कैपेसिटर से सम्बन्धित प्रश्न–उत्तर | Capacitor Objective Question With Answer

0

कैपेसिटर पर आधारित प्रश्न और उत्तर (Capacitor MCQ In Hindi)

इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के छात्रों के लिए कैपेसिटर पर आधारित 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (capacitor objective question and answer) दिए गए हैं। इनमें से कई ऐसे प्रश्न है जो आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित कई भर्ती परीक्षाओं में पूछे भी गए है।
Capacitor MCQ In Hindi

1. यदि सप्लाई फ्रीक्वेंसी F से 2F हो जाती है, तब कैपेसिटर का रिएक्टेंस (reactance) क्या होगा?
(A) 0.5 Xc
(B) 0.25 Xc
(C) 4 Xc
(D) 2 Xc
उत्तर— A

2. निम्न में से किसमें न्यूनतम पैरावैद्युतिक (minimum dielectric) क्षमता है?
(A) सेरेमिक
(B) टेफलॉन
(C) पेपर
(D) एयर
उत्तर— D

3. एक लघुपथित कैपेसिटर (short circuited capacitor) में वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) शून्य
(B) न्यूनतम
(C) अधिकतम
(D) कैपेसिटी के अनुसार
उत्तर— A

4. 50 V सप्लाई से संयोजित कैपेसिटर प्रथम 1st में कितना आवेशित होता है?
(A) 50 V के बराबर
(B) 41.4 V के बराबर
(C) 31.6 V के बराबर
(D) 63.2 V के बराबर
उत्तर— C

5. कैपेसिटेंस का व्युत्पन्न (inverse of capacitance) क्या होता है?
(A) एलास्टेंस (elastance)
(B) रिलिक्टेंस (reluctance)
(C) ससेप्टेंस (susceptance)
(D) इम्पेडेंस (impedance)
उत्तर— A

6. परिवर्तनीय धारिता वह है जिसकी धारिता______?
(A) समय के साथ परिवर्तित हो
(B) तापमान के साथ परिवर्तित हो
(C) वोल्टेज के साथ परिवर्तित हो
(D) मैनुअली या यांत्रिक रूप से परिवर्तित हो
उत्तर— D

7. 25 V देने पर एक कैपेसिटर 0.5 C का आवेश एकत्र करता है, इसकी कैपेसिटी ज्ञात कीजिए?
(A) 50 F
(B) 0.02 F
(C) 0.25 F
(D) 12.5 F
उत्तर— B

8. समान धारिता के दो कैपेसिटर के सीरीज संयोजन तथा समांतर संयोजन की कुल धारिता का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 4
(B) 4 : 1
(C) 1 : 2
(D) 2 : 1
उत्तर— A

9. यदि किसी केबल की लंबाई दोगुनी हो जाती है, तब इसकी धारिता?
(A) 1/4
(B) आधी
(C) दो गुनी
(D) 4 गुनी
उत्तर— C

10. निम्न में से कौन सी युक्ति विद्युत स्थैतिक क्षेत्र (electrostatic field) के रूप में ऊर्जा एकत्र करता है?
(A) रेजिस्टेंस 
(B) इंडक्टर
(C) कैपेसिटर
(D) कंडक्टर
उत्तर— C

11. कैपेसिटर की कैपेसिटी _______ से प्रभावित नहीं होती है?
(A) फ्रिक्वेंसी
(B) प्लेट का क्षेत्रफल
(C) डाइलेक्ट्रिक पदार्थ
(D) प्लेट के बीच की दूरी
उत्तर— A

12. एक कैपेसिटर में परावैद्युतिक पदार्थ (dielectric material) की जगह सुचालक पदार्थ रख दिया जाए तो क्या होगा?
(A) कैपेसिटर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(B) कैपेसिटर शॉर्ट सर्किट हो जायेगा
(C) कैपेसिटर अनंत चार्ज के जमा कर सकता है
(D) कैपेसिटर अत्यधिक एडी करंट के कारण बहुत अधिक गर्म हो जायेगा
उत्तर— B

13. वेरिएबल कैपेसिटर में उपयोग होने वाला डाई इलेक्ट्रिक मैटेरियल कौन सा है?
(A) एयर
(B) पेपर
(C) टेफलॉन
(D) सेरेमिक
उत्तर— A

14. कैपेसिटर के संयोजन तथा फंक्शन के बारे में कौन सा कथन गलत है? 
(A) फेज स्प्लिटिग के लिए – स्टार्टिंग वाइंडिंग के सीरीज में
(B) पॉवर फैक्टर सुधार के लिए – लोड के पैरलल में
(C) पल्सेटिंग डीसी को फिल्टर करने के लिए – पैरलल में
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— D

15. यदि परिपथ में प्रतिरोध 6 ओम तथा कैपेसिटर 0.5 μf का है। तो समय नियतांक की गणना करें?
(A) 3 ms
(B) 30 m
(C) 300 ms
(D) 3000 ms
उत्तर— D

16. एक कैपेसिटर द्वारा एकत्र ऊर्जा दोगुनी हो गई है। इस पर लागू वोल्टेज में कितनी वृद्धि हुई है?
(A) 41.41%
(B) 86.6%
(C) 28.28%
(D) 66.31%
उत्तर— A

17. एक मोटर परिपथ में आपको 5 μf कैपेसिटर की आवश्यकता है। आपके पास 2.5 μf के कैपेसिटर उपलब्ध है। आवश्यक धारिता प्राप्त करने के लिए व्यवस्था होगी?
(A) सीरीज में 2 कैपेसिटर
(B) समान्तर में 2 कैपेसिटर
(C) सीरीज में 4 कैपेसिटर
(D) समान्तर में 4 कैपेसिटर
उत्तर— B

18. एक कैपेसिटर एसी और डीसी पर व्यवहार करता है?
(A) एसी और डीसी दोनो को पास करता है
(B) एसी और डीसी को ब्लॉक करता है
(C) एसी को पास करता है, डीसी को ब्लॉक करता है
(D) डीसी को पास करता है, एसी को ब्लॉक करता है
उत्तर— C

19. एक कैपेसिटर में दो चालक प्लेटे होती है जिन्हें _______ द्वारा पृथक किया जाता है? 
(A) रिजिस्टर
(B) इंडक्टर
(C) कंडक्टर
(D) इंसुलेटर
उत्तर— D

20. कैपेसिटर की लेटर कोड 432J में J क्या संकेत करता है?
(A) टॉलरेंस
(B) मल्टीप्लायर
(C) वोल्टेज रेटिंग
(D) कैपेसिटर के प्रकार
उत्तर— A

21. 10 pf के तीन कैपेसिटर की रेटिंग 100 वोल्ट, 200 वोल्ट तथा 300 वोल्ट है। यदि इन्हें समांतर में लगा दिया जाए तो वह निम्नलिखित में से किसके लिए उपयुक्त है?
(A) 100 V
(B) 200 V
(C) 300 V
(D) 600 V
उत्तर— A

22. शुद्ध कैपेसिटर में वास्तविक शक्ति (actual power) व्यय कितना होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) न्यूनतम
(D) अधिकतम
उत्तर— A

23. कैपेसिटर की रेटिंग निम्न दो प्रकार से हो सकती है? 
(A) फैरड, KVA
(B) फैरड, KW
(C) फैरड, KVAR
(D) μf, KVA
उत्तर— C

24. निम्न में से कैपेसिटर का प्रकार कौन सा है? 
(A) पेपर
(B) सिरेमिक
(C) इलेक्ट्रोलाइटिक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D

25. परिपथ में वोल्टेज परिवर्तनों का विरोध क्या कहलाता है?
(A) रेजिस्टेंस
(B) कंडक्टेंस
(C) इंडक्टेंस
(D) कैपेसिटेंस
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top