OpenAI द्वारा भाषा मॉडल GPT— 4 लॉन्च किया गया | OpenAI GPT— 4 क्या है?

0
OpenAI द्वारा भाषा मॉडल GPT–4 लॉन्च किया गया (OpenAI GPT–4 In Hindi):— OpenAI (ओपनएआई) के द्वारा हाल ही में बनाया गया GPT–4 भाषा मॉडल मानव भाषण से निकटता से मेल खाता है। यह नई मल्टीमॉडल तकनीकी प्रणाली, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) (Application Programming Interface) के साथ एकीकृत किया गया है।
OpenAI GPT— 4 Kya Hai
OpenAI GPT–4 In Hindi

  • GPT–4 संगीत लिखने के साथ–साथ, पटकथा लिखने का कार्य आदि सहित उपयोगकर्ताओं के साथ रचनात्मक और तकनीकी टॉपिक पर लेखन का कार्य कर सकता है।
  • OpenAI मॉडल टेक्स्ट और ग्राफिक्स दोनो पर अधिक सटीक प्रतिक्रिया करता है।
  • GPT–4 बेहतर सटीकता के साथ चुनौतीपूर्ण मुद्दो से निपट सकता है और यह पहले से कही अधिक बेहतर रचनात्मक और सहयोगी हैं।
सैन फ्रांसिस्को स्थित अनुसंधान कम्पनी OpenAI के अनुसार GPT–4 अपने प्रथम संस्करण की तुलना में अधिक दक्ष है तथा इसे अब अधिक डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है।

जनरेटिव प्री प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर (जीपीटी):— जीपीटी एक गहरी सीखने की विधि है जो लेखन उत्पन्न करने के लिए कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क का उपयोग करती है, जो किसी व्यक्ति के समान होती है।
  • जीपीटी–4 ओपनएआई (OpenAI) के सॉफ्टवेयर (software) का चौथा संस्करण है।

ChatGPT OpenAI के द्वारा बनाया गया है (ChatGPT is Developed by OpenAI):— चैट जीपीटी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) के द्वारा बनाया गया है। इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी की शुरुआत सैम अल्टमैन और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मिलकर वर्ष 2015 में इंडिपेंडेंट रिसर्च बॉडी OpenAI को बनाया। जब वर्ष 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की गई उस समय यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी लेकिन 2018 में एलन मस्क ने इसे बीच में छोड़ दिया। एलन मस्क के कम्पनी छोड़ने के बाद माइक्रोसाफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स के द्वारा वर्ष 2019 में 1अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रूपये ओपनएआई में निवेश किया गया। वर्तमान में चैट जीपीटी में सैम अल्टमैन सीईओ है तथा ग्रेग ब्रॉकमैन कीपर्सन के रूप में कार्य कर रहे है। इसके संस्थापक एलन मस्क और सैम अल्टमैन है। सैम अल्टमैन फिरहाल डोनर तो है लेकिन एक्टिव पार्टनर नही है।

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक के लिंक:—
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top