चालक और अचालक प्रश्न–उत्तर | Conductor And Insulator MCQ

1

चालक और अचालक पर आधारित प्रश्नोत्तर (Conductor And Insulator MCQ In Hindi)

इस आर्टिकल में चालक और अचालक पर आधारित 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (conductor and insulator question with answer in hindi) दिए गए हैं। यदि आप यूपीपीसीएल टीजी–2 या आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इन सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में दिए गए कई प्रश्न ऐसे है जो आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं में बार–बार पूछे जाते हैं।
Conductor And Insulator MCQ In Hindi
Conductor And Insulator Question Answer

1. 1mm व्यास वाले तार का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल कितना होगा?
(A) 1 mm²
(B) 2.8 mm²
(C) 0.78 mm²
(D) 0.18 mm²
उत्तर— C

2. किसी तार का आकार कैसे निर्धारित किया जाता है?
(A) सप्लाई वोल्टेज के अनुसार 
(B) धारा वहन क्षमता के अनुसार
(C) सप्लाई आवृत्ति के अनुसार
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— B

3. निम्न में से किस का तापमान गुणांक ऋणात्मक (negative temperature coefficient) नहीं है?
(A) सिल्वर
(B) माइका
(C) सिलिकॉन
(D) इलेक्ट्रोलाइट
उत्तर— A

4. चांदी का गलनांक (melting point of silver) कितना होता है?
(A) 1086° C
(B) 1063° C
(C) 650° C
(D) 960° C
उत्तर— D

5. कोर्स एक्सेस करंट प्रोटेक्शन (coarse access current protection) में गुणक घटक कितना होता है?
(A) 0.50
(B) 0.81
(C) 1.23
(D) 1.50
उत्तर— B

6. एक अचालक (insulator) में क्या नहीं होना चाहिए?
(A) उच्च चालकता
(B) उच्च रेजिस्टेंस
(C) उच्च डाइलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ
(D) उच्च कार्यकारी तापमान
उत्तर— A

7. नाइक्रोम में निकिल तथा क्रोमियम का अनुपात क्या होता है?
(A) 1 : 1
(B) 1 : 4
(C) 4 : 1
(D) 2 : 4
उत्तर— C

8. एक समान मान की धारा प्रवाह में तुलना करने पर तांबा चालक का आकार एल्युमिनियम चालक के _______ होता है?
(A) कम
(B) अधिक
(C) बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

9. किसी कुचालक की परावैद्युतिक सामर्थ (dielectric strength) की इकाई क्या होती है?
(A) volt/k ohm
(B) k ohm/volt
(C) mm/kv
(D) kv/mm
उत्तर— D

10. निम्न में से किस धातु को जंग रोधी परत (anti corrosion coating) चढ़ाने में उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) निकिल (nickel)
(B) आयरन (iron)
(C) जिंक (zinc)
(D) टीन (tin)
उत्तर— B

11. एक आदर्श अचालक की चालकता कितनी होती है?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) अधिकतम
(D) न्यूनतम
उत्तर— A

12. निम्न में से किसका प्रतिरोध तापमान बढ़ने से घटता है?
(A) लेड (lead)
(B) टीन (tin)
(C) कॉपर (copper)
(D) कॉर्बन (carbon)
उत्तर— D

13. निम्न में से कौन सा एक मिश्रधातु (alloy) नही है?
(A) पीतल (brass)
(B) पारा (mercury)
(C) कांसा (bronze)
(D) नाइक्रोम (nichrome)
उत्तर— B

14. एक समान आकार के तांबे की तुलना में एल्यूमीनियम की चालकता तथा वजन होता है?
(A) 61%, 60%
(B) 50%, 50%
(C) 61%, 50%
(D) 40%, 61%
उत्तर— C

15. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) सिल्वर — कॉन्टैक्टर का कांटैक्ट बिन्दु
(B) कॉपर — वायर, बस बार, अर्थ इलेक्ट्रोड
(C) यूरेका — रिजिस्टर एंड रेगुलेटर
(D) टंगस्टन — हीटिंग एलिमेंट
उत्तर— D

16. यूरेका में निकिल तथा तांबे का कितना भाग होता है?
(A) 40%, 60%
(B) 60%, 40%
(C) 50%, 50%
(D) 37%, 63%
उत्तर— A

17. निम्न में से किस युक्ति को रूक्ष अतिरिक्त धारा रक्षण (coarse access current protection) में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) एचआरसी फ्यूज
(B) सर्किट ब्रेकर
(C) रिवायरेबल फ्यूज
(D) कार्ट्रीज फ्यूज
उत्तर— C

18. निम्नलिखित में से किस सामग्री में प्रतिरोध का लगभग शून्य तापमान गुणांक (zero temperature coefficient) होता है?
(A) यूरेका
(B) मैगनिन
(C) कॉन्स्टेंटन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D

19. निम्न में से कौन सा सीसे (lead) का उपयोग नहीं है?
(A) फ्यूज और सोल्डर वायर एलॉय
(B) रिजिस्टर और रेगुलेटर
(C) लेड एसिड सेल प्लेट
(D) केबल शीथ
उत्तर— B

20. एक पूर्ण चालक (complete conductor) का प्रतिरोध कितना होता है?
(A) शून्य
(B) कम
(C) उच्च
(D) अनन्त
उत्तर— A

21. एक केबल की सामान्य धारा क्षमता 16 एम्पीयर है। इसे क्लोज एक्सेस करंट प्रोटेक्शन (close access current protection) हेतु रक्षित किया जाता है। तब धारा क्षमता क्या होगी?
(A) 13 एम्पीयर
(B) 16 एम्पीयर
(C) 20 एम्पीयर
(D) 32 एम्पीयर
उत्तर— C

22. निम्न में से कौन सा विद्युत का कुचालक (bad conductor) नहीं है?
(A) लेड (lead)
(B) माइका (mica)
(C) पोर्सेलिन (porcelain)
(D) एस्बेस्टस (asbestos)
उत्तर— A

23. धातु का ताप गुणांक (temperature coefficient) होता है?
(A) छोटा
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक
(D) नगण्य
उत्तर— C

24. निम्न में से किसकी प्रतिरोधकता निम्न (low resistivity) है?
(A) कॉपर
(B) चांदी
(C) सोना
(D) लेड
उत्तर— B

25. किसी केबल का रेटिंग फैक्टर (rating factor) किस तापमान पर इकाई होता है?
(A) 25° C
(B) 35° C
(C) 65° C
(D) 40° C
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top