ITI Electrician NIMI Assignment | Wire, Joints–Soldering–U.G Cables

0

निमी एसाइनमेंट वायर ज्वाइंट्स एंड सोल्डरिंग (Wire Joints And Soldering)

इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के प्रथम सेमेस्टर के मॉड्यूल 1 वायर जाइंट्स और सोल्डरिंग के प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। जिसमे कुल 51 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
ITI Electrician Nimi Assignment Wire, Joints–Soldering–U.G Cables
Nimi Assignment Wire, Joints–Soldering–U.G Cables

1. 32 एम्पियर रेटेड केबल की धारा वहन क्षमता क्या होगी, यदि इस पुनः तार बाधने योग्य फ्यूज से सुरक्षित किया गया है?
(A) 13
(B) 16
(C) 26
(D) 39
उत्तर– C
Solution— 32×0.81= 25.92 या 26

2. SWG से तार का आकार मापने की परास क्या है?
(A) 0–44 
(B) 0–42
(C) 0–38
(D) 0–36
उत्तर– D

3. इस तार जोड़ का क्या नाम है?
Knotted Tap Joints
(A) एरिएल टैप जोड़
(B) नॉटेड टैप जोड़
(C) डुप्लेक्स क्रॉस टैप जोड़
(D) डबल क्रॉस टैप जोड़
उत्तर– B

4. गैल्वेनीकृत लोहे के लिए किस प्रकार के सोल्डरिंग फ्लक्स का उपयोग किया जाता है?
(A) रोजिन
(B) जस्ता क्लोराइड
(C) साल अमोनिया
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर– D

5. मात्रा उत्पादन और टिनिंग (Tinning) कार्य हेतु कौन सी सोल्डरिंग विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) डिप सोल्डरिंग
(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग
(C) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग
(D) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग
उत्तर– A

6. इस भूमिगत केबल में X से इंगित भाग का नाम बताइए?
Photo of UG Cable
(A) बेडिंग
(B) आर्मरिंग
(C) लेड शीथ
(D) कागज कुचालक
उत्तर– A

7. XLPE का पूर्ण रूप है?
(A) क्रॉस लाइन पॉली एथिलीन (Cross Line Poly Ethylene)
(B) एक्ससेस लाइन फेज अर्थिंग (X'ess Line Phase Earthing)
(C) क्रॉस लिंक्ड पॉली एथिलीन (Cross Linked Poly Ethylene)
(D) एक्सेस लेंथ पेपर एण्ड इबोनाइट (Excess Length Paper and Ebonite)
उत्तर– C

8. भूमिगत केबल में सर्विंग परत का क्या उपयोग है?
(A) केबल को नमी से बचाना
(B) केबल को यांत्रिक क्षति से बचाना
(C) धात्विक कवच को क्षरण से बचाना
(D) आर्मरिंग को वायुमंडलीय स्थिति से बचाना
उत्तर– D

9. लूप टेस्ट में भूमिगत केबल के किस प्रकार के दोष के स्थान को ज्ञात किया जा सकता है?
Short Circuit Fault in UG Cable
(A) भू दोष
(B) लघु परिपथ दोष
(C) खुला परिपथ दोष
(D) कमजोर कुचालक दोष
उत्तर– B

10. उत्पादन संयंत्रों में किस प्रकार की केबल बिछाने की विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) डक्ट में
(B) हवा में रैंक
(C) भवन के साथ
(D) सीधे जमीन में
उत्तर– B

11. तांबे के परमाणु के आबंध चक्र में कितने इलेक्ट्रॉन होते है?
(A) 1
(B) 2
(C) 8
(D) 18
उत्तर– A

12. नियॉन लैंप (Neon lamp) में विद्युत धारा का प्रभाव क्या कहलाता है?
(A) उष्मीय प्रभाव
(B) चुम्बकीय प्रभाव
(C) रासायनिक प्रभाव
(D) गैस आयनीकरण प्रभाव
उत्तर– D

13. कुचालक प्रतिरोध (Insulation resistance) की इकाई है?
(A) ओह्म
(B) किलो ओह्म
(C) मिली ओह्म
(D) मेगा ओह्म
उत्तर– D

14. कौन सा विद्युत उपकरण अधिक अतिरिक्त धारा संरक्षण है?
(A) कार्ट्रिज फ्यूज (Cartridge fuses)
(B) पुनः तार बाधने योग्य फ्यूज (Rewirable fuses)
(C) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature circuit breaker or MCB)
(D) हाई रप्चरिंग क्षमता फ्यूज (High rupturing capacity fuse or HRC)
उत्तर– B

15. शिरोपरी लाइन में चालक की लम्बाई बढ़ाने हेतु किस प्रकार के जोड़ उपयोग किए जाते है?
(A) स्कार्फड जोड़
(B) एरियल टैप जोड़
(C) ब्रिटानिया टी जोड़
(D) वेस्टर्न यूनियन जोड़
उत्तर– D

16. एल्यूमिनियम चालको को सोल्डर करने हेतु किस प्रकार के सोल्डरिंग फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है?
(A) टैलो
(B) केर–अल–लाइट
(C) जस्ता क्लोराइड
(D) साल अमोनिया राेजिन
उत्तर– B

17. पिघले हुए सोल्डर को बार–बार पिघलाने से क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) टिन का भाग कम हो जाता है
(B) सीसे का भाग कम हो जाता है
(C) स्लग को बनने से रोक देता है
(D) जोड़ों पर असमान बहाव
उत्तर– A

18. केबल के PVC कुचालक का क्या होगा, यदि अत्यधिक धारा लम्बे समय तक बहती रहे?
(A) वोल्टेज पात बढ़ेगा
(B) वोल्टेज ड्रॉप घटेगा
(C) कुचालक प्रतिरोध बढ़ेगा
(D) कुचालक प्रतिरोध घटेगा
उत्तर– D

19. केबल बिछाने की कौन सी विधि संकीर्ण क्षेत्रों हेतु उपयुक्त है?
(A) हवा में रैंक
(B) डक्ट पाइप
(C) भवनों के साथ
(D) सीधे जमीन में
उत्तर– B

20. इस भूमिगत केबल में X से इंगित भाग का नाम बताइए?
Lead Sheath
(A) सर्विंग
(B) बेडिंग
(C) आर्मरिंग
(D) लेड शीथ
उत्तर– D

21. भूमिगत केबल के किस प्रकार के दोष को ज्ञात किया जा सकता है?
UG Cable fault
(A) भू दोष
(B) लघु परिपथ दोष
(C) खुला परिपथ दोष
(D) कमजोर कुचालक दोष
उत्तर– B

22. भूमिगत केबल में कौन सा भाग धात्वीय कवच को क्षरण से बचाता है?
(A) सर्विंग
(B) बेडिंग
(C) आर्मरिंग
(D) लेड शीथ
उत्तर– B

23. सोल्डरिंग आयरन को उपयोग न करने के समय स्टैंड में क्यों रखना चाहिए?
(A) यह जलने एवं अग्नि को रोकता है
(B) अतिरिक्त ऊष्मा को नियंत्रित करने हेतु
(C) सोल्डरिंग प्रक्रिया का समय बचाने हेतु
(D) संचालक को विद्युत झटके से बचाने हेतु
उत्तर– A

24. जंक्शन बॉक्स में किस प्रकार के तारो के जोड़ पाए जाते है?
(A) एरिएल टैप जोड़
(B) सीधे टैप जोड़
(C) रैट टेल जोड़
(D) मैरिड जोड़
उत्तर– C

25. इस जोड़ का क्या नाम है?
Married Joints
(A) मैरिड जोड़
(B) स्कार्फड जोड़
(C) वेस्टर्न यूनियन जोड़
(D) ब्रिटानिया टी जोड़
उत्तर– A

26. ब्रिटानिया टी जोड़ का क्या उपयोग है?
(A) लाइन की लंबाई को बढ़ाना
(B) आंतरिक और बाह्य वायरिंग स्थापित करना
(C) चालक पर यांत्रिक तनाव आवश्यक नहीं
(D) सिरोपारी लाइन से सेवा जुड़ाव हेतु जोड़ना
उत्तर– D

27. सर्विसिंग और रिपेयरिंग कार्य के लिए किस प्रकार की सोल्डरिग विधि प्रयोग की जाती है?
(A) डिप सोल्डरिंग
(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग
(C) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग
(D) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग
उत्तर– B
ध्यान रखें— इस प्रश्न का उत्तर B होना चाहिए परन्तु निमी के द्वारा इस प्रश्न का उत्तर C दिया गया है।

28. डिप सोल्डरिंग विधि का उपयोग क्या है?
(A) नर्म सोल्डरिंग
(B) पाइपिंग और केबल सोल्डरिंग कार्य
(C) पीसीबी में छोटे भागो की सोल्डरिंग
(D) संवेदनशील विद्युत भागो की सोल्डरिंग
उत्तर– C

29. बेल्टेड भूमिगत केबल में X से इंगित भागो का नाम बताइए?
Lead sheath in belted cable
(A) पटसन फाइलिंग
(B) आर्मरिंग
(C) लेड शीथ
(D) कागज कुचालक
उत्तर– C

30. कौन सा कुचालक पदार्थ भूमिगत केबल में गर्म यौगिक की तरह डाला जाता है?
(A) पॉली अमीन हार्डनर
(B) कॉस्ट रेसिन यौगिक
(C) बिटुमिनस यौगिक
(D) एपॉक्सी कॉस्ट रेसिन यौगिक
उत्तर– C

31. भूमिगत केबल में बेडिंग का क्या उद्देश्य है?
(A) केबल को यांत्रिक क्षति से बचाना
(B) केबल को नमी एवं गैस से बचाना
(C) आर्मरिंग को वायुमंडलीय स्थितियों से बचाना
(D) धात्विक कवच को क्षरण से बचाना
उत्तर– D

32. भूमिगत केबल के किस प्रकार के दोष को ज्ञात किया जा सकता है?
(A) लूप टेस्ट
(B) बाह्य ग्राउलर टेस्ट
(C) ब्रेक डाउन वोल्टेज
(D) कुचालक प्रतिरोध टेस्ट
उत्तर– A

33. यदि एक हुए चालक (stranded conductor) को 7/1.40 से इंगित किया जाता है, तो 1.40 क्या दर्शाता है?
(A) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(B) एक चालक की त्रिज्या
(C) सभी चालको का व्यास
(D) प्रत्येक चालक का व्यास
उत्तर– D

34. एल्यूमिनियम चालक की चालकता का क्या मान है?
(A) 61 mho/m
(B) 56 mho/m
(C) 35 mho/m
(D) 28 mho/m
उत्तर– C

35. केबल की अधिक अतिरिक्त धारा सुरक्षा (coarse excess current protection) के लिए धारा रेटिंग कारक क्या है?
(A) 1.11
(B) 1.23
(C) 0.81
(D) 0.707
उत्तर– C

36. भूमिगत केबल में उदासीन चालक का आकार फेज चालक की तुलना में?
(A) फेज चालक के समान
(B) फेज चालक से आधा
(C) फेज चालक का एक चौथाई
(D) फेज चालक का एक तिहाई
उत्तर– B

37. इस औजार का क्या नाम है?
Crimping Tool Photo
(A) कटिंग प्लायर
(B) वायर स्ट्रिपर
(C) क्रिंपिंग टूल
(D) साइड कटिंग प्लायर
उत्तर– C

38.माइक्रोमीटर का पाठ्यांक क्या है?
Micrometre image
(A) 5.05 mm
(B) 5.00 mm
(C) 4.55 mm
(D) 4.05 mm
उत्तर– C

39. वाहनों की बॉडी के सुधार हेतु सोल्डरिंग की कौन सी विधि प्रयोग की जाती है?
(A) डिप सोल्डरिंग
(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग
(C) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग
(D) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग
उत्तर– B

40. गूथे हुए चालक का ठोस चालक की तुलना में क्या लाभ है?
(A) कम कीमत
(B) अधिक लचीला
(C) कम वोल्टेज पात
(D) अधिक कुचालक प्रतिरोध
उत्तर– B

41. 16A केबल की धारा क्षमता क्या है, यदि यह अधिक अतिरिक्त धारा सुरक्षा द्वारा संरक्षित है?
(A) 11A
(B) 13A
(C) 15A
(D) 18A
उत्तर– B
हल (Solution)— 16A × 0.81= 12.96 या 13

42. बिजली की मात्रा के लिए इकाई क्या है?
(A) म्हो
(B) कुलाम
(C) वोल्ट/सेकंड
(D) एम्पीयर/सेकंड
उत्तर– B

43. सोल्डरिंग विधि का क्या नाम है?
Soldering Iron Photo
(A) डिप सोल्डरिंग
(B) सोल्डरिंग आयरन
(C) सोल्डरिंग गन
(D) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग
उत्तर– B

44. विद्युत वाहक बल ज्ञात करने हेतु किस सूत्र का उपयोग किया जाता है?
(A) ईएमएफ= विभवान्तर—वोल्टेज पात
(B) ईएमएफ= विभवान्तर+वोल्टेज पात
(C) ईएमएफ= विभवान्तर+वोल्टेज पात/2
(D) ईएमएफ= विभवान्तर+2×वोल्टेज पात
उत्तर– B

45. केबल की पास की अतिरिक्त धारा सुरक्षा (close excess current protection) के लिए धारा रेटिंग कारक क्या है?
(A) 0.81
(B) 0.92
(C) 1.23
(D) 1.5
उत्तर– C
ध्यान रहे— प्रश्न 35 और प्रश्न 45 में अन्तर है इस लिए शॉर्ट में इसका इंग्लिश भी लिखा गया है दोनो प्रश्नों में अन्तर है।

46. ठोस चालक की गूथे हुए चालक की तुलना में क्या हानि है?
(A) कम कठोरता
(B) कम लचीलापन
(C) कम गलनांक
(D) कम यांत्रिक शक्ति
उत्तर– B
ध्यान दे– इस प्रश्न का उत्तर B और D दोनो सही है परन्तु B उत्तर को प्राथमिकता देगे।

47. सोल्डरिंग विधि का क्या नाम है?
Gun Soldering Photo
(A) डिप सोल्डरिंग
(B) ब्लो लैंप के साथ सोल्डरिंग
(C) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग
(D) तापमान नियंत्रित सोल्डरिंग
उत्तर– C

48. सोल्डरिंग में ठंडे सोल्डर दोष का कारण क्या है?
(A) अत्यधिक उष्मन
(B) अपर्याप्त उष्मन
(C) सोल्डर का गलत प्रयोग
(D) उच्च वाट सोल्डरिंग आयरन
उत्तर– B

49. क्या होता है, यदि वोल्टमीटर को अमीटर की तरह जोड़ा जाए?
(A) कम पाठ्यांक
(B) कोई विचलन नही
(C) मीटर जल जायेगा
(D) परे विचलन
उत्तर– A

50. अधिक अतिरिक्त धारा सुरक्षा हेतु क्या उदाहरण है?
(A) एमसीबी (MCB)
(B) एमसीसीबी (MCCB)
(C) एचआरसी फ्यूज (HRC fuse)
(D) पुनः तार बाधने योग्य फ्यूज इकाई (Rewireable type fuse unit)
उत्तर– D

51. विस्तार लाइनों के लिए कौन सा कंडक्टर उपयोग होता है?
(A) इंसुलेटेड कंडक्टर्स
(B) इंसुलेटेड सॉलिड कंडक्टर्स
(C) बेर कंडक्टर्स
(D) दो कोर केबल
उत्तर– C

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top