डीआरडीओ द्वारा विकसित दवा को डीसीजीआई (DCGI) की मंजूरी | Pru–DecorpTM और PruDecorp–MG

0
डीआरडीओ द्वारा विकसित दवा को डीसीजीआई (DCGI) के द्वारा मिली मंजूरी:— रक्षा मंत्रालय ने 13 मार्च 2023 को बताया कि रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन या डीआरडीओ (defence research and development organisation या drdo) के द्वारा विकसित एक महत्वपूर्ण दवा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (drugs controller general of india या dcgi) से मंजूरी मिल गई है।
Pru–DecorpTM
DRDO

  • यह दवा Pru–DecorpTM और PruDecorp–MG के ट्रेड नाम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • दवा को "प्रशिया ब्लू" अघुलनशील सूत्रीकरण कहा जाता है और इसे प्रौद्योगिकी विकास कोष (technology development fund या tdf) के तहत विकसित किया गया है।
  • प्रौद्योगिकी विकास कोष मुख्य रूप से रक्षा अनुप्रयोग के लिए स्वदेशी अत्याधुनिक प्रणालियों का निर्माण करने के लिए एक परिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए लांच किया गया है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया या डीसीजीआई क्या है? (DCGI):— ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया भारत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन या सीडीएससीओ (central drugs standard control organization या cdsco) का प्रमुख है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया चिकित्सा उपकरण नियम 2017 के तहत चिकित्सा उपकरणों के लिए केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण भी है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन भारत में केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण है जिसकी देखरेख भारत के औषधि महानियंत्रक करते हैं।

प्रश्न:— डीआरडीओ (DRDO) का पूरा नाम क्या है? (what is the full form of DRDO)
(A) ड्रग रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Drug Research and Development Organisation)
(B) डिफेन्स रिसर्च ऑफ डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defence Research of Developed Organisation)
(C) डिफेन्स रिसोर्स एंड ड्रग ऑर्गेनाइजेशन (Defence Resorce and Drug Organisation)
(D) डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation)
उत्तर:— D

प्रश्न:— डीआरडीओ किस मंत्रालय के अन्तर्गत आता है?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) ड्रग कंट्रोल मंत्रालय
उत्तर:— A

Other Important Link:—
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top