1. यदि बल तथा विस्थापन के बीच का कोण ______ हो तब किया गया कार्य ______ होता है?
(A) 0°, शून्य
(B) 90°, शून्य
(C) 90°, अधिकतम
(D) 0°, न्यूनतम
उत्तर— B
2. टॉम तथा जेरी ने कार को 4 मीटर विस्थापित करने के लिए कार्य किया। 50 न्यूटन तथा 70 न्यूटन का बल लगाया। तो कार्य की गणना कीजिए?
(A) 480 J
(B) 240 J
(C) 120 J
(D) 960 J
उत्तर— A
3. 100 वॉट का विद्युत बल्ब 1 मिनट में कितनी ऊर्जा स्थानांतरित करेगा?
(A) 100 J
(B) 600 J
(C) 3600 J
(D) 6000 J
उत्तर— D
4. CGS पद्धति में कार्य की इकाई क्या होती है?
(A) अर्ग
(B) डाइन
(C) जुल
(D) न्यूटन
उत्तर— A
5. 1 न्यूटन मीटर किसके बराबर होता है?
(A) 1 जूल
(B) 1 वॉट
(C) 1 वॉट–सेकेंड
(D) 1 कूलंब प्रति सेकेंड
उत्तर— A
6. कार्य करने की क्षमता क्या कहलाती हैं?
(A) पावर
(B) ऊर्जा
(C) वोल्टेज
(D) करंट
उत्तर— B
7. निम्न में से कौन सा स्थैतिक ऊर्जा (potential energy) का उदाहरण है?
(A) दबी हुई स्प्रिंग (Compressed spring)
(B) खींचा हुआ रबर बैंड (Elastic rubber band)
(C) ओवरहेड टैंक में पानी (Water in an overhead tank)
(D) उपर्युक्त सभी (All above)
उत्तर— D
8. शक्ति किसके बराबर होती हैं?
(A) कार्य ÷ समय
(B) कार्य × समय
(C) वोल्टेज ÷ समय
(D) वोल्टेज × समय
उत्तर— A
9. एक वस्तु जब ऊंचाई से गिराया जाता है, तो क्या होता है?
कथन 1: यांत्रिक ऊर्जा अपरिवर्तित रहती हैं।
कथन 2: उसकी स्थितिज ऊर्जा, गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।
(A) दोनों कथन सही है
(B) दोनों कथन गलत है
(C) केवल कथन एक सही है
(D) केवल कथन दो सही है
उत्तर— A
10. किसी वस्तु द्वारा किया गया कार्य किस पर निर्भर नहीं करता है?
(A) लगाए गए बल पर
(B) विस्थापन
(C) बल तथा विस्थापन के बीच कोण
(D) वस्तु के प्रारंभिक वेग पर
उत्तर— D
11. मशीन की यांत्रिक दक्षता _______ का अनुपात होता है?
(A) IHP & BHP
(B) BHP & IHP
(C) IHP & FHP
(D) BHP & FHP
उत्तर— B
12. एक बॉडी में उसकी अवस्था के कारण विद्यमान ऊर्जा होती है?
(A) पोटेंशियल ऊर्जा (Potential energy)
(B) गतिज ऊर्जा (Kinetic energy)
(C) यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical energy)
(D) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा (Electrical energy)
उत्तर— A
13. 1 Kg–Meter किसके बराबर होता है?
(A) 9.81 जूल
(B) 0.981 जूल
(C) 98.1 जूल
(D) 981 जूल
उत्तर— A
14. CGS पद्धति में बल की इकाई होती है?
(A) अर्ग
(B) डाइन
(C) जूल
(D) न्यूटन
उत्तर— B
15. ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई (Commercial unit) क्या है?
(A) वॉट
(B) वॉट घंटा
(C) किलो वॉट घंटा
(D) किलो वॉट
उत्तर— C
16. यदि संवेग में 20% में वृद्धि होती है, तो गतिज ऊर्जा में कितनी वृद्धि होगी?
(A) 55%
(B) 66%
(C) 44%
(D) 77%
उत्तर— C
17. एक मशीन द्वारा दी गई आउटपुट शक्ति होती है?
(A) BHP
(B) IHP
(C) FHP
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
18. 1 वॉट= ________?
(A) जूल प्रति सेकेंड
(B) जूल सेकेंड
(C) कुलांब प्रति सेकेंड
(D) जूल प्रति कलाम
उत्तर— A
19. ऊर्जा ________ के बराबर होता है?
(A) पॉवर ÷ samay
(B) पॉवर × समय
(C) वोल्टेज ÷ समय
(D) वोल्टेज × समय
उत्तर— B
20. पोटेंशियल ऊर्जा= द्रव्यमान × _______ × ऊंचाई
(A) वेग
(B) विस्थापन
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) घनत्व
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक: मापन यंत्रों से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर


Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.