CITS सभी ट्रेडों का स्टडी मैटेरियल और निमी असाइनमेंट का PDF कैसे डाउनलोड करें।

0

सीआईटीएस स्टडी मैटेरियल कैसे डाउनलोड करें? (CITS Study Material PDF Download)

दोस्तों अगर आप भी क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (Craft Instructor Training Scheme) CITS या सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर इंस्ट्रक्टर (Central Training Institute for Instructors) CTI का कोर्स कर रहे है तो आप को इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है की आप इस कोर्स के लिए स्टडी मैटेरियल कहां से डाउनलोड कर सकते है क्योंकि इस कोर्स के लिए आप को बाजार से कोई किताबे नही मिलेगी।
CITS या CTI एक साल का कोर्स होता है जिसके लिए स्टडी मैटेरियल आप को इंटरनेट से ही डाउनलोड करके पढ़ना होता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आप को बताने वाले है की आप CITS का स्टडी मैटेरियल जैसे बुक और एमसीक्यू क्वेश्चन बैंक (MCQ Question Bank) कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Bharat Skill Nimi Assignment PDF Download

CITS Study Material & Nimi Assignment Question Bank PDF कैसे डाउनलोड करें?

CITS में अच्छे अंक पाने के लिए आप को निमी असाइनमेंट के क्वेश्चन बैंक को अच्छे से पढ़ना होगा क्योंकि सीआईटीएस फाइनल एग्जाम में 90 से 95 प्रतिशत क्वेश्चन निमी द्वारा जारी क्वेश्चन बैंक से ही पूछे जाते है। इसलिए यदि आप CITS में अच्छा अंक लाना चाहते है तो आप को Nimi Assignment Question Bank को अच्छे से पढ़ना होगा तो चलिए जानते है कुछ साधारण स्टेप जिसे फॉलो करके आप CITS Question Bank All Trade PDF को Download कर सकते है।

स्टेप–1 (Step–1): सबसे पहले आप अपने गूगल या क्रोम ब्राउजर में भारत स्किल (bharat skill) लिख कर सर्च करे या फिर आप यहां दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट Official Website के लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी जा सकते है। यहां दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करे।

स्टेप–2 (Step–2): जैसे ही आप भारत स्किल की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आप को CITS का एक विकल्प दिखाई देगा जैसा की आप नीचे दिखाए गए तस्वीर में देख सकते है जिसे एक बॉक्स के द्वारा मार्क किया गया है। इस CITS वाले सेक्शन पर आप को क्लिक करना होगा।
Nimi Assignment CITS All Trade PDF

जैसे ही आप CITS वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे कुछ इस तरह का इंटरफेस आप के सामने ओपन होगा।
CITS Nimi Assignment Question Bank All Trade

जिसमे आप को CITS के सभी ट्रेडों का नाम दिखाई देगा आप नीचे स्क्रॉल करके अपने ट्रेड का चयन करे जिस भी ट्रेड से आप CITS कर रहे है उस ट्रेड को चुने और उस पर क्लिक करे। जैसे ही आप अपने ट्रेड पर क्लिक करेंगे आप को संबंधित ट्रेड का स्टडी मैटेरियल जैसे निमी की Book, Practical, Lesson Plan, Demo Plan मिल जायेंगे।
आप क्वेश्चन बैंक (Question Bank) वाले सेक्शन पर क्लिक करके अपने ट्रेड से संबंधित निमी असाइनमेंट के एमसीक्यू का पीडीएफ फाइल (Nimi Assignment MCQ PDF File Download) डाउनलोड कर सकते है। जिसमे आप को वर्कशॉर्प साइंस एंड कैल्कुलेशन (Workshop Science & Calculation), प्रिंसिपल ऑफ टीचिंग (POT) और ट्रेड थ्योरी (Trade Theory) के MCQ का पीडीएफ फाइल मिल जायेगा जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है। ये थे कुछ स्टेप जिसे आप फॉलो करके आसानी से निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।
CITS Nimi Assignment Question Bank PDF

निमी असाइनमेंट पीडीएफ पढ़ कर कितने अंक लाए जा सकते है?

सवाल है की CITS कर रहे अभ्यर्थी भारत स्किल के द्वारा जारी निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक को पढ़ कर फाइनल ईयर (annual exam) में कितने प्रतिशत तक अंक पा सकते है?
तो इसका जवाब है की आप केवल भारत स्किल के द्वारा जारी एमसीक्यू पीडीएफ फाइल को पढ़ कर ही कम से कम 90–95 प्रतिशत तक अंक अपने फाइनल एग्जाम में पा सकते है क्योंकि CITS एक्जाम में लगभग सभी प्रश्न इसी पीडीएफ से पूछे जाते है और यह परम्परा लगातार कई वर्षो से चली आ रही है की आप के एग्जाम में जो भी MCQ आते है सभी भारत स्किल के द्वारा जारी MCQ PDF से ही पूछे जाते है।

क्या CITS में अच्छा अंक लाना जरूरी है?

यादि आप का सवाल है की क्या CITS में अच्छे अंक लाना जरूरी है? क्या केवल CITS में पास हो जाए तो कोई प्राब्लम?
तो जवाब है की CITS में ज्यादा से ज्यादा अंक लाना बहुत जरूरी है यदि आप का सपना सरकारी कॉलेज में अनुदेशक बनने का है तो आप जितना ज्यादा से ज्यादा अंक CITS में लाएंगे आप को उतना ही फायदा होगा क्योंकि जब सरकारी कॉलेज में अनुदेशक के पदों पर भर्ती आती है तो कई ऐसे राज्य है जो CITS धारी अभ्यर्थियों को वेटेज देते है जैसे अभी हाल ही बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जो अनुदेशक के पदों पर भर्ती आई थी उसमे CITS पास अभ्यर्थियों को 30% का वेटेज दिया गया था यानी जो अभ्यर्थी CITS पास थे उनको CITS के कुल अंको का 30% जोड़ कर तब फाइनल मेरिट बनाया गया। तो इस तरह से यदि आप का CITS में ज्यादा से ज्यादा अंक होगा तो आप को कही न कही इसका फायदा जरूर मिलेगा।
बिहार अनुदेशक भर्ती में मेरिट कुछ इस तरह से बनाया गया था की CBT में प्राप्त कुल अंक का 50%, तथा डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई में प्राप्त अंको का 20% और CITS में प्राप्त कुल अंको का 30% जोड़ कर फाइनल मेरिट सूची तैयार किया गया था। इसलिए यदि आप CITS कर रहे है तो CITS में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने की कोशिश करें ताकि आप को अनुदेशक बनने के लिए CBT एग्जाम में ज्यादा मेहनत न करना पड़े आप CBT में थोड़ा कम नंबर लाते है तो भी यदि आप का डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई और CITS में 90% से ऊपर नंबर है तो आप के अनुदेशक बनने का रास्ता आसान हो जाएगा।
ये जानकारी आप को कैसी लगी इसके बारे में कॉमेंट करके हमे जरूर बताएं और ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे और अपने दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे।
आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी electric topic नाम से सर्च करके फॉलो कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top