पॉली फेज सिस्टम बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | Poly Phase System MCQ

0

पॉली फेज सिस्टम से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर (Poly Phase System MCQ In Hindi)

इस आर्टिकल में पॉली फेज सिस्टम पर आधारित 25 प्रश्न और उत्तर (polyphase system questions with answers in hindi) दिए गए हैं। सभी प्रश्नों को ध्यान से जरूर पढ़े और अपनी तैयारी को परखे की इन 25 प्रश्नों में से आप को पहले से कितने प्रश्नों का जवाब पहले से पता था।
Poly Phase System MCQ In Hindi

1. स्टार संयोजन में लाइन वोल्टेज, फेज वोल्टेज से ______ होती है?
(A) 30° आगे होती है
(B) 30° पीछे होती है
(C) 120° आगे होती है
(D) 120° पीछे होती है
उत्तर— A

2. एक अल्टरनेटर के फेज समीकरण निम्न प्रकार से हैं– Er= Em Sin ωt, Ey= Sin (ωt – 120°), Eb= Em Sin (ωt – 240°)
इनका फेज क्रम बताइए?
(A) YRB
(B) RYB
(C) BRY
(D) RBY
उत्तर— B

3. शक्ति मापन की दो वॉट मीटर विधि में यदि एक वॉट मीटर शून्य रीडिंग देता है, तो फेज अंतर कितना होगा?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
उत्तर— D

4. थ्री फेज इंडक्शन मोटर की शक्ति खपत मापने हेतु कितने वॉट मीटर पर्याप्त हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
उत्तर— B

5. पॉली फेज सिस्टम की 3ɸ सप्लाई में तीनों फेजो की क्या समान होती है?
(A) आयाम (amplitude)
(B) फ्रीक्वेंसी (frequency)
(C) वोल्टेज का मैग्नीट्यूड (magnitude of voltage)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D

6. स्टार में प्रत्येक एलिमेंट का मान 3 Ω है। समतुल्य डेल्टा में इसके प्रत्येक एलिमेंट का मान क्या होगा?
(A) 2 Ω
(B) 3 Ω
(C) 9 Ω
(D) √3 Ω
उत्तर— C

7. निम्न में से कौन सी लाइन वोल्टेज (line voltage) नहीं है?
(A) Vry
(B) Vyb
(C) Vbr
(D) Vrn
उत्तर— D

8. स्टार संयोजन में फेज तथा न्यूट्रल के बीच वोल्टेज 240 वोल्ट है। किन्हीं दो फेजो के मध्य वोल्टेज क्या होगा?
(A) 240 वोल्ट
(B) 415 वोल्ट
(C) 139 वोल्ट
(D) 440 वोल्ट
उत्तर— B

9. डेल्टा संयोजन में लाइन करंट, फेज करंट से ______ होती है?
(A) 30° पीछे होती है
(B) 30° आगे होती है
(C) 120° आगे होती है
(D) 120° पीछे होती है
उत्तर— A

10. स्टार संयोजन में लाइन वोल्टेज V (RY) है?
(A) R और Y का सदिश योग
(B) R और B का सदिश योग
(C) R और Y का सदिश अन्तर
(D) R और B का सदिश अन्तर
उत्तर— C

11. समतुल्य स्टार से समतुल्य डेल्टा में परिवर्तित करने पर एक 3ɸ मोटर की शक्ति खपत में क्या परिवर्तन होता है?
(A) वही रहती है
(B) 1/3 हो जाती है
(C) 3 गुना अधिक हो जाती है
(D) √3 गुना अधिक हो जाती है
उत्तर— A

12. डेल्टा संयोजन में शक्ति खपत P है, तब उसी सप्लाई पर स्टार में शक्ति खपत क्या होगी?
(A) P
(B) 3P
(C) 9P
(D) 1/3P
उत्तर— D

13. फेज क्रम RYB में फेज R 0° पर है। जनरेटर के 120° घूर्णन के बाद फेज Y कहां होगा?
(A) 0°
(B) 120°
(C) –120°
(D) 240°
उत्तर— A

14. निम्न में से दो वॉटमीटर विधि के बारे में असत्य कथन कौन सा है?
(A) एक वॉटमीटर की शून्य रीडिंग = 60° फेज अन्तर
(B) दोनों वॉटमीटर की शून्य रीडिंग = 0° फेज अन्तर
(C) दोनों वॉटमीटर की समान रीडिंग = पॉवर फैक्टर 1
(D) एक वॉटमीटर नेगेटिव रीडिंग = पॉवर फैक्टर 0.5 से कम
उत्तर— B

15. शक्ति मापन की दो वॉटमीटर विधि में कुल शक्ति खपत 3 किलोवाट है। यदि भार का पॉवर फैक्टर इकाई हो तब दोनों वॉटमीटर की रीडिंग क्या होगी?
(A) 0, 0
(B) 3 KW, 0 KW
(C) 3 KW, 3 KW
(D) 1.5 KW, 1.5 KW
उत्तर— D

16. निम्न में से कौन सा डेल्टा संयोजन के लिए सही कथन है?
(A) VL = VP
(B) VL = VP × √3
(C) VL = VP ÷ √3
(D) VP = √3 × VL
उत्तर— A

17. स्टार हो या डेल्टा कुल शक्ति के लिए सही फार्मूला (formula) क्या होता है?
(A) P = V × I
(B) P = VL × IL × Cosɸ
(C) P = √3 × VL × IL × Cosɸ
(D) P = 3 × VL × IL × Cosɸ
उत्तर— C

18. निम्न में से कौन सा भारत का मानक सप्लाई सिस्टम (standard  supply system) है?
(A) 1 फेज 2 वायर
(B) 3 फेज 3 वायर
(C) 1 फेज 3 वायर
(D) 3 फेज 4 वायर
उत्तर— D

19. थ्री फेज सममित संतुलित भार (3ɸ symmetrical balanced load) पर एक स्टार संयोजन की तीनों फेजो की धाराएं ______?
(A) परिमाण (magnitude) में बराबर परंतु एक दूसरे से 120° कला से बाहर (out of phase)
(B) परिमाण (magnitude) में बराबर परंतु एक दूसरे से कला में (inphase)
(C) परिमाण (magnitude) से भिन्न परंतु एक दूसरे से कला में (in phase)
(D) परिमाण (magnitude) में भिन्न परंतु एक दूसरे से 120° कला से बाहर (out of phase)
उत्तर— A

20. 3ɸ सप्लाई सिस्टम में फेज क्रम YRB है। सबसे पहले शिखर मान पर पहुंचने वाला फेज कौन सा होगा?
(A) R
(B) Y
(C) B
(D) सभी एक साथ शिखर पर आएंगे
उत्तर— B

21. प्रत्येक एलिमेंट का मान 3 Ω है। स्टार तथा डेल्टा में किन्हीं दो फेजो के मध्य कुल प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 3 Ω, 3 Ω
(B) 2 Ω, 6 Ω
(C) 6 Ω, 9 Ω
(D) 6 Ω, 2 Ω
उत्तर— D

22. स्टार संयोजन की तुलना में डेल्टा में लाइन करंट होती है?
(A) 1/3
(B) समान
(C) 3 गुना
(D) √3 गुना
उत्तर— C

23. डेल्टा संयोजन सप्लाई सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है?
(A) केवल 3ɸ अनबैलेंस लोड
(B) केवल 3ɸ बैलेंस लोड
(C) 1ɸ लाइटिंग लोड
(D) 1ɸ पॉवर लोड
उत्तर— B

24. 3ɸ सप्लाई सिस्टम में फेज क्रम RYB है। निम्न में से कौन सा परिवर्तित फेज क्रम नहीं है?
(A) RBY
(B) YRB
(C) BYR
(D) YBR
उत्तर— R

25. लाइन वोल्टेज (line voltage) किसके बीच मापा जाता है?
(A) दो फेज के बीच
(B) फेज और अर्थ के बीच
(C) फेज और ग्राउंड के बीच
(D) फेज और न्यूट्रल के बीच
उत्तर— A

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top