DRDO ITI Recruitment 2025:
आईटीआई पास छात्रों के लिए डीआरडीओ में नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका आया है। DRDO ने ITI पास युवाओं के लिए नई भर्ती जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है। इच्छुक छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर करें। योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
CEPTAM– 11 Advertisement for the post of STA B and Technician A:
CEPTAM (Centre for Personnel Talent Management) ने दो प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली है:
1. Senior Technical Assistant-B (STA-B)
2. Technician-A (Tech-A)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, और अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करते हों।
भर्ती की पूरी जानकारी (जैसे—पदों की संख्या, विभाग, आवश्यक योग्यता, वेतनमान आदि) संगठन द्वारा जारी तालिका में दी गई है।
महत्वपूर्ण जानकारी:
1. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
2. किसी भी प्रकार से ऑफलाइन या हाथ से भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CEPTAM– 11 भर्ती में पदों की संख्या (Number of post)
डीआरडीओ के द्वारा 2 पदों पर भर्ती निकाली गई है। Senior Technical Assistant-B (STA-B) जिसके लिए कुल पद 561 और Technician-A (Tech-A) के कुल 203 पद है।
1. Senior Technical Assistant – B (STA-B)
इस पद के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में Bachelor’s Degree / Diploma / Engineering Qualification आवश्यक होती है।
यह एक तकनीकी और सुपरवाइजर स्तर की पोस्ट है जहाँ उम्मीदवार को लैब, प्रोजेक्ट और टेक्निकल कार्यों को संभालना होता है।
2. Technician – A (Tech-A)
Technician-A के लिए न्यूनतम योग्यता अक्सर ITI या समान तकनीकी योग्यता होती है।
अभी डीआरडीओ के द्वारा इसका केवल शॉर्ट्स नोटिफिकेशन जारी किया गया है और अधिक जानकारी इसके विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर प्राप्त होगी।
इस नोटिफिकेशन को आप डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट Official Website पर देख सकते है।
आवेदन कैसे करें? (How to Apply for DRDO CEPTAM– 11)
आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है।
उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसमें शामिल होगा:
1. व्यक्तिगत जानकारी
2. शैक्षणिक विवरण
3. दस्तावेज़ अपलोड
4. आवेदन शुल्क
5. फोटो और सिग्नेचर
कौन आवेदन कर सकता है? (Eligibility Criteria for DRDO CEPTAM–11)
कोई भी भारत का नागरिक।
शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार जिसके पास उपलब्ध हो।
आवश्यक दस्तावेज़ — फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र आदि।
आयु सीमा (Age Limit)
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार Senior Technical Assistant – B पद के लिए आयु 18–28 वर्ष और Technician-A (Tech-A) के लिए 18–28 वर्ष।
ओबीसी (OBC), SC और ST के लिए केंद्र सरकार की भर्ती के नियमानुसार छूट।
वेतन संरचना (7th CPC के अनुसार)
भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को निम्न वेतनमान प्राप्त होगा।
1. लेवल–6 (Level 6)
वेतन मैट्रिक्स: ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह।
यह वेतन आमतौर पर ग्रेजुएट स्तर वाली तकनीकी/सहायक तकनीकी पोस्ट पर दिया जाता है।
बेसिक पे के साथ-साथ उम्मीदवार को DA, HRA, परिवहन भत्ता आदि भी मिलते हैं, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और बढ़ जाती है।
2. लेवल–2 (Level 2)
वेतन मैट्रिक्स: ₹19,900 से ₹63,200 प्रति माह।
यह वेतन आमतौर पर टेक्नीशियन या सपोर्टिंग टेक्निकल स्टाफ के लिए तय किया जाता है।
इसमें भी बेसिक–पे के अतिरिक्त DA, HRA, TA जैसे भत्ते अन्य शामिल होते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date): आवेदन प्रारंभ होने की संभावित तिथि 9 दिसंबर 2025 है। हालांकि अभी अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर हम आप को सिलेबस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अपडेट जरूर करेंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी:
आवेदन बिल्कुल ध्यानपूर्वक भरें।
किसी तरह की गलती होने पर फॉर्म अस्वीकार हो सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जमा कर दें।
Other Important Topics:

.webp)

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.