जानिएं फायर ऑपरेशन की प्रक्रिया में RACE क्या है? | RACE In Fire Safety

0

RACE क्या है? (RACE Kya Hai)


इस आर्टिकल में RACE के बारे में बताया गया है। RACE का फुल फॉर्म और किसी स्थान पर आग बुझाने से पहले की सुरक्षा प्रक्रिया RACE का क्या महत्व है इसकी जानकारी दी गई है।

आग से सुरक्षा में RACE क्या है? (RACE Stand In Fire Extinguisher)


आग से सुरक्षा के लिए रेस्क्यू के दौरान टीम के लोगो को रेस (RACE) की जानकारी होनी चाहिए। किसी स्थान पर आग से सुरक्षा के लिए 4 बेसिक स्टेप बताया गया है जिसे RACE कहां जाता है इसकी जानकारी सभी टीम के सदस्य को होनी चाहिए।

इस संक्षिप्त नाम को विशेष करके विश्वविद्यालयों, अस्पतालो और औद्योगिक स्थानो पर प्रयोग किया जाता है तथा उन्हें इसकी जानकारी और विशेष ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आग की स्थिति में वहां से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर बिना किसी हानि के पहुंचाया जा सके और ऑपरेशन को अंजाम देकर तुरंत लोगो को रेस्क्यू किया जा सके।

रेस अंग्रेजी के 4 अक्षरों से बना है प्रत्येक अक्षर का एक अर्थ होता है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
Fire Extinguisher RACE
1. रेस्क्यू/रिमूव (Rescue/Remove): रेस शब्द में पहले अक्षर R का अर्थ रेस्क्यू या रिमूव होता है।
जिस स्थान पर आग लगी है उस स्थान से सभी लोगो को तुरंत हटा देना चाहिए। यदि किसी अस्पताल में आग लगी है तो कर्मचारियों को चाहिए की सबसे पहले सभी कमरों से मरीजों को निकाले तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए।

2. अलार्म/अलर्ट (Alarm/Alert): रेस शब्द के दूसरे अक्षर A का अर्थ अलार्म या अलर्ट होता है।
जब भी किसी स्थान पर आग लगती है तो तुरंत फायर अलार्म बजा देना चाहिए ताकि लोग सचेत हो जाए और अपने आप को सुरक्षित कर सके। अगर संभव हो तो बिजली के ऐसे सभी उपकरणों को बन्द कर देना चाहिए जिससे आग लगने का खतरा हो या फिर आग के बढ़ने का खतरा हो।
सेफ्टी अलार्म बजाने के बाद तुरंत अग्निशामक दल और पुलिस स्टेशन को उपलब्ध टोल फ्री नम्बर पर सूचना देनी चाहिए ताकि वहां जल्द से जल्द फर्स्ट ऐड (first aid) की सुविधा और अग्निशामक दल (फायर पुलिस) आ सके जिससे की यदि कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ गया हो तो उसका तुरंत इलाज किया जा सके और फायर पुलिस तुरंत आग को बुझा सके, जिससे की कम से कम हानि हो।

3. कन्फाइन/कंटेन (Confine/Contain): रेस शब्द के तीसरे अक्षर C का अर्थ कन्फाइन होता है।
इसका अर्थ यह है की जब यह कन्फर्म हो जाए की जहां आग लगी है उस स्थान पर या उस स्थान के कमरे में (जैसे हॉस्पिटल या कॉलेज में) कोई नही है तो उस कमरे को बंद कर देना चाहिए जिससे की आग ज्यादा न फैले। ऐसा करने से आग को सीमित किया जा सकता है तथा इस दौरान फायर दल को आने के लिए भी आवश्यक समय मिल जाता है।

4. इवैक्वेट/एक्सटिंगुश (Evacuate/Extinguish): रेस शब्द के चौथे अक्षर E का अर्थ इवैक्वेट या एक्सटिंगुश होता है।
इसका अर्थ है की जो भी प्रशिक्षित कर्मचारी या अधिकारी है जो आग बुझाने का प्रशिक्षण लिया है या जिसे जानकारी है वह आग को बुझाए इसमें फायर पुलिस या प्रशिक्षित कर्मचारी हो सकता है।
आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करें या फिर यदि फायर ब्रिगेड उपलब्ध है तो उसके द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जाए।

FAQs:

प्रश्न: जब कार्यस्थल पर आग लग जाती है तो आवश्यक कार्यवाही रेस (RACE) होती हैं, RACE का अर्थ क्या है?
(A) रेस्क्यू, अलार्म, कांफ्रेंस, इवैक्यूट
(B) रेस्क्यू, अलार्म, कस्टम, एक्सटिंग्विशर
(C) रेस्क्यू, अलार्म, कन्फाइन, इवैक्यूट
(D) रेस्क्यू, अलार्म, कन्फाइन, एक्सक्यूट
उत्तर: C

प्रश्न: कार्यस्थल पर लगी आग में की गई कार्यवाही रेस (RACE) में E का अर्थ क्या है?
(A) एक्सक्यू (Excuse)
(B) इवेलुएट (Evaluate)
(C) एक्जिट (Excit)
(D) इवैकुएट (Evacuate)
उत्तर: D

प्रश्न: रेस का पूरा नाम क्या है (Full form of RACE)
उत्तर: Rescue, Alarm, Confine, Evacuate

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top