इंडक्टर और कैपेसिटर न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर | Inductor And Capacitor Numerical MCQ

0

इंडक्टर और कैपेसिटर न्यूमेरिकल बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (Inductor And Capacitor Numerical MCQ In Hindi)

इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण इंडक्टर और कैपेसिटर से सम्बन्धित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (inductor and capacitor numerical questions answers) दिए गए हैं। कुछ ऐसे भी प्रश्न समावेश किए गए है जो आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के पिछले साल विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए है। प्रश्नों की कुल संख्या 25 है। दोस्तों आप सभी प्रश्नों को हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
Inductor And Capacitor Numerical MCQ In Hindi
Inductor & Capacitor Numerical Questions With Answers

1. 90 mH तथा 40 mH की दो इंडक्टर के बीच कपलिंग गुणांक (coupling coefficient) 0.5 है। इनके मध्य म्युचुअल इंडक्टेंस (mutual inductance) क्या होगा?
(A) 30 mH
(B) 50 mH
(C) 65 mH
(D) 60 mH
उत्तर— A

2. एक क्वायल का प्रतिरोध 10 Ω तथा इंडक्टेंस 10 mH है। इसका समय नियतांक (time constant) ज्ञात कीजिए?
(A) 0.1 मिली सेकेंड
(B) 10 मिली सेकेंड
(C) 1 मिली सेकेंड
(D) 4 मिली सेकेंड
उत्तर— C

3. 2.5 μf, 250 V तथा 4 μf, 220V के दो कैपेसिटर समान्तर क्रम में संयोजित है। इस संयोजन को को अधिकतम कितने वोल्टेज की सप्लाई की जा सकती है?
(A) 235 V
(B) 250 V
(C) 270 V
(D) 220 V
उत्तर— D

4. एक मोटर परिपथ में 10 μf धारिता की आवश्यकता है। उपलब्ध कैपेसिटर 2.5 μf के हैं। उपरोक्त धारिता प्राप्त करने हेतु सही संयोजन कौन सा होगा?
(A) 4 कैपेसिटर सामान्तर क्रम में
(B) 4 कैपेसिटर श्रेणी क्रम में
(C) 2 कैपेसिटर सामान्तर में और 1 कैपेसिटर श्रेणी में
(D) 2 कैपेसिटर श्रेणी में और 1 कैपेसिटर सामान्तर में
उत्तर— A

5. एक वायु कैपेसिटर की धारिता 0.005 F है। यह सीधे 500 V सप्लाई से संयोजित है। अब इसे हटाकर ऑयल में इमर्स्ड (immersed) कर दिया जिसकी सापेक्ष पैरावैधुत नियतांक (relative permittivity) 2.5 है। ऑयल इमर्स्ड के बाद ऊर्जा की गणना कीजिए?
(A) 260 J
(B) 250 J
(C) 270 J
(D) 280 J
उत्तर— B

6. 100 μf कैपेसिटर के सीरीज में 0.5 MΩ का प्रतिरोध संयोजित है। इसका समय नियतांक ज्ञात कीजिए?
(A) 30 सेकेंड
(B) 20 सेकेंड
(C) 10 सेकेंड
(D) 50 सेकेंड
उत्तर— D

7. एक नगण्य प्रतिरोधी क्वायल में से प्रवाहित धारा 20 एम्पीयर है। यदि फ्रीक्वेंसी को दोगुना किया जाता है तो धारा का मान क्या होगा?
(A) 40 एम्पीयर
(B) 20 एम्पीयर
(C) 10 एम्पीयर
(D) 30 एम्पीयर
उत्तर— C

8. 5 H क्वायल में 20 वोल्ट प्रेरित ईएमएफ है। तो क्वायल की धारा परिवर्तन की दर क्या होगी?
(A) 2 एम्पीयर/सेकेंड
(B) 4 एम्पीयर/सेकेंड
(C) 3 एम्पीयर/सेकेंड
(D) 6 एम्पीयर/सेकेंड
उत्तर— B

9. 1/π हेनरी चोक का 25 Hz फ्रीक्वेंसी पर प्रतिघात (reactance) ज्ञात कीजिए?
(A) 50 ओम
(B) 25 ओम
(C) 20 ओम
(D) 10 ओम
उत्तर— A

10. समान मान के दो कैपेसिटर पहले सीरीज में फिर समांतर में जोड़े गए उनके कुल मान का अनुपात क्या होगा?
(A) 2 : 1
(B) 1 : 3
(C) 4 : 1
(D) 1 : 4
उत्तर— D

11. एक कैपेसिटर 100 वोल्ट पर 10 एम्पीयर धारा 5 सेकेंड तक प्रवाहित करता है। इसकी धारिता ज्ञात कीजिए?
(A) 2.5 F
(B) 3 F
(C) 0.5 F
(D) 2 F
उत्तर— C

12. 3μf तथा 6μf के दो कैपेसिटर 30 वोल्ट सप्लाई पर सीरीज में संयोजित है। प्रत्येक कैपेसिटर पर वोल्टेज ड्रॉप ज्ञात कीजिए?
(A) 20V, 10V
(B) 10V, 20V
(C) 15V, 15V
(D) 12V, 18V
उत्तर— A

13. 50 mH क्वायल को 20 एम्पीयर धारा देने पर उत्पन्न विद्युत चुंबकीय ऊर्जा (electromagnetic energy) की गणना कीजिए?
(A) 20 जूल
(B) 10 जूल
(C) 30 जूल
(D) 40 जूल
उत्तर— B

14. 100 μf तथा 100 V वाले कैपेसिटर द्वारा एकत्रित ऊर्जा की गणना कीजिए?
(A) 2 जूल
(B) 1 जूल
(C) 0.5 जूल
(D) 3 जूल
उत्तर— C

15. 3 μf तथा 6 μf के दो कैपेसिटर सीरीज में संयोजित है। कुल धारिता ज्ञात कीजिए?
(A) 3 μf
(B) 2 μf
(C) 6 μf
(D) 4 μf
उत्तर— B

16. एक क्वायल की चुंबकीय ऊर्जा दोगुनी हो गई। निश्चित ही इसके धारा के मान में _____ वृद्धि हुई होगी?
(A) 50%
(B) 100%
(C) 41.4%
(D) 73.2%
उत्तर— C

17. एक कैपेसिटर को 50 वोल्ट पर आवेशित किया जाता है। प्रथम 1t में कितने वोल्ट ग्रहण कर लेता है?
(A) 63.2 V
(B) 43.2 V
(C) 31.6 V
(D) 86.4 V
उत्तर— C

18. 1/π धारिता वाले कैपेसिटर की 50 हर्ट्स फ्रीक्वेंसी पर प्रतिघात (reactance) ज्ञात कीजिए?
(A) 1/100 Ω
(B) 1/314 Ω
(C) 1/50 Ω
(D) 1/200 Ω
उत्तर— A

19. समान मान के दो इंडक्टर पहले सीरीज में फिर समांतर में जोड़े गए इनके कुल मान का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 4
(D) 4 : 1
उत्तर— D

20. 5 H तथा 6 H की दो इंडक्टर सीरीज में संयोजित है तथा परस्पर विरोधी फ्लक्स उत्पन्न करते हैं। इनके मध्य अन्योन्य प्रेरण 5 हेनरी का है। कुल इंडक्टेंस की गणना कीजिए?
(A) 5 H
(B) 1 H
(C) 20 H
(D) 10 H
उत्तर— B

21. 3mH, 9mH तथा 18mH के तीन इंडक्टर समान्तर में संयोजित है तो कुल प्रेरक्तव (intuctance) कितना होगा?
(A) 3 mH
(B) 2 mH
(C) 9 mH
(D) 20 mH
उत्तर— B

22. 25 V पर एक कैपेसिटर 0.5 कुलाम का आवेश एकत्रित करता है। इसकी धारिता ज्ञात कीजिए?
(A) 12.5 F
(B) 0.2 F
(C) 0.02 F
(D) 20 F
उत्तर— C

23. 100 mf तथा 100 V वाले कैपेसिटर द्वारा एकत्रित आवेश की गणना कीजिए?
(A) 10 कुलाम
(B) 20 कुलाम
(C) 30 कुलाम
(D) 40 कुलाम
उत्तर— A

24. 5 H तथा 6 H के दो इंडक्टर समांतर में संयोजित है तथा परस्पर विरोधी फ्लक्स उत्पन्न करते हैं। इनके मध्य अन्योन्य प्रेरण (mutual induction) 5 H का है। तो कुल इंडक्टेंस (inductance) की गणना कीजिए?
(A) 0.23 H
(B) 21 H
(C) 1 H
(D) 11 H
उत्तर— A

25. एक पॉलिएस्टर कैपेसिटर पर रंग क्रमशः पीला (yellow), बैगनी (violet), नारंगी (orange), सफेद (white) तथा लाल (red) है। इनका मान क्या होगा?
(A) 46 pF, 10%, 250 V
(B) 47 nF, 10%, 250 V
(C) 47 nF, 5%, 250 V
(D) 47 nF, 5%, 250 V
उत्तर— B

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top