डीसी मोटर बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर | DC Motor MCQ

0

डीसी मोटर पर आधारित प्रश्न और उत्तर (DC Motor MCQ In Hindi)

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी तकनीकी भर्ती परीक्षाओं के लिए इस आर्टिकल में डीसी मोटर पर आधारित 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (dc motor questions with answers in hindi) दिए गए हैं। सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और अपना स्वतः मूल्यांकन करें की इन 25 प्रश्नों में से आप को पहले से कितने प्रश्नों का सही जवाब पता था अपना स्कोर कॉमेंट बॉक्स में जरूर कॉमेंट करें।
DC Motor MCQ In Hindi
DC Motor Question With Answer In Hindi

1. स्वीन बर्न टेस्ट (swine burn test) _______ पर डीसी मोटर की दक्षता ज्ञात करने के लिए उपयोग की जाती है?
(A) नो लोड
(B) हॉफ लोड
(C) फुल लोड
(D) 75% लोड
उत्तर— A

2. डीसी सीरीज मोटर का 5 एम्पीयर धारा पर स्टार्टिंग टॉर्क 100 न्यूटन–मीटर है। यदि धारा 10 एम्पीयर कर दिया जाए तो टॉर्क क्या होगा?
(A) 100 न्यूटन–मीटर
(B) 200 न्यूटन–मीटर
(C) 400 न्यूटन–मीटर
(D) 600 न्यूटन–मीटर
उत्तर— C

3. किस मोटर में टॉर्क तथा आर्मेचर धारा विशेषता वक्र एक सीधी रेखा में होता है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शंट मोटर
(C) कम्युलेटिव मोटर
(D) डिफरेंशियल मोटर
उत्तर— B

4. थ्री पॉइंट स्टार्टर (three point starter) में होल्डिंग क्वायल कैसे संयोजित होती है?
(A) फील्ड के साथ सामान्तर में
(B) आर्मेचर के साथ सीरीज में
(C) आर्मेचर के साथ सामान्तर में
(D) फील्ड के साथ सीरीज में
उत्तर— D

5. स्थाई चुंबक डीसी मोटर (permanent magnet dc motor) के फील्ड में वाइंडिंग की संख्या कितनी होती है?
(A) अनुपस्थित होता है
(B) शंट फील्ड से अधिक
(C) शंट फील्ड से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

6. भार पर एक डीसी मोटर की गति _______ होती है?
(A) नो लोड स्पीड से बहुत ज्यादा कम
(B) नो लोड स्पीड से अधिक
(C) नो लोड स्पीड से थोड़ी कम
(D) नो लोड के समान
उत्तर— C

7. एलिवेटर (elevator) में किस प्रकार की मोटर प्रयोग की जाती है?
(A) डिफरेंशियल कंपाउंड
(B) कम्युलेटिव कंपाउंड
(C) डीसी शंट
(D) डीसी सीरीज
उत्तर— B

8. डीसी मशीन में रनिंग डाउन टेस्ट (running down test) क्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है?
(A) नो लोड पर स्ट्रे लॉस (stray loss)
(B) नो लोड पर कॉपर लॉस (copper loss)
(C) लोड पर स्ट्रे लॉस (stray loss)
(D) लोड पर कॉपर लॉस (copper loss)
उत्तर— A

9. डीसी मोटर का कौन सा टेस्ट इंडक्शन मोटर के रोटर ब्लॉक टेस्ट (rotar block test) के समान होता है?
(A) ओपन सर्किट टेस्ट
(B) हॉपकिंसन टेस्ट
(C) स्वीन बर्न टेस्ट
(D) ब्रेक टेस्ट
उत्तर— D

10. डीसी कंपाउंड मोटर में केवल आर्मेचर धारा की दिशा बदलकर घूर्णन की दिशा क्यों बदली जाती है?
(A) रेटेड स्पीड को बनाए रखने के लिए
(B) मोटर की विशेषता को बनाए रखने के लिए
(C) आर्मेचर रिएक्शन प्रभाव को दूर करने के लिए
(D) मोटर को ओवरलोडिंग से बचाने के लिए
उत्तर— B

11. डीसी मोटर की स्टार्टिंग धारा नियंत्रित करने हेतु बाह्य प्रतिरोध कैसे संयोजित किया जाता है?
(A) फील्ड के साथ सीरीज में
(B) फील्ड के साथ सामान्तर में
(C) आर्मेचर के साथ सीरीज में
(D) आर्मेचर के साथ सामान्तर में
उत्तर— C

12. शून्य भार पर डीसी मोटर में रनिंग अवस्था में फ्लक्स शून्य हो जाता है तब?
(A) स्पीड–अनन्त, टॉर्क–शून्य
(B) स्पीड–शून्य, टॉर्क–अनन्त
(C) स्पीड और टॉर्क शून्य
(D) स्पीड और टॉर्क अनन्त
उत्तर— A

13. डीसी मोटर के आर्मेचर में उत्पन्न यांत्रिक शक्ति किसके बराबर होती है?
(A) Eb × If
(B) Eb × Ia
(C) V × Ia
(D) V × If
उत्तर— B

14. एक डीसी मोटर ______ पॉवर फ्लो के साथ एक डीसी जनरेटर के रूप में देखा जा सकता है?
(A) रिवर्स्ड (reversed)
(B) रिड्यूस्ड (reduced)
(C) मोडिफाइड (modified)
(D) इंक्रीज्ड (increased)
उत्तर— A

15. डीसी डिफरेंशियल कंपाउंड मोटर (dc differential compound motor) में स्टार्टिंग के समय सीरीज फील्ड को शॉर्ट क्यों रखा जाता है?
(A) स्टार्टिंग करंट को कम करने के लिए
(B) मोटर की गति को बढ़ाने के लिए
(C) मोटर की गति को घटाने के लिए
(D) घूमने की उचित दिशा बनाएं रखने के लिए
उत्तर— D

16. डीसी शंट मोटर में सामान्य गति से नीचे गति नियंत्रण कौन सी विधि प्रदान करती है?
(A) फील्ड कंट्रोल विधि 
(B) वोल्टेज कंट्रोल विधि
(C) आर्मेचर कंट्रोल विधि
(D) वार्ड लियोनार्ड कंट्रोल विधि
उत्तर— C

17. जब मोटर शून्य भार (motor run on no load) पर चल रही हो तब?
(A) Eb < V
(B) Eb = V
(C) Eb > V
(D) Eb = 0
उत्तर— B

18. यथास्थिति (standstill condition) में एक डीसी मोटर में बैक ईएमएफ होता है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनंत
(D) बहुत उच्च
उत्तर— A

19. यदि आर्मेचर करंट बढ़ता है, तो बैक ईएमएफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) शून्य हो जाएगा
(D) अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर— B

20. डीसी सीरीज मोटर की गति भार विशेषता किस मोटर के समान होती है?
(A) रिपल्सन मोटर
(B) रिलक्टेंस मोटर
(C) हिस्टेरेसिस मोटर
(D) यूनिवर्सल मोटर
उत्तर— D

21. एक डीसी मोटर (dc motor) में ______ होता है?
(A) E = V
(B) E > V
(C) E < V
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C

22. निम्न में से किस टेस्ट में दो समरूप डीसी मशीनों की आवश्यकता होती है?
(A) स्वीन बर्न टेस्ट
(B) रिटार्डेशन टेस्ट
(C) रिजनरेटिव टेस्ट
(D) रनिंग डाउन टेस्ट
उत्तर— C

23. निम्न में से कौन सी राशि एक समान दिशा में होती है चाहे मशीन मोटर हो या जनरेटर?
(A) प्रेरित ईएमएफ
(B) फील्ड करंट
(C) आर्मेचर करंट
(D) सप्लाई करंट
उत्तर— A

24. 220 वोल्ट पर कार्यरत डीसी शंट मोटर में उत्पन्न यांत्रिक शक्ति अधिकतम है। इसमें बैक ईएमएफ का मान कितना है?
(A) 220 वोल्ट
(B) 110 वोल्ट
(C) 440 वोल्ट
(D) 230 वोल्ट
उत्तर— B

25. निम्न में से किस मोटर का गति रेगुलेशन नेगेटिव (negative speed regulation) हो सकता है?
(A) शंट मोटर
(B) सीरीज मोटर
(C) कम्युलेटिव कंपाउंड मोटर
(D) डिफरेंशियल कंपाउंड मोटर
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top