विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव | Chemical Effect Of Electric Curremt | Electro–Chemical Equivalent or ECE

0
विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव— जब किसी अम्लीय एवं अकार्बनिक विलयन में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो वह विलयन अपने अवयवों में विभक्त हो जाता है और यह क्रिया विद्युत का रासायनिक प्रभाव कहलाता है।
सेल और बैटरी धारा के रासायनिक सिद्धांत पर ही आधारित होता है। रासायनिक प्रभाव से जो ईएमएफ (emf) उत्पन्न होता है वह सदैव डीसी प्रकृति का होता है।
Chemical Effect
केमिकल इफैक्ट ऑफ इलैक्ट्रिक करंट

इलैक्ट्रोलाइट (Electrolyte)— ऐसा विलयन जिसमें से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसकी संरचना परिवर्तित हो जाए इलेक्ट्रोलाइट कहलाता है। यह प्रायः अम्लीय एवं अकार्बनिक विलयन होता है।
कार्बनिक विलयन जैसे वनस्पति तेल, एल्कोहल, स्प्रिट आदि अम्लरहित विलयन जैसे– आसुत जल (distilled water) आदि विद्युत अचालक होते है, अर्थात इलेक्ट्रोलाइट नहीं होते है।

ऐसा विलयन जो खुद धनात्मक और ऋणात्मक आयन में विभाजित होकर धारा का प्रवाह करता है इलैक्ट्रोलाइट कहलाता है।
इलैक्ट्रोलाइट एक प्रकार का द्रव/घोल होता है।

वैधुतिक अपघटन (Electrolysis)— "घोल के धनात्मक और ऋणात्मक आयन में विभक्त होने की क्रिया को वैद्युतिक अपघटन कहा जाता है।"
जब किसी इलैक्ट्रोलाइट पदार्थ को जल आदि विलायक पदार्थ में घोला जाता है तो वह आयन (ions) में विभक्त हो जाता है इनमें एक प्रकार के आयन धन (+) और दूसरे प्रकार के आयन ऋण (—) होते है।

इलेक्ट्रोड (Electrode)— इलैक्ट्रोलाइट में से विद्युत धारा प्रवाहित करने के लिए दो धात्विक छड़ो की आवश्यकता होती है। जिन्हें इलेक्ट्रोड करते है। ये निम्न प्रकार के होते हैं धनात्मक इलेक्ट्रोड और ऋणात्मक इलेक्ट्रोड।
इलेक्ट्रोड चालक धातुएं होती है।
एनोड (Anode)— जिस धात्विक छड़/प्लेट से विद्युत धारा विलयन से बाहर निकलती है उसे एनोड कहते है।
एनोड धन आयन होते है।

कैथोड (Cathode)— जिस धात्विक प्लेट के माध्यम से विद्युत धारा विलयन में प्रवेश करती है उसे कैथोड कहते है।
कैथोड ऋण आयन होते है।

विद्युत रासायनिक तुल्यांक (Electro–Chemical Equivalent or ECE)— किसी तत्व का वह द्रव्यमान जो एक कूलाम आवेश (एक एम्पियर–सेकेंड) द्वारा विलयन से संयुक्त होता है, अथवा उससे मुक्त होता है वह उस तत्व का विद्युत रासायनिक तुल्यांक कहलाता है।

एक कुलाम आवेश के द्वारा किसी भी पदार्थ से एकत्रित हुआ द्रव्यमान उसका विद्युत रासायनिक तुल्यांक कहलाता है।" इसका प्रतीक Z तथा मात्रक ग्राम प्रति कुलाम (ग्राम/कुलाम) होता है।
Z= m/Q या m/it ('.' Q=it)

Z= m/it या m= Z×i×t 

नोट— जिस पात्र में वैधुतिक अपघटन की क्रिया सम्पन्न होती है उसे 'वोल्टामीटर' कहते है।

प्रश्न— ECE का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Electric Current Equivalent
(B) Electro Chemistry Equipment
(C) Electro Chemical Equivalent
(D) None Of The Above

उत्तर— C

इसे भी पढ़े महत्वपूर्ण टॉपिक—

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top