पॉवर डायोड की कार्यप्रणाली और उपयोग | Power Diode In Hindi

0

पॉवर डायोड की कार्यप्रणाली (Working of Power Diode)

इस आर्टिकल में पावर डायोड की कार्यप्रणाली और पावर डायोड के उपयोग के बारे में बताया गया है। पॉवर डायोड किन–किन स्थानो पर उपयोग किया जाता है तथा एक पॉवर डायोड की क्या विशेषता होती है इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

पॉवर डायोड क्या होता है? (Power Diode Definition)

"पॉवर डायोड ऐसे पी–एन सन्धि डायोड (p–n junction diode) होते है जिनका उपयोग उच्च शक्ति तथा उच्च ताप वाले अनुप्रयोगों में किया जाता है।"
इसलिए पॉवर डायोड को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे ये उच्च ताप व उच्च पॉवर को सहन कर सके।
पॉवर डायोड का उपयोग दिष्टकारी परिपथों (rectifier circuit) में किया जाता है।
पॉवर डायोड में उच्च धारा, ताप और PIV रेटिंग की आवश्यकता होती हैं यही कारण है की पॉवर डायोड को सिलिकॉन से बनाया जाता है।
उच्च धारा रेटिंग के लिए जंक्शन का क्षेत्रफल बड़ा होना चाहिए अर्थात फॉरवर्ड प्रतिरोध कम होना चाहिए। इससे यह फायदा होता है की जब फॉरवर्ड करंट बहुत ज्यादा होती है तो वोल्टेज ड्राप तो भी कम होता है। फॉरवर्ड प्रतिरोध का मान 2 ओह्म से अधिक नहीं होना चाहिए। पॉवर डायोड का रिवर्स रेजिस्टेंस जितना संभव हो उच्च रखना चाहिए। यदि फॉरवर्ड प्रतिरोध अधिक होगा तो I²R का मान अधिक होगा जिससे अधिक ऊष्मा उत्पन्न होगी।
Power Diode Diagram

यदि पॉवर डायोड की धारा क्षमता बढ़ानी हो तो कई डायोड समानांतर में लगा कर धारा क्षमता को बढ़ाता जा सकता है।
चूंकि पॉवर डायोड में अत्यधिक धारा प्रवाहित होती है, अतः इनमें ताप अधिक हो जाता है। यदि डायोड में उत्पन्न हो रही ऊष्मा को तेजी से हटाया जा सके या बाहरी वातावरण में संचरित किया जा सके तो पॉवर डायोड की धारा रेटिंग को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए हिंट सिंक का उपयोग किया जाता है।

पॉवर डायोड का उपयोग (Application of Power Diode): पॉवर डायोड का उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है।
1. पॉवर डायोड का उपयोग दिष्टकारी परिपथों में किया जाता है।
2. पॉवर डायोड का उपयोग उन स्थानों पर किया जाता है जहां high power और high temperature के अनुप्रयोग होते हो।

Other Important Topic's

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top