प्रकाश से संबंधित महत्वपूर्ण परिभाषा | Important Definition of Light | Light Source

0
प्रकाश से संबंधित महत्वपूर्ण परिभाषा— इस आर्टिकल में प्रकाश से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा जैसे– प्रदीप्ति तीव्रता किसे कहते है, प्रदीप्ति दक्षता, पारेषण गुणांक इत्यादि के बारे में बताया गया है।
Light

प्रदीप्ति फ्लक्स (Illumination Flux)— किसी प्रकाश स्रोत से उत्सर्जित (emissions) कुल प्रकाश की मात्रा प्रदीप्ति फ्लक्स कहलाती है। इसे फाई (Φ) से प्रदर्शित करते है तथा इसका मात्रक ल्यूमेन होता है।
  • मात्रक— ल्यूमेन
  • प्रतीक—  Φ

प्रदीप्ति तीव्रता या ज्योति तीव्रता या दीप्ति तीव्रता (Illumination Intensity)— किसी प्रकाश स्रोत से किसी विशेष दिशा में प्रति इकाई ठोस कोण (solid angle) में उत्सर्जित होने वाला प्रदीप्ति पुंज उस प्रकाश स्रोत की प्रदीप्ति तीव्रता कहलाती है। प्रदीप्ति तीव्रता का मात्रक कैंडिला (candela) या ल्यूमन/स्टेरेडियन होता है, इसका प्रतीक I होता है। तथा 1 कैंडेला, 1 ल्यूमैन/स्टेरेडियन होता है।
  • मात्रक— कैंडिला (candela) या ल्यूमेन/स्टेरेडियन
  • प्रतीक— I
1 कैंडेला= 1 ल्यूमेन/स्टेरेडियन

ठोस कोण (Solid Angle)— किसी खोखले गोले के इकाई क्षेत्रफल वाले वक्र तल से उसके केंद्र पर बना आयतनात्मक कोण ठोस कोण (ω) कहलाता है। अर्थात खोखले गोले के केंद्र पर बने कोण को ठोस कोण कहा जाता है।
Solid Angle
Solid Angle

ठोस कोण को ओमेगा (ω) से दर्शाते है, तथा ठोस कोण की इकाई स्टेरेडियन होता है।
एक ठोस कोण ओमेगा (ω), 4π के बराबर होता है अर्थात
ω= 4π
  • मात्रक— स्टेरेडियन
  • प्रतीक— ω

प्रदीप्ति दक्षता (Luminous Efficiency)— दक्षता सदैव आउटपुट और इनपुट का अनुपात होता है। लैंप आउटपुट के रूप में प्रकाश देता है और इनपुट के रूप में विद्युतीय शक्ति लेता है।
"किसी वैद्युतिक प्रकाश स्रोत से उत्पन्न होने वाले प्रकाश की कुल मात्रा तथा उसे प्रदान की गई वैद्युतिक शक्ति का अनुपात उस स्रोत की प्रदीप्ति दक्षता कहलाती है। प्रदीप्ति दक्षता का मात्रक ल्यूमन प्रति वॉट होता है। प्रदीप्ति दक्षता को प्रायः प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है।
Luminous Efficiency
Luminous Efficiency
  • मात्रक— ल्यूमन प्रति वॉट

प्रदीप्ति (Illuminance)— प्रकाशित तल के क्षेत्रफल पर तल की लंबवत दिशा से पड़ने वाली प्रकाश की मात्रा उस तल की प्रदीप्ति कहलाती है। अर्थात प्रति इकाई क्षेत्रफल के लंबवत प्रकाश कितना गया प्रदीप्ति कहलाती है। प्रदीप्ति का मात्रक ल्युमन प्रति वर्ग मीटर या ल्युमन/मीटर² होता है। तथा इसका प्रतीक E होता है। 1 ल्युमन/मीटर²= 1 लक्स होता है।
Illuminance
Illumination
  • मात्रक— ल्युमन प्रति वर्ग मीटर या ल्युमन/मीटर²
  • प्रतीक— E
1 ल्युमन/मीटर²= 1 लक्स

कैंडिल पॉवर (Candle Power)— प्रदीप्ति की अन्य इकाई कैंडिल पॉवर (C.P) होती है।
1 C.P= 0.982 इंटरनेशनल कैंडल (international candle)
1 C.P= 1/4π ल्यूमन
1 ल्यूमन= 1 C.P × 4π या 1 ल्यूमन= 1 C.P × 12.56
1 C.P= 0.0201 वॉट या 1 वॉट= 49.75 CP या लगभग 50 CP

प्रदीप्ति पुंज या फ्लक्स (Illumination Flux)— किसी प्रकाश स्रोत से उत्सर्जित होने वाली प्रकाश किरणों की कुल मात्रा प्रदीप्ति पुंज कहलाता है। इसका मात्रक ल्यूमन होता है। तथा इसे Φ से प्रदर्शित करते है।
  • मात्रक— ल्यूमन
  • प्रतीक— Φ

उपयोगिका गुणाक (Utilization Factor)— किसी कक्षा की प्रकाश व्यवस्था में उपयोग किए गए प्रकाश तथा उत्पन्न किए गए प्रकाश का अनुपात उपयोगिका गुणाक कहलाता है। अर्थात जितनी लाइट उत्पन्न हुई उसमे से उपयोग कितना किया गया।
Utilization Factor
Utilization Factor

उपयोग किया गया प्रकाश फ्लक्स उत्पन्न प्रकाश से सदैव कम होता है। जितनी लाइट स्रोत उत्सर्जित करता वह लाइट उतनी काम में कभी नहीं आती है, थोड़ी बहुत लाइट इधर उधर हो जाती है इसलिए उपयोगिका गुणाक का मान सदैव इकाई से कम होता है।
  • उपयोगिता गुणांक— (always less then unity) ऑलवेज लेस देन यूनिटी

अवपात गुणांक (Depriciation Factor)— बल्ब, ट्यूबलाइट आदि प्रकाश स्रोत के गंदे हो जाने तथा छतों, दीवारों पर धूल चढ़ जाने के कारण किसी प्रकाश स्रोत द्वारा उत्पन्न प्रदीप्ति तथा उपलब्ध प्रदीप्ति की मात्रा में अन्तर पैदा हो जाता है अवपात गुणांक का अर्थ होता है हानि कितना हुआ, हानि का कारण क्या था या हानि कैसे हुआ जैसे– किसी स्थान पर लैंप लगा हुआ है तो कुछ समय बाद धीरे–धीरे लैंप पर धूल जमती जाती है और जैसे–जैसे उस पर धूल जमती जाती है लैंप द्वारा दिया जाने वाले प्रकाश स्वतः ही कम होता जाता है। यह प्रारंभिक प्रकाश और धूल जमने के बाद प्रकाश की तुलना करता है।
लैंप साफ होता है तब प्रकाश सदैव ज्यादा मिलता है, वास्तविक स्थिति वाला सदैव कम होता है इसलिए अवपात गुणांक का मान सदैव इकाई से अधिक होता है।
Depriciation Factor
Depriciation Factor

अवपात गुणांक का मान— always more then unity (ऑलवेज मोर देन यूनिटी)

परावर्तन गुणांक (Reflection Factor)— किसी तल द्वारा परावर्तित प्रकाश एवम उस पर आपतित प्रकाश के अनुपात को परावर्तन गुणांक कहते है।
Reflection Factor
अवशोषण गुणांक (Absorption Factor)— जब प्रकाश किरणें किसी माध्यम में से होकर गुजरती है अथवा किसी तल से परावर्तित होती है तो प्रकाश की कुछ मात्रा माध्यम/तल द्वारा अवशोषित कर ली जाती है यह प्रक्रिया प्रकाश का अवशोषण गुणांक कहलाती है। अवशोषण गुणांक का मान सदैव इकाई से कम होता है।
Absorption Factor
Absorption Factor
  • अवशोषण गुणांक— always less then unity (ऑलवेज लेस देन यूनिटी)

पारेषण गुणांक (Transmission Factor)— किसी पारदर्शी माध्यम से पारेषित प्रकाश एवम उस पर आपतित प्रकाश के अनुपात को पारेषण गुणांक कहते है। अर्थात प्रकाश जितनी दूर तक गया और वह प्रभावित (कोहरा, धुआं से) कितना हुआ क्योंकि कोहरे में प्रकाश ज्यादा दूर तक ट्रांसमिट नही हो पाता है।
Transmission Factor
Transmission Factor

इसे भी पढ़े महत्वपूर्ण टॉपिक—

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top