डीसी फ्यूज क्या होते है? विशेषता और डीसी फ्यूज के प्रकार | DC Fuses

1

डीसी फ्यूज क्या होते है? (DC Fuses In Hindi)

डीसी फ्यूज भी एसी फ्यूज की भांति एक्सिसिव करंट (excissive current) होने पर फ्यूज घटक सर्किट को ब्रेक कर देता है जिससे इक्विपमेंट खराब होने से बच जाते है। ये फ्यूज सामान्यतः डीसी सप्लाई पर काम में लिए जाते है और ऐसे स्थान पर प्रयोग किए जाते है जहां डीसी सप्लाई की जरूरत हो। जैसे गाड़ियों में, इलेक्ट्रॉनिक पावर इक्विपमेंट (जैसे: कंप्यूटर, यूपीएस, इन्वर्टर, मोबाइल फोन चार्जर) इत्यादि में। डीसी में पॉजिटिव और निगेटिव दोनो पर फ्यूज लगता है।
DC Fuses Kitne Prakar Ke Hote Hai

डीसी फ्यूज की विशेषता (Characteristic of DC Fuses)


एक डीसी फ्यूज और एसी फ्यूज में निम्न अन्तर होता है।
  • DC में आर्क विलुप्त AC की तरह आसान नहीं होता है।
  • DC फ्यूज बैटरी मॉड्यूल (सीरीज–पैरलल में जोड़कर बैटरी का एक बैंक बनाया जाता है जिसे बैटरी मॉड्यूल या बैटरी बैंक कहते हैं) व बैटरी पैक की सुरक्षा करते है। तथा फॉल्ट करंट के लिए विश्वसनीय प्रचालन प्रदान करते है।
  • AC व DC फ्यूज उत्पादन प्रक्रिया में भिन्न होते है।
  • AC व DC फ्यूज की कार्यकारी वोल्टेज (working voltage) भिन्न होती है।
  • AC व DC फ्यूज की धाराएं (current rating) भी भिन्न–भिन्न होती है।
  • सामान्यतः DC फ्यूज की रेंज अधिक होती है जैसे 100 एम्पीयर तथा AC फ्यूज की रेंज कम होती है, जैसे 10 से 20 एम्पीयर।

डीसी फ्यूज के प्रकार (Types of DC Fuses)


1. कारतूस फ्यूज (Cartridge Fuses): इस प्रकार के फ्यूज में फ्यूज एलिमेंट को सिरो पर धातु के कैप के साथ कांच के एनवलप में रखा जाता है। यह मोटर, एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर तथा पंप जैसे उपकरणों की रक्षा करते है।
यह एकमात्र ऐसा फ्यूज है जो एसी & डीसी दोनों में होता है। यह बंद (shield) प्रकार का फ्यूज होता है इसलिए आर्क बाहर नही आता है।
जल जाने पर इस फ्यूज को प्रस्थापित (replace) करना पड़ता है।
Cartridge Fuse Kaisa Hota Hai

2. ऑटो मोटिव फ्यूज (Auto Motive Fuses): यह फ्यूज 32V तक के ऑटोमोटिव सिस्टम के लिए है, कार व वाहनों में विद्युत वायरिंग को सुरक्षा देते है। यह विभिन्न रंगों में उपलब्ध होते है।
Auto Motive Fuses Design

3. रिसेटेबल फ्यूज (Resettable Fuses): रिसेटेबल फ्यूज को पॉली फ्यूज (poly fuese) या पॉली स्विच (poly switch) भी कहां जाता है। यह फ्यूज सेल्फ स्टार्ट (self start) होते है। यह थर्मिस्टर युक्त फ्यूज होते है। इसके अन्दर कार्बनिक पॉलिमर फैलता है और कॉन्टैक्ट टूट जाता है।
पॉली फ्यूज का उपयोग कंप्यूटर पावर सप्लाई में, एयरोस्पेस उपकरण और फोन चार्जर में किया जाता है।
Resettable Fuese Diagram

Resettable Fuses का प्रतीक (Symbol of Resettable Fuses): Resettable Fuses का प्रतीक नीचे चित्र के माध्यम से दिखाया गया है।
Symbol of Resettable Fuses

4. सेमीकंडक्टर फ्यूज (Semiconductor Fuses): बाहरी संरचना में यह AC फ्यूज के समान दिखाई देते है। यह सबसे तेज फ्यूज होता है। इन फ्यूजो में धारा प्रवाह के साथ शक्ति खपत भी तेजी से बढ़ता है। शक्ति खपत चर घातांकी रूप से बढ़ता है। यह अल्ट्रा फास्ट (ultra fast) फ्यूज होते हैं। इन फ्यूजो में सेमीकंडक्टर का उपयोग किया जाता है। यह अर्धचालक स्विचिंग युक्तियों की सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाते हैं।
जैसे– यूपीएस, कन्वर्टर, इन्वर्टर और मोटर ड्राइव इत्यादि में।
Semiconductor Fuses Diagram

5. ओवर वोल्टेज सप्रेशन फ्यूज (Over Voltage Suppression Fuses): एक फ्यूज के साथ ओवर वोल्टेज प्रोटक्शन उपकरण को वोल्टेज व करंट स्पाइक (उतार–चढ़ाव) दोनों से सुरक्षा करता है।
यह फ्यूज वित्तीय हानि से बचने के लिए महत्वपूर्ण प्लांट और उपकरणों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
इसे थर्मो फ्यूज वैरिस्टर (thermo fuses varistors) भी कहां जाता है।
Over Voltage Suppression Fuses Diagram

FAQs:

प्रश्न: कौन से फ्यूज आकार में बड़े होते है?
(A) डीसी फ्यूज
(B) एसी फ्यूज
(C) स्ट्राइकर प्रकार के फ्यूज
(D) कार्ट्रिज फ्यूज
उत्तर— A

प्रश्न: निम्नलिखित दिए गए डीसी फ्यूजो में सबसे तेज प्रचालित होने वाला फ्यूज कौन सा है?
(A) कारतूस फ्यूज
(B) रिसेटेबल फ्यूज
(C) ओवर वोल्टेज सप्रेशन फ्यूज 
(D) सेमीकंडक्टर फ्यूज
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top