राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती सिलेबस 2022 | Rajasthan Technical Helper Bharti Syllabus 2022

1

राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती सिलेबस 2022

Rajasthan Technical Helper Pre Exam Date 2022

R
ajasthan Technical Helper 3rd Syllabus— राजस्थान सरकार के द्वारा आईटीआई पास छात्रों के लिए टेक्निकल हेल्पर थर्ड के पद के लिए कुल 1512 पदो पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए (राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022) सिलेबस जारी कर दिया गया है। टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक भरे जायेंगे। इसी बीच इस भर्ती के लिए सिलेबस का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की जिम्मेदारी शाश्वत कम्पनी को दिया गया है। पिछली बार जब ये भर्ती 2018 में आई थी उस समय भी इस भर्ती की प्रक्रिया इसी कम्पनी के द्वारा पूर्ण कराया गया था।

राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती प्री परीक्षा सिलेबस 2022 पीडीएफ फाइल डाउनलोड (Pdf File Download)— राजस्थान टेक्निकल हेल्पर प्री परीक्षा (pre exam) 2022 पास करने वाले अभ्यर्थी टेक्निकल हेल्पर की मेंस एग्जाम (mains exam) के लिए पात्र होंगे इस भर्ती में कुल 10 गुना छात्रों को मेंस परीक्षा के लिए उत्तीर्ण किया जाएगा। प्री परीक्षा केवल स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के लिए है। राजस्थान टेक्निकल हेल्पर प्री परीक्षा का अंक फाइनल मेरिट में नही जोड़ा जाएगा चयन प्रक्रिया मेंस एग्जाम के अंक के अनुसार की जाएगी।
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर प्री परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि 100 अंक के होगे।
राजस्थान टेक्निकल प्री परीक्षा में सामान्य विज्ञान के 5 प्रश्न, सामान्य गणित के 5 प्रश्न और करेंट अफेयर्स, भूगोल & नेचुरल रिसोर्स , एग्रीकल्चर और इकोनॉमिक डेवलपमेंट, इतिहास &  राजस्थान सामान्य ज्ञान से 35 प्रश्न और करेंट अफेयर्स, भूगोल, एग्रीकल्चर और इकोनॉमिक डेवलपमेंट, हिस्ट्री & भारत और विश्व का कल्चर से 5 प्रश्न तथा आईटीआई पाठयक्रम के तकनीकी ज्ञान और कौशल पर आधारित 50 प्रश्न जो कि 50 अंक का होगा पूछा जायेंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित रहेगा सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होगा अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकते है। राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर 02 फरवरी 2022 का जारी किया गया है इसी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
Rajasthan Technical Helper Syllabus
Rajasthan Technical Helper Syllabus 2022

यपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited)— जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कुल 1512 टेक्निकल हेल्पर के पदो पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में नौकरी पाने के लिए ये एक बहुत ही सुनहरा अवसर है।

राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा तिथि (Rajasthan Technical Helper Bharti Exam Date 2022)— राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार  परीक्षा कराने का समय ऑनलाइन फॉर्म की अन्तिम तारीख से 3 सप्ताह बाद कराने का था जोकि मार्च का महीना होता है परन्तु मार्च महीने में परीक्षा नही कराया गया तो पूरी संभावना है की अप्रैल में ये परीक्षा 22–23 अप्रैल से होगी यदि राजस्थान टेक्निकल हेल्पर की परीक्षा 22–23 अप्रैल से प्रारम्भ होगी तो इसका एडमिट कार्ड 14–15 अप्रैल से जारी कर दिया जाएगा क्योंकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा कराने से 1 सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के लिए कम्पनी को निर्देश दिया गया है। अगर ये परीक्षा अप्रैल में नही होती है तो मई में हो सकती है परन्तु मई में परीक्षा होने की बहुत ही कम संभावना है क्योंकि मई में राजस्थान राज्य की कई परीक्षाओ को आयोजित करने के लिए कैलेंडर जारी किए गए है जिसके कारण एग्जाम सेन्टर मिलना मुश्किल हो सकता है जिसके कारण ये परीक्षा जून या जुलाई तक भी जा सकती है इसके बारे में अभी कोई पूर्ण ऑफिशियल जानकारी नहीं है इस कारण आप अपनी तैयारी लगातार जारी रखे क्योंकि परीक्षा का समय कभी भी घोषित हो सकता है।

राजस्थान टेक्निकल हेल्पर प्री परीक्षा तिथि 2022 (Rajasthan Technical Helper Pre Exam 2022 Date)— राजस्थान टेक्निकल हेल्पर प्री परीक्षा 22-23 अप्रैल से होने की पूरी संभावना है। राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती को पूर्ण कराने के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये एक संभावना है आप परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए लगातार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहे क्योंकि परीक्षा इस तिथि पर होगी या नहीं इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। आप लगातार अपडेट रहे और अपनी तैयारी जारी रखे।
Tags

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top