RRB ALP 2024 भर्ती परीक्षा जोन परिवर्तन और एग्जाम डेट | RRB ALP 2024 Exam Date Update

0

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर जॉब पाने का सुनहरा मौका (Zone Change Kaise Karen)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) के द्वारा सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। जिसमे काफी संख्या में छात्रों के द्वारा आवेदन किया गया था। क्योंकि रेलवे के द्वारा 2018 के बाद सीधे 2024 में लोको पायलट के पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है। इसके बावजूद असिस्टेंट लोको पायलट के पदो की संख्या काफी कम थी लेकिन हाल ही कई रेलवे दुर्घटनाए होने के बाद और सरकार पर दबाव आने के बाद भारतीय रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के पदो पर भर्ती के लिए सीटो की संख्या बढ़ा दी गई है। अब रेलवे के द्वारा असिस्टेट लोको पायलट के कुल 18799 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है। ऐसे में रेलवे के द्वारा जोन चेंज करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ताकि ऐसे छात्र जो बहुत कम सीटों पर आवेदन किए थे वे अब अपनी इच्छा अनुसार जोन में परिवर्तन कर सके।
RRB ALP 2024 Exam Date Update

RRB ALP 2024 एग्जाम Zone में परिवर्तन कैसे करें?:— RRB के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पदो की संख्या 5696 से बढ़ाकर 18799 कर दी गई है। ऐसे में एक अच्छी खबर आ रही है रेलवे की तरफ से की सभी फॉर्म भरने वाले छात्रों को जोन में परिवर्तन (zone change) करने का मौका दिया जा रहा है। प्रतियोगी छात्र 29 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 (29/07/2024 से 07/08/2024) तक लॉगिन करके जोन में परिवर्तन कर सकते है। इसके लिए 29 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म में लॉगिन करके जोन चेंज करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऐसे में बहुत भारी संख्या में छात्रों के द्वारा जोन में परिवर्तन करते हुए देखने को मिलेगा क्योंकि कई ऐसे जोन है जहां सीटो की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के द्वारा ऐसा निर्णय लेने से उन छात्रों को भी फायदा होगा जो छात्र गलती से किसी जोन को सलेक्ट कर लिए थे और वे अपने जोन से संतुष्ट नहीं थे ऐसे में उन्हें भी अब जोन में परिवर्तन करने का सुनहरा मौका मिल जायेगा।

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम डेट 2024 (RRB Assistant Loco Pilot 2024 Exam Date) 


सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए 3 चरण में एग्जाम होने है। CBT 1, CBT 2 और साइको टेस्ट हालाकि अभी CBT 1 एग्जाम को कराएं जाने के लिए भी रेलवे के द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है। रेलवे के द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक कैलेंडर जारी किया गया था जिसमे बताया गया था की RRB ALP 2024 Bharti Exam के CBT 1 को जून से अगस्त के बीच संपन्न कराया जायेगा और CBT 2 को सितम्बर महीने में कराया जायेगा। लेकिन जुलाई 2024 समाप्ति की ओर है और रेलवे के द्वारा अभी तक एग्जाम को लेकर कोई सूचना नहीं दिया गया है। हालाकि अभी 07 अगस्त तक तो रेलवे के द्वारा zone change करने का समय दिया गया है तो संभावना हो सकती है की अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक या फिर सितम्बर महीने के प्रथम सप्ताह तक एग्जाम कराया जाए हालाकि अभी ये संभावना व्यक्त की जा रही है क्योंकि आप को बता दे की रेलवे के द्वारा अभी एग्जाम कराने के लिए कोई भी ऑफिशियल डेट जारी नही किया है। अगर रेलवे के द्वारा सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का एग्जाम डेट जारी किया जाता है तो आप को वेबसाइट के माध्यम से जरूर सूचित किया जाएगा। इसलिए Electric Topic ब्लॉग वेबसाइट को जरूर समय–समय पर Visit करते रहे।

किस जोन से ALP का फॉर्म भरे? (ALP 2024 Form Fill Up Safe Zone)

RRB ALP 2024 भर्ती परीक्षा में सबसे सुरक्षित जोन कौन सा होगा? ये कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि रेलवे के द्वारा ऑफिशियल डाटा अभी तक जारी नही किया गया है की किस जोन से कितने फॉर्म भरे गए है। इसलिए जोन का चुनाव करते समय आप सीटो की संख्या और लोकेशन को देखते हुए अपने विवेक का प्रयोग करके ही जोन में परिवर्तन करे। यूट्यूब पर वीडियो देख कर या फिर यूट्यूबरो के द्वारा बताए गए आंकड़े किस जोन में कितने फॉर्म पड़े है? ऐसे वीडियो को देख कर कभी भी जोन में परिवर्तन न करे। और इस मामले में आप को में भी कोई सलाह नही दे सकता क्योंकि मुझे या फिर किसी भी व्यक्ति को ALP का फॉर्म किस बोर्ड पर कितना भरा गया था पता नही है। लोग केवल एक कल्पना और अंदाज के आधार पर सीटो की संख्या और लोकेशन को देखते हुए बताए है की इस जोन में इतने फॉर्म भरे गए है। इसलिए आप ALP 2024 Vacancy में जोन का चुनाव अपने विवेक से करे। आगे की अपडेट के लिए हमे जरूर फॉलो करे।

इसे भी पढ़े:

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top