चुम्बक से संबंधित शब्दावली | Important Magnetic Terminology

1

चुम्बक से संबंधित शब्दावली (Important Magnetic Terminology In Hindi)

इस आर्टिकल में चुम्बक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा के बारे मे बताया गया है, तो चलिए पढ़ते है पूरा आर्टिकल को और जानते है चुम्बक के बारे में।

Magnetic Se Related Paribhasha

1. चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic Flux):— किसी चुंबक के द्वारा कुल चुम्बकीय बल रेखाए जो उत्पन्न की गई थी, उसे चुम्बकीय फ्लक्स कहते हैं। चुम्बकीय फ्लक्स का प्रतीक Φ होता है। तथा चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक वेबर या मैक्सवेल होता है।

1 वेबर= 10⁸ मैक्सवेल या 1 मैक्सवेल= 10^–⁸ वेबर

Φ= B.A

  • प्रतीक— Φ
  • मात्रक— वेबर या मैक्सवेल


2. चुम्बकीय फ्लक्स धनत्व (Magnetic Flux Density):— किसी इकाई क्षेत्रफल में से गुजरने वाली चुंबकीय बल रेखाओं की संख्या चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व कहलाती है। चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व का प्रतीक B होता है तथा चुंबकीय फ्लक्स घनत्व का मात्रक वेबर प्रति मीटर स्क्वायर (वेबर/मीटर²) या टेस्ला होता है।

1 वेबर/मीटर²= 1 टेस्ला

1 टेस्ला= 1 वेबर/मीटर²

1 टेस्ला= 10⁴ गौस

B= Φ/A

  • प्रतीक— B
  • मात्रक— वेबर/मीटर² या टेस्ला


3. चुम्बकीय बल रेखाएं (Magnetic Field Lines):— वैद्युतिक परिपथ के इलेक्ट्रॉन चुम्बकीय बल रेखाओं के समान होते हैं। इनको काल्पनिक कर्व माना जाता है। इनके निम्नवत गुण होते हैं।

(i) ये काल्पनिक कर्व या रेखाएं चुंबक के बाहर सदैव उत्तर से दक्षिण (N से S की ओर) तथा चुंबक के अन्दर सदैव दक्षिण से उत्तर (S से N) की ओर चलती है।

(ii) चुम्बकीय बल रेखाए सदैव बन्द परिपथ बनाती हैं।

(iii) चुम्बकीय बल रेखाओं में प्रत्यास्थ (तनाव) होता है तथा एक ही दिशा में कभी एक दूसरे को ओवरलैप (overlap) नहीं करती है क्योंकि जब एक ही दिशा में निकलता है तो समान ध्रुवता होती है। तथा समान ध्रुव एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते है।


नोट:— चुम्बकीय फ्लक्स विद्युत धारा के समान होता है अर्थात Φ= I

  • चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व, धारा घनत्व के समान होता है।


4. चुम्बकीय अक्ष (Magnetic Axis or M.A):— चुंबक के दो ध्रुवों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा चुम्बकीय अक्ष कहलाती है। इसे "चुम्बकीय इक्वेटर" भी कहा जाता है।

चुंबकीय बल रेखाएं चुंबक के बाहर उत्तर से दक्षिण की ओर चलती है तथा चुंबक के अंदर दक्षिण से उत्तर की ओर चलती है अतः चुंबक के अंदर उत्तर से दक्षिण की ओर केंद्र से होते हुए एक काल्पनिक रेखा गुजरती है जिसे 'चुम्बकीय अक्ष' कहते हैं।


5. चुम्बकीय उदासीन अक्ष (Magnetic Neutral Axis or M.N.A):— चुम्बकीय अक्ष के लंबवत जहां चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या उदासीन, शून्य या न्यूट्रल होती है। चुम्बकीय उदासीन अक्ष (M.N.A) कहलाता है।

डीसी जनरेटरो में ब्रुस M.N.A के अनुसार ही लगाया जाता है, ताकि ब्रुसो में स्पार्किंग ना हो। चुंबक के अक्ष के लंबवत काल्पनिक रेखाएं जो चुंबक के केंद्र से होकर गुजरती है चुम्बकीय उदासीन अक्ष कहलाती हैं।


महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर:—

प्रश्न:— चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक क्या होता है?

(A) वेबर

(B) मैक्सवेल

(C) टेस्ला

(D) A और B दोनो

उत्तर:— D


प्रश्न:— चुम्बकीय फ्लक्स धनत्व का मात्रक क्या होता है?

(A) वेबर/मीटर² या टेस्ला

(B) एम्पीयर–टर्न या टर्न/मीटर

(C) मैक्सवेल या टर्न

(D) एम्पीयर/टेस्ला या गौस

उत्तर:— A


प्रश्न:— चुंबक के दो ध्रुवों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा को क्या कहते है?

(A) चुम्बकीय अक्ष

(B) चुम्बकीय इक्वेटर

(C) A और B दोनो

(D) चुम्बकीय उदासीन अक्ष

उत्तर:— C

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—

कुलाम का चुम्बकीय बल का नियम क्या है?

चुम्बकीय क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण नियम

फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण का नियम क्या है?

विद्युत चुंबक के क्या उपयोग है?

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

  1. Thank you so much helpful topic

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top