टेज कला अनुक्रम पर
(B) आपूर्ति आवृत्ति पर
(C) ध्रुवो की संख्या पर
(D) आपूर्ति वोल्टता पर
उत्तर— A

2. प्रेरण मोटर में निम्न में से कौन से हार्मोन्स नेगेटिव सीक्वेंस (negative sequence harmons) हार्मोन्स होते हैं?
(A) 3th, 9th, 12th
(B) 5th, 7th, 11th
(C) 5th, 11th, 17th
(D) 7th, 13th, 15th
उत्तर— C

3. ब्रेकिंग की किस विधि में आपूर्ति वोल्टता (supply voltage) की ध्रुवता बदली जाती है?
(A) गतिज विधि
(B) प्लगिंग विधि
(C) रीजनरेटिव विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

4. डुएल स्टार्टर (DOL starter) का उपयोग सामान्यतः ______ तक किया जाता है?
(A) 30 HP
(B) 20 HP
(C) 15 HP
(D) 5 HP
उत्तर— D

5. 4 पोल, 40 Hz मोटर 3% स्लिप पर चलती है। इसकी रोटर गति कितनी होगी?
(A) 1164 आरपीएम
(B) 1200 आरपीएम
(C) 1300 आरपीएम
(D) 1400 आरपीएम
उत्तर— A

6. एक थ्री फेज प्रेरण मोटर किसके समान होता है?
(A) ट्रांसफॉर्मर, द्वितीयक लघुपथित (short circuit) के साथ
(B) ट्रांसफॉर्मर, द्वितीयक खुले पथ (open circuit) के समान
(C) भार पर डीसी मोटर
(D) भार विहीन डीसी मोटर
उत्तर— A

7. डबल स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर में ______?
(A) स्टेटर पर दो सीरीज वाइंडिंग
(B) स्टेटर पर दो समान्तर वाइंडिंग
(C) रोटर पर दो समान्तर वाइंडिंग
(D) दो रोटर विपरीत दिशा में घूमते हैं
उत्तर— C

8. 6 पोल की प्रेरण मोटर 50Hz फ्रीक्वेंसी पर 1000 आरपीएम पर चल रही है _______ तो?
(A) मोटर का पॉवर फैक्टर निम्न होगा
(B) मोटर की दक्षता उच्च होगी
(C) मोटर कम धारा लेगी
(D) कथन गलत है
उत्तर— D

9. मोटर स्टार्टिंग की किस विधि में स्टार्टिंग धारा उच्चतम होगी?
(A) DOL स्टार्टर
(B) स्टार–डेल्टा स्टार्टर
(C) रोटर रियोस्टेटिक स्टार्टर
(D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर
उत्तर— A

10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन इंडक्शन मोटर के टॉर्क के बारे में असत्य है?
(A) निम्न स्लिप के समानुपाती
(B) उच्च स्लिप के व्युत्क्रमानुपाती
(C) रोटर प्रतिरोध के समानुपाती
(D) आपूर्ति वोल्टता के समानुपाती
उत्तर— D

11. यदि सप्लाई फ्रीक्वेंसी 50Hz तथा रोटर फ्रीक्वेंसी 2Hz हो तब 4 पोल मोटर की रोटर गति क्या होगी?
(A) 1460 आरपीएम
(B) 1440 आरपीएम
(C) 1450 आरपीएम
(D) 1500 आरपीएम
उत्तर— B

12. इंडक्शन मोटर में जब स्लिप शून्य हो तब टॉर्क _____ तथा जब स्लिप इकाई हो तब टॉर्क ______होता है?
(A) शून्य, शून्य
(B) शून्य, अधिकतम
(C) अधिकतम, अधिकतम
(D) अधिकतम, शून्य
उत्तर— A

13. 6 पोल 50 Hz प्रेरण मोटर 970 आरपीएम पर घूर्णन करती है। इसकी रोटर धारा की आवृत्ति क्या होगी?
(A) 2 Hz
(B) 1.5 Hz
(C) 3 Hz
(D) 5 Hz
उत्तर— B

14. निम्न में से कौन सा शब्द इंडक्शन मोटर से संबंधित नहीं है?
(A) कॉगिंग (cogging)
(B) क्रॉलिंग (crawling)
(C) जॉगिंग (jogging)
(D) हंटिंग (hunting)
उत्तर— D

15. स्वचालित स्टार–डेल्टा स्टार्टर में कितने कॉन्टैक्टर (contactors) होते हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
उत्तर— C

16. स्वचालित स्टार–डेल्टा स्टार्टर से प्रचालित मोटर स्टार में संतोषजनक कार्य करती है, परंतु डेल्टा में परिवर्तित नहीं होती है। निम्न में से किसमें दोष हो सकता है?
(A) डेल्टा कॉन्टैक्टर
(B) स्टार कॉन्टैक्टर
(C) टाइमर
(D) मुख्य कॉन्टैक्टर
उत्तर— C

17. स्लिप रिंग तथा केज मोटर में ______ समान है?
(A) स्टेटर
(B) रोटर वाइंडिंग
(C) स्टार्टिंग विधि
(D) फुल लोड स्लिप
उत्तर— A

18. प्रेरण मोटर की गति होती है?
(A) सिंक्रोनस गति
(B) सिंक्रोनस गति × 0.5
(C) सिंक्रोनस गति × (1–S)
(D) स्लिप × सिंक्रोनस गति
उत्तर— C

19. होल्डिंग हेतु प्रयुक्त सहायक संपर्क कहां संयोजित होता है?
(A) मुख्य N.O के सामान्तर में
(B) मुख्य N.O के सीरीज में
(C) स्टार्ट बटन के सामान्तर में
(D) स्टार्ट बटन के सीरीज में
उत्तर— C

20. DOL स्टार्टर से तुलना करने पर स्टार–डेल्टा विधि में_____?
(A) उच्च टॉर्क
(B) निम्न स्टार्टिंग धारा
(C) उच्च स्टार्टिंग धारा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B

21. शून्य भार पर प्रचालित इंडक्शन मोटर का शक्ति कारक (power factor) होता है?
(A) 0.9 लैगिंग
(B) 0.2 लीडिंग
(C) इकाई
(D) 0.2 लैगिंग
उत्तर— D

22. निम्न में से कौन सा रोटर स्लिप रिंग मोटर में प्रयुक्त होता है?
(A) वाउंड रोटर
(B) सिंगल केज
(C) डबल केज
(D) डीप बार केज
उत्तर— A

23. एक थ्री फेज प्रेरण मोटर स्थिर भार पर चल रही है यदि एक फेज उड़ जाता है तो क्या होगा?
(A) मोटर रुक जायेगी
(B) मोटर कम धारा के साथ चलेगी
(C) मोटर अधिक धारा के साथ चलेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

24. इंडक्शन मोटर में रोटर प्रतिरोध 0.12 ओम तथा रोटर प्रतिघात 4 ओम हो तब उच्चतम टॉर्क के लिए स्लिप का मान कितना होना चाहिए?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 3%
(D) 2%
उत्तर— C

25. इंडक्शन मोटर का पावर फैक्टर होता है?
(A) निम्न भार पर उच्च
(B) उच्च भार पर निम्न
(C) उच्च भार पर उच्च
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

26. निम्न में से मोटर स्टार्टिंग की कौन सी विधि स्लिप रिंग मोटर में प्रयुक्त की जाती है?
(A) रोटर रेजिस्टेंस
(B) स्टार–डेल्टा
(C) DOL
(D) ऑटो ट्रांसफार्मर
उत्तर— A

27. प्रेरण मोटर में जब स्लिप नेगेटिव हो तब वह प्रचालित होती है?
(A) जनरेटिंग मोड में
(B) मोटरिंग मोड में
(C) ब्रेकिंग मोड में
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A

28. निम्न में से कौन सी विधि तीन फेज पिंजरा मोटर (three phase squirrel cage induction motor) की गति नियंत्रण की विधि है?
(A) प्लगिंग विधि
(B) स्टार–डेल्टा विधि
(C) पोल परिवर्तन विधि
(D) अपकेंद्री क्लच विधि
उत्तर— C

29. मोटरिंग मोड में प्रचालित अवस्था में मोटर में स्लिप का मान कितना होता है?
(A) S = 1
(B) S > 1
(C) S < 1
(D) 1 > S > 0
उत्तर— D

30. दो इंडक्शन मोटर से सोपानी नियंत्रण (cascade control) में भिन्न-भिन्न कितनी गतियां प्राप्त की जा सकती है?
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 8
उत्तर— C

31. एक इंडक्शन मोटर की इनपुट 30 KW है। स्टेटर में कुल हानियां 5 KW है। मोटर में 4% स्लिप है। रोटर को प्राप्त शक्ति तथा उत्पन्न यांत्रिक शक्ति कितनी होगी?
(A) 25KW, 24KW
(B) 25KW, 40KW
(C) 24KW, 23KW
(D) 25KW, 42KW
उत्तर— A

32. इंडक्शन मोटर की गति नियंत्रण विधि V/f में प्राप्त होता है?
(A) गति दिशा परिवर्तन
(B) नियत टॉर्क प्रचालन
(C) चुम्बकीय हानि कम हो जाती है
(D) हार्मोन्स समाप्त हो जाता है
उत्तर— B

33. DOL स्टार्टर में मोटर को शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) एनवीसी (NVC)
(B) ओएलआर (OLR)
(C) बैक अप फ्यूज
(D) होल्डिंग क्वायल
उत्तर— C

34. गिलहरी पिंजरा प्रेरण मोटर (squirrel cage induction motor) में रोटर खांचों को कुछ तिरछा (skewed) क्यों बनाया जाता है?
(A) कॉगिंग समाप्त करने के लिए
(B) प्रचालन अवस्था में एक समान टॉर्क
(C) चुम्बकीय गुंजन (humming) कम हो जाता है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D

35. एक प्रेरण मोटर अपने निर्धारित गति के Ns/7 वें भाग पर चलती है यह घटना क्या कहलाती है?
(A) कॉगिंग
(B) क्राउलिंग
(C) हंटिंग
(D) मैग्नेटिक लॉकिंग
उत्तर— B

36. जब एक तीन फेज प्रेरण मोटर का स्विच ऑन किया जाता है तो रोटर फ्रीक्वेंसी ______?
(A) 50Hz
(B) शून्य
(C) आपूर्ति आवृत्ति के बराबर
(D) इकाई
उत्तर— C

37. केज मोटर से तुलना करने पर स्लिप रिंग मोटर का ______?
(A) अधिक स्टार्टिंग टॉर्क तथा धारा
(B) निम्न स्टार्टिंग टॉर्क तथा धारा
(C) स्टार्टिंग टॉर्क निम्न, धारा अधिक
(D) स्टार्टिंग टॉर्क अधिक, धारा निम्न
उत्तर— D

38. गति नियंत्रण की कौन सी विधि स्लिप रिंग मोटर में प्रयुक्त नही की जा सकती है?
(A) पोल की संख्या परिर्वतन द्वारा
(B) आवृत्ति परिवर्तन विधि
(C) रोटर में बाह्य प्रतिरोधक संयोजित करके
(D) कैसकेड विधि द्वारा
उत्तर— A

39. DOL स्टार्टर में एनवीसी (NVC) क्या करती है?
(A) आपूर्ति विचलन से सुरक्षा
(B) आपूर्ति की अचानक विफल होने पर सुरक्षा
(C) अति भार से सुरक्षा
(D) अर्थ दोष से सुरक्षा
उत्तर— B

40. प्रेरण मोटर में रोटर ब्लॉक टेस्ट द्वारा ज्ञात किया जा सकता है?
(A) कॉपर लॉस
(B) आयरन लॉस
(C) मैकेनिकल लॉस
(D) स्ट्रे लॉस
उत्तर— A

41. यदि रोटर में कोई कॉपर हानि नहीं है तब _____?
(A) रोटर घूर्णन नही करेगा
(B) रोटर बहुत धीमी गति पर चलेगा
(C) रोटर बहुत तेज गति पर घूमेगा
(D) रोटर सिंक्रोनस गति पर घूमेगा
उत्तर— D

42. पूर्ण भार पर प्रचालित तीन फेज इंडक्शन मोटर में नगण्य है?
(A) रोटर कॉपर लॉस
(B) रोटर आयरन लॉस
(C) स्टार्टर कॉपर लॉस
(D) स्टार्टर आयरन लॉस
उत्तर— B

43. इंडक्शन मोटर की शून्य भार धारा (no load current), पूर्ण भार धारा (full load current) की लगभग _______ होती है?
(A) 30%–40% फुल लोड करंट का
(B) 2%–5% फुल लोड करंट का
(C) 10%–15% फुल लोड करंट का
(D) 100% फुल लोड करंट का
उत्तर— A

44. इंडक्शन मोटर के रोटर की आउटपुट 30 KW है तथा स्लिप 4% है। तो रोटर कॉपर हानि का मान क्या होगा?
(A) 1200 W
(B) 1150 W
(C) 1250 W
(D) 1300 W
उत्तर— C

45. इंडक्शन मोटर की कार्यप्रणाली के समान होती है?
(A) ट्रांसफार्मर
(B) डीसी मोटर
(C) इंडक्शन जनरेटर
(D) सिंक्रोनस जनरेटर
उत्तर— A

46. इंडक्शन मोटर में सिंक्रोनस वाटेज (synchronous wattage) का क्या अर्थ होता है?
(A) संयुक्त स्टेटर तथा रोटर इनपुट
(B) स्टेटर इनपुट
(C) शाफ्ट आउटपुट
(D) रोटर इनपुट
उत्तर— D

47. प्रेरण मोटर का टॉर्क–स्लिप वक्र की आकृति कैसी होती है?
(A) आयताकार परवलय (rectangle hyperbola)
(B) परवलय (hyperbola)
(C) रेखिक (linear)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

48. डबल केज रोटर मोटर का बाह्य केज (outer cage) कैसा होता है?
(A) R उच्च, L उच्च
(B) R कम, L कम
(C) R उच्च, L कम
(D) R कम, L उच्च
उत्तर— C

49. 6 पोल 50Hz प्रेरण मोटर 970 आरपीएम पर घूर्णन करती है। इसकी प्रतिशत स्लिप कितनी होगी?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 3%
(D) 2%
उत्तर— C

50. इंडक्शन मोटर में शून्य भार परीक्षण (no load test) द्वारा ज्ञात किया जाता है?
(A) स्थिर हानियां
(B) कॉपर हानियां
(C) गति रेगुलेशन
(D) दक्षता
उत्तर— A

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top