बिन्दु सम्पर्क डायोड क्या होता है? | Point Contact Diode

0

बिन्दु सम्पर्क डायोड क्या होता है? (Point Contact Diode In Hindi)

इस आर्टिकल में प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड के बारे में बताया गया है। प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड क्या होता है, प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड की संरचना, अभिलक्षण और अनुप्रयोग के बारे में बताया गया है।

प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड की कार्यप्रणाली (Point Contact Diode Working)

"प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड में एक टंगस्टन तार का एन टाइप अर्द्धचालक (n type semiconductor) से एक बिन्दु पर सम्पर्क बनाया जाता है।"
Point Contact Diode In Hindi

प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड बनाने के लिए एक N टाइप अर्द्धचालक का टुकड़ा लेते है। इस अर्द्धचालक को किसी धातु के आधार पर सोल्डर कर देते है। टंगस्टन से एक पतले तार का (माइक्रोमीटर व्यास का) अर्द्धचालक पदार्थ से इस प्रकार सम्पर्क बनाया जाता है जिसमे कॉन्टैक्ट प्वाइंट का क्षेत्रफल बहुत कम रखा जाता है। इस संरचना को एक ग्लास आवरण में बन्द कर दिया जाता है। और इस प्रकार से एक प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का निर्माण हो जाता है।

प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड के अभिलक्षण (Characteristics of Point Contact Diode): प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड के अग्र अभिलक्षण (forward characteristics) अर्द्धचालक डायोड के समान ही होते है, लेकिन रिवर्स बायस (reverse bias) में रिवर्स वोल्टेज बढ़ाने पर रिवर्स धारा बढ़ती रहती है।
Point Contact Diode Ke Abhilakshan

प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड के अनुप्रयोग (Application of Point Contact Diode): प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का अनुप्रयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है।
1. प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का अनुप्रयोग उच्च आवृत्तियों में किया जाता है।
2. प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का अनुप्रयोग ट्रांजिस्टर रिसीवर में किया जाता है।
3. प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का अनुप्रयोग संसूचक परिपथ (detector circuit) जैसे वीडियो डिटेक्टर (video detector) और एनवेलप डिटेक्टर (envelop detector) में किया जाता है।

प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड की हानियां (Disadvantage of Point Contact Diode): प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का निम्नलिखित नुकसान है।
1. प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड धारा रेटिंग कम होती है।
2. प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड कम विश्वसनीय होते है।

प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड के उदाहरण (Example of Point Contact Diode): OA–72, OA–81 और OA–79 प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड के उदाहरण हैं।

FAQs:
प्रश्न: प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड किससे बनाए जाते है?
उत्तर: N टाइप अर्द्धचालक से
प्रश्न: प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड का एक मुख्य उपयोग है?
उत्तर: उच्च आवृत्तियों पर

प्रश्न: प्वाइंट कॉन्टैक्ट डायोड को बहुत अधिक आवृत्ति पर पसन्द किया जाता है। क्योंकि इसका जंक्शन कम_________होता है?
(A) धारिता और प्रेरकत्व
(B) प्रेरकत्व
(C) प्रतिरोध
(D) धारिता
उत्तर: धारिता

अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top