एसी वाइंडिंग न्यूमेरिकल बहुविकल्पीय प्रश्न–उत्तर | AC Winding Numerical MCQ

0

एसी वाइंडिंग न्यूमेरिकल बहुविकल्पीय प्रश्न–उत्तर (AC Winding Numerical MCQ In Hindi)

इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी 2 एग्जाम के लिए एसी वाइंडिंग पर आधारित 20 बहुविकल्पीय न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (ac winding numerical questions with answers in hindi) दिए गए हैं। सभी प्रश्नों को आप हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
AC Winding Numerical MCQ In Hindi
AC Winding Numerical Questions With Answers In Hindi


1. 24 स्लॉट 4 पोल 3 फेज इंडक्शन मोटर वाइंडिंग में फेज R 1 नम्बर स्लॉट से शुरू होता है। तो फेज B किस स्लॉट से शुरू होगा?
(A) 6 नम्बर स्लॉट से
(B) 5 नम्बर स्लॉट से
(C) 9 नम्बर स्लॉट से
(D) 8 नम्बर स्लॉट से
उत्तर— C

2. 36 स्लॉट 6 पोल सिंगल फेज मोटर में रनिंग वाइंडिंग यदि 1 नम्बर स्लॉट से शुरू होती है। तो स्टार्टिंग वाइंडिंग किस स्लॉट से शुरू होगी?
(A) 3 नम्बर स्लॉट से
(B) 4 नम्बर स्लॉट से
(C) 5 नम्बर स्लॉट से
(D) 6 नम्बर स्लॉट से
उत्तर— B

3. 36 स्लॉट 6 पोल की एक सिंगल फेज मोटर में फेज अन्तर कितना होगा?
(A) 6 स्लॉट
(B) 5 स्लॉट
(C) 4 स्लॉट
(D) 3 स्लॉट
उत्तर— D

4. 24 स्लॉट 4 पोल थ्री फेज मोटर सिंगल लेयर वाइंडिंग में प्रति पोल प्रति फेज क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— A

5. दो फेज तथा तीन फेज मोटर वाइंडिंग में फेज अन्तर क्रमशः ______ रखा जाता है?
(A) 120°, 180°
(B) 90°, 120°
(C) 180°, 360°
(D) 120°, 90°
उत्तर— B

6. 24 स्लॉट 4 पोल मोटर में डिग्री प्रति स्लॉट का मान कितना होगा?
(A) 30°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 120°
उत्तर— A

7. 36 स्लॉट थ्री फेज इंडक्शन मोटर में सिंगल परत वाइंडिंग है। कुल क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 20
उत्तर— C

8. 24 स्लॉट 4 पोल थ्री फेज मोटर रिवाइंडिंग के लिए क्वायल की किस संख्या से वाइंडिंग असंतुलित (unbalanced) होगी?
(A) 12 क्वायल
(B) 24 क्वायल
(C) 18 क्वायल
(D) 36 क्वायल
उत्तर— C

9. 24 स्लॉट 4 पोल मोटर वाइंडिंग में क्वायल थ्रो (coil throw) का मान क्या होगा?
(A) 1–7
(B) 1–6
(C) 1–5
(D) 1–8
उत्तर— A

10. 4 पोल इंडक्शन मोटर में यांत्रिक डिग्री का मान 3° है तो वैद्युतिय डिग्री में यह मान कितना होगा?
(A) 2°
(B) 4°
(C) 6°
(D) 8°
उत्तर— C

11. 36 स्लॉट थ्री फेज इंडक्शन मोटर में दोहरी परत वाइंडिंग (double layer winding) है। तो कुल क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 36
(B) 40
(C) 20
(D) 30
उत्तर— A

12. 36 स्लॉट 4 पोल थ्री फेज मोटर में फेज अन्तर कितना होगा?
(A) 6 स्लॉट
(B) 4 स्लॉट
(C) 3 स्लॉट
(D) 2 स्लॉट
उत्तर— A

13. यदि किसी स्टेटर में 8 पोल है तथा दो संगत पोल के बीच की दूरी 3 स्लॉट है। तो स्टेटर में कुल कितने स्लॉट होगे?
(A) 22
(B) 20
(C) 24
(D) 30
उत्तर— C

14. 36 स्लॉट 4 पोल मोटर में यदि पिच का मान 7 लिया गया है तो बताएं की वाइंडिंग कितने डिग्री वैद्युतिक रूप से शॉर्ट पिच है?
(A) 20°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 120°
उत्तर— A

15. 36 स्लॉट 4 पोल इंडक्शन मोटर में पोल पिच का मान क्या होगा?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर— D

16. 6 पोल इंडक्शन मोटर के स्टेटर में कुल वैद्युतिय अंश (electric degree) का मान कितना होगा?
(A) 1200
(B) 1100
(C) 1000
(D) 1080
उत्तर— D

17. 36 स्लॉट 4 पोल मोटर वाइंडिंग में यदि पिच का मान 7 लिया गया है। तो पिच फैक्टर (pitch factor) का मान कितना होगा?
(A) 0.55
(B) 0.77
(C) 0.22
(D) 0.33
उत्तर— B

18. 24 स्लॉट 4 पोल थ्री फेज इंडक्शन मोटर में सिंगल लेयर वाइंडिंग है। फेस R की क्वायल की स्थिति होगी?
(A) 1–7, 8–14, 15–21, 22–28 (4)
(B) 1–6, 7–12, 13–18, 19–24
(C) 1–5, 6–10, 11–15, 16–20
(D) 1–7, 7–13, 13–19, 19–25
उत्तर— A

19. 50 हर्ट्स फ्रीक्वेंसी पर प्रचालित इंडक्शन मोटर की सिंक्रोनस गति ज्ञात कीजिए यदि मोटर में कुल वैद्युतिय डिग्री 1440 है?
(A) 450 rpm
(B) 650 rpm
(C) 750 rpm
(D) 550 rpm
उत्तर— C

20. 36 स्लॉट 4 पोल मोटर में प्रति पोल यांत्रिक डिग्री (mechanical degree) का मान क्या होगा?
(A) 45°
(B) 90°
(C) 30°
(D) 60°
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top