यूपीपीसीएल ऑनलाइन टेस्ट इन हिन्दी | UPPCL Online Test In Hindi

0

यूपीपीसीएल ऑनलाइन टेस्ट इन हिन्दी (UPPCL Online Test In Hindi)

इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित भर्ती यूपीपीसीएल टीजी2 के लिए 25 इलेक्ट्रीशियन थ्योरी से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए है। सभी प्रश्नों को आप पूरा जरूर पढ़े और अपनी तैयारी को परखे की इन 25 प्रश्नों में से आप को कितने प्रश्नों का उत्तर पहले से पता था। अपना स्कोर कॉमेंट बॉक्स में जरूर कॉमेंट करें।
UPPCL Online Test In Hindi For TG2 Exam
Electrician Theory 25 MCQ In Hindi

1. एक वोल्टेज स्रोत की टर्मिनल वोल्टेज स्रोत ईएमएफ से ________?
(A) सदैव कम होती है
(B) सदैव अधिक होती है
(C) बराबर होती है
(D) अधिक नहीं हो सकती
उत्तर— D

2. नेटवर्क में अनेक शाखाओं द्वारा निर्मित बंद पाथ (closed path) को क्या कहते है?
(A) सर्किट
(B) लूप
(C) ब्रांच
(D) जंक्शन
उत्तर— B

3. गिलबर्ट (gilbert) किसका मात्रक है?
(A) एमएमएफ (mmf)
(B) फ्लक्स 
(C) फ्लक्स घनत्व
(D) मैग्नेटिक फील्ड स्ट्रेंथ
उत्तर— A

4. FET युक्ति (device) होती है?
(A) बाईपोलर, वोल्टेज कंट्रोल्ड (bipolar, voltage control)
(B) यूनिपोलर, करंट कंट्रोल्ड (unipolar, current control)
(C) यूनिपोलर, वोल्टेज कंट्रोल्ड (unipolar, voltage control)
(D) बाईपोलर, करंट कंट्रोल्ड (bipolar, current control)
उत्तर— C

5. निम्न में से कौन सा पॉवर फैक्टर का सूत्र (formula) नहीं है?
(A) रेजिस्टेंस ÷ इंपेडेंस (resistance ÷ impedance)
(B) वास्तविक शक्ति ÷ आभासी शक्ति (true power ÷ apparent power)
(C) केडब्लू ÷ केवीए (KW ÷ KVA)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D

6. 3% स्लिप के साथ 6 पोल की प्रेरण मोटर की रोटर गति कितनी होगी?
(A) 720 आरपीएम
(B) 970 आरपीएम
(C) 800 आरपीएम
(D) 500 आरपीएम
उत्तर— B

7. समय–आधार परिपथों (time base circuit) द्वारा उत्पन्न तरंग का आकार सामान्यतः कैसा होता है?
(A) ट्राइएंगुलर (triangular)
(B) सिनुसोइडल (sinusoidal)
(C) सा टूथ (saw tooth)
(D) इनमें से कोई
उत्तर— C

8. निम्न में से कौन सी वायरिंग अस्थायी तौर (temporarily) पर की जाती है?
(A) क्लिट वायरिंग
(B) कनड्यूट पाइप वायरिंग
(C) केसिंग कैपिंग वायरिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

9. किसी परिपथ में अधिकतम शक्ति स्थानांतरित करते समय स्थानांतरण की दक्षता कितनी होती है?
(A) 50%
(B) 100%
(C) 90%
(D) 80%
उत्तर— A

10. एक पदार्थ की आपेक्षित चुम्बकशीलता (relative magnetization) 0.95 है। यह पदार्थ है?
(A) पैरा मैग्नेटिक (para magnetic)
(B) फेरो मैग्नेटिक (ferro magnetic)
(C) डाई मैग्नेटिक (dia magnetic)
(D) फैराइट (ferrite)
उत्तर— C

11. तीन फेज प्रेरण मोटर (3ɸ induction motor) का रोटर कैसा होता है? बड़ा हुआ यह और भी दोनों
(A) बंधा हुआ (wound type)
(B) लघु पथित (short circuited)
(C) A और B दोनो में से कोई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

12. कॉमन बेस विन्यास (common base configuration) की करंट गेन होती है?
(A) अल्फा (α)
(B) बीटा (β
(C) गामा (γ)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A

13. स्टार नेटवर्क के प्रत्येक एलिमेंट का मान R हैं। इसके समतुल्य डेल्टा नेटवर्क में प्रत्येक एलिमेंट का मान क्या होगा?
(A) R/3
(B) 3R
(C) R
(D) √3R
उत्तर— B

14. यदि फुल वेव रेक्टिफायर की रिप्पल फ्रीक्वेंसी 50Hz है। इसकी इनपुट फ्रीक्वेंसी कितनी होगी?
(A) 60 हर्ट्ज
(B) 75 हर्ट्ज
(C) 50 हर्ट्ज
(D) 25 हर्ट्ज
उत्तर— D

15. BJT का ______ जंक्शन फॉरवर्ड में होता है। जब ट्रांजिस्टर सक्रिय क्षेत्र (active region) में हो?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

16. तांबा तथा जस्ते की मिश्र धातु को क्या कहा जाता? है
(A) गन मेटल (gun metal)
(B) कांसा (bronze)
(C) पीतल (brass)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C

17. मैगर (magger) किस प्रकार का यंत्र होता है?
(A) डायनमो मीटर टाइप
(B) मूविंग आयरन टाइप
(C) इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप
(D) मूविंग क्वायल टाइप
उत्तर— D

18. _______ को छोड़कर सभी वाइंडिंग मुख्य भाग के अतिरिक्त एक वाइंडिंग है?
(A) डमी क्वायल
(B) फील्ड क्वायल
(C) डैपर क्वायल
(D) टेरिटरी क्वायल
उत्तर— B

19. निकिल कैडियम सेल में कौन सा इलेक्ट्रोलाइट होता है?
(A) H2SO4
(B) Mno2
(C) KOH
(D) NH2Cl
उत्तर— C

20. आरसी सामान्तर सर्किट में यदि सप्लाई फ्रीक्वेंसी बढ़ जाती है तो परिपथ की प्रकृति _____ की ओर बढ़ती है?
(A) प्रतिरोधी (resistive)
(B) धारितिय (capacitive)
(C) प्रेरणिक (inductive)
(D) कोई परिवर्तन नहीं
उत्तर— B

21. इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप मीटर (electrostatic type meter) होते हैं?
(A) केवल एमीटर
(B) केवल वोल्टमीटर
(C) केवल वॉटमीटर
(D) वोल्टमीटर और वॉटमीटर
उत्तर— B

22. निम्न में से किसे बिना उत्तेजित सिंक्रोनस मोटर (unexcited synchronous motor) कहा जाता है?
(A) प्रतिष्ठंभ मोटर (reluctance motor)
(B) प्रतिकर्षण मोटर (repulsion motor)
(C) सार्वत्रिक मोटर (universal motor)
(D) शैथिल्य मोटर (hysteresis motor)
उत्तर— A

23. यदि क्रॉस फील्ड डीसी मशीन में इंटरपोल की संख्या 4 है तो डीसी मशीन में मुख्य पोल (main pole) की संख्या कितनी होगी?
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2
उत्तर— D

24. एक क्वायल को AC सप्लाई देने पर धारा 11 तथा DC सप्लाई देने पर धारा 12 है। तो निम्न में से इनके बारे में कौन सा कथन सही है?
(A) 11 > 12
(B) 11 < 12
(C) 11 = 12
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B

25. किस ट्रांजिस्टर की करंट गेन (highest current gain) सर्वाधिक होती है?
(A) CB
(B) CE
(C) CC
(D) BC
उत्तर— C

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top