Technician Grade-2 Electrician Exam: AC Theory से पूछे जाने वाले 20 महत्वपूर्ण MCQs

0

AC Theory MCQ – Introduction

इस पोस्ट में ITI Electrician के छात्रों और UPPCL Technician Grade-2 (TG-2) Exam की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए AC Theory पर आधारित 20 महत्वपूर्ण Objective Questions (MCQ) दिए गए हैं। ये प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने वाले मुख्य concepts जैसे AC voltage, current, frequency, reactance, impedance, power factor, RMS value, cycle, waveform आदि को कवर करते हैं।
UPPCL TG-2 ITI Electrician AC Theory 20 MCQ


इन MCQ की मदद से आप न केवल अपने AC Theory के बेसिक और advanced concepts को मजबूत कर पाएंगे, बल्कि UPPCL TG-2 जैसी competitive exams में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को भी समझ पाएंगे। हर प्रश्न को इस तरह तैयार किया गया है कि यह आपकी तैयारी को अगले स्तर तक ले जाए।

यदि आप ITI Electrician या UPPCL TG-2 Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो यह MCQ सेट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इसी तरह के प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर से हमारा इलेक्ट्रिक टॉपिक ऐप जरूर डाउनलोड करे।

AC Theory से संबंधित 20 महत्वपूर्ण MCQ

प्रश्न 1. समान्तर RLC परिपथ में Xc > XL हो तब परिपथ होता है?
(A) प्रतिरोधी (Resistive)
(B धारीतीय (Capacitive)
(C) प्रेरणिक (Inductive)
(D) इनमें से कोई नहीं (None above)
उत्तर— C

प्रश्न 2. 3 ओम प्रतिरोध तथा 4 ओम प्रतिघात वाले एक ac सीरीज परिपथ में।
1. इंपीडेंस (impedance) 5 ओम होगा।
2. पॉवर फैक्टर 0.6 होगा।
3. यदि V= 250V है तो धारा 5A होगी।
(A) 1, 2, 3
(B) केवल 1
(C) 2 और 3
(D) 1 और 2
उत्तर— D

प्रश्न 3. प्रत्यावर्ती धारा का आरएमएस मान (rms), औसत मान (average value) से ______ होता है?
(A) बराबर (Equal)
(B) कम (Less)
(C) अधिक (More)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर— C

प्रश्न 4. प्रत्यावर्ती धारा का रूप गुणक (form factor) _______ का अनुपात होता है?
(A) 0.707 × Max ÷ 0.637 × Max
(B) 1.414 × Max ÷ 0.707 × Max
(C) 0.637 × Max ÷ 0.707 × Max
(D) 0.707 × Max ÷ 1.414 × Max
उत्तर— A

प्रश्न 5. डिस्चार्ज कैपेसिटर को सप्लाई से संयोजित करने पर धारा प्रारंभ से लेकर अन्त तक _______?
(A) समान रहेगी (Remains same)
(B) बढ़ेगी (Increase)
(C) घटेगी (Decrease)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of above)
उत्तर— C

प्रश्न 6. ऐसी परिपथ में ______ को वॉटलेस घटक (wattless component) कहा जाता है?
(A) वॉट (Watt)
(B) VAR
(C) VA
(D) उपर्युक्त सभी (All above)
उत्तर— B

प्रश्न 7. निम्न कथनों पर विचार करे।
1. KW ÷ KVA
2. R ÷ Z
3. Active Power ÷ Reactive Power
पॉवर फैक्टर (power factor) का सही सूत्र कौन सा है?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) 2 और 3
उत्तर— B

प्रश्न 8. _______ का व्युत्पन्न सस्प्टेंस होता है? (_______ is reciprocal of suscepatance)
(A) कंडक्टेंस (Conductance)
(B) रिएक्टेंस (Reactance)
(C) रेजिस्टेंस (Resistance)
(D) इंपीडेंस (Impedance)
उत्तर— B

प्रश्न 9. धारा के मान में परिवर्तनों का विरोध क्या कहलाता है?
(A) इंडक्टेंस (Inductance)
(B) रेजिस्टेंस (Resistance)
(C) कैपिसिटेंस (Capacitance)
(D) इंपीडेंस (Impedance)
उत्तर— A

प्रश्न 10. E1= 100 sin(wt + 60°) और E2= 50 sin(wt – 30°) है तो, दोनों के बीच फेज अंतर कितना है?
(A) 30°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 60°
उत्तर— B

प्रश्न 11. विद्युत धारा की फ्रीक्वेंसी जितनी अधिक होगी प्रति चक्कर समय उतना ही कम होगा, यह कथन है?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) थोड़ा बहुत सही
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A

प्रश्न 12. निम्न में से किस परिपथ में शक्ति घटक इकाई (unity power factor) नहीं होगा?
(A) डीसी सर्किट
(B) रेजोनेंस सर्किट
(C) शुद्ध प्रतिरोधी सर्किट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D

प्रश्न 13. 1 फ़ैरड किसके बराबर होता है?
(A) कुलांब प्रति वोल्ट
(B) वोल्ट प्रति कुलांब
(C) हेनरी प्रति मीटर
(D) फ़ैरड प्रति मीटर
उत्तर— A

प्रश्न 14. ऐसी परिपथ में संयुक्त प्रतिरोध को क्या कहा जाता है?
(A) रिएक्टेंस (Reactance)
(B) इंपीडेंस (Impedance)
(C) एडमिटेंस (Admittance)
(D) रिलक्टेंस (Reluctance)
उत्तर— B

प्रश्न 15. V= 100 sin (w + π/3) और I= 10 sin (w + π/2) है तो परिपथ का शक्ति गुणक क्या होगा?
(A) 30° लैगिंग
(B) 30° लीडिंग
(C) 90° लीडिंग
(D) 90° लैगिंग
उत्तर— B

प्रश्न 16. दो राशियों के बीच फेज अंतर कितना होगा, जब एक राशि अपने अधिकतम मान पर पहुंच जाती है तब दूसरी राशि प्रारंभ होती है?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 180°
उत्तर— B

प्रश्न 17. जब KVA= KVAR हो तब V और I के बीच अंतर कितना होगा?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 360°
उत्तर— B

प्रश्न 18. सीरीज अनुनाद परिपथ में _______?
(A) Z = R
(B) Z = XL
(C) Z = Xc
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A

प्रश्न 19. 100V rms मान और 50Hz आवृत्ति वाले साइन वेव का समीकरण किस प्रकार होगा?
(A) Vmax = 100 sin 100πt
(B) Vmax = 141.4 sin 100πt
(C) Vmax = 100 sin 50πt
(D) Vmax = 141.4 sin 50πt
उत्तर— B

प्रश्न 20. एक क्वायल को डीसी संयोजित करने पर धारा I1 तथा एसी संयोजित करने पर धारा I2 है तो दोनों में संबंध क्या होगा?
(A) I1 = I
(B) I1 > I2
(C) I1 < I2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B

FAQs: AC Theory MCQ for UPPCL TG-2 & ITI Electrician

1. AC Theory MCQ क्यों पढ़ना जरूरी है?

AC Theory परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। MCQ प्रैक्टिस करने से आपके concepts स्पष्ट होते हैं और exam-oriented सवालों को हल करने में आसानी होती है।

2. क्या ये MCQ UPPCL TG-2 Exam के लिए उपयोगी हैं?

हाँ, ये सभी MCQ UPPCL Technician Grade-2 Electrician परीक्षा के syllabus के अनुसार बनाए गए हैं और एग्जाम में अक्सर पूछे जाने वाले टॉपिक को कवर करते हैं।

3. AC Theory में मुख्य टॉपिक कौन-से होते हैं?

AC Theory में Frequency, RMS Value, Cycle, Reactance, Impedance, Power Factor, Phase Difference, AC Waveform जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक शामिल होते हैं।

4. क्या ये MCQ ITI Electrician (NCVT/SCVT) छात्रों के लिए भी सही हैं?

हाँ, बिल्कुल। ये प्रश्न ITI Electrician के सिलेबस से पूरी तरह मेल खाते हैं और थ्योरी के कॉन्सेप्ट को मजबूत करने में मदद करते हैं।

5. UPPCL TG-2 Exam में AC Theory से कितने प्रश्न आते हैं?

आमतौर पर UPPCL TG-2 Exam में Electrician trade में AC Theory से 4–8 प्रश्न पूछे जाते हैं, लेकिन कई बार यह संख्या घट या बढ़ भी जाती है।

6. क्या AC Theory numerical भी पूछे जाते हैं?

हाँ, कभी-कभी RMS value, frequency, or reactance से related simple numerical पूछे जा सकते हैं।

निष्कर्ष:

इन AC Theory MCQ की मदद से आप UPPCL TG-2 और अन्य Electrician Exams की तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top