घरेलू उपकरण किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं? | Magnetic Effect और Heating Effect पर आधारित उपकरण

2
घरेलू उपकरण किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं?
घरेलू उपकरण धारा के दो मुख्य सिद्धांत या प्रभाव पर कार्य करते हैं ये सिद्धांत हैं।
1. चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect)
2. उष्मीय प्रभाव (Heating Effect)
Domestic Appliances
Domestic Appliances In Hindi

1. चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect)— धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित जितने भी उपकरण होते हैं उनमें जी श्रेणी के एमसीबी (G Series MCB) लगाते हैं।
धारा के चुंबकीय प्रभाव पर आधारित उपकरण फूड मिक्सर (food mixer), वाशिंग मशीन (washing machine), रेफ्रीजरेटर (refrigerator), विद्युत घंटी (electric bell), पंखे (fan), एसी (ac) इत्यादि।

2. उष्मीय प्रभाव या तापीय प्रभाव (Heating Effect or Thermal Effect)— धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित जितने भी उपकरण होते हैं उनमें एल श्रेणी के एमसीबी (L Series MCB) लगाते हैं। धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित उपकरण हीटर (heator), विद्युत आयरन (electric iron), गीजर (geyser), इमर्सन रॉड (emerson rod), सोल्डरिंग आयरन (soldering iron), विद्युत केतली (electric kettle) इत्यादि।

उष्मीय उपकरण (Heating Equipment)— यह धारा के उष्मीय प्रभाव पर कार्य करते हैं तथा इनकी सुरक्षा हेतु L Series MCB का उपयोग किया जाता है।
ऊष्मा उत्पन्न करने हेतु हीटिंग एलिमेंट (heating ellement) का उपयोग किया जाता है यह हीटिंग एलिमेंट नाइक्रोम, यूरेका और केंथाल जैसी धातु के होते है। सर्वाधिक उपयोग नाइक्रोम का किया जाता है नाइक्रोम निकिल (80%) और क्रोमियम (20%) से बनी मिश्र धातु होती है।
सामान्यतः जितने भी घरेलू उपकरण (ऊष्मा वाले उपकरण) है उनका कार्यकारी तापमान रेंज 550°C–900°C तक माना जाता है।
यदि किसी उपकरण का 1036°C से उच्च तापमान है तथा वह खुले वातावरण में कार्य करता है तब हीटिंग एलिमेंट के लिए नाइक्रोम का प्रयोग किया जाता है।

हीटिंग एलिमेंट में प्रयुक्त धातु के गुण (Properties of Heating Elements)— एक हीटिंग एलिमेंट में प्रयुक्त धातु के निम्नलिखित गुण होने चाहिए।

1. उच्च प्रतिरोध (High Resistance)— हीटिंग एलिमेंट के रूप में प्रयुक्त धातु का प्रतिरोध उच्च होना चाहिए ताकि अधिक प्रतिरोध के कारण अधिक ऊष्मा उत्पन्न हो क्योंकि ऊष्मा प्रतिरोध के सीधे समानुपाती होता है।

2. उच्च गलनांक (High Melting Point)— हीटिंग एलिमेंट के रूप में प्रयुक्त धातु का गलनांक उच्च होना चाहिए ताकि वह जल्दी पिघले नही और पिघल के टूटे नहीं।

3. उष्मीय प्रसार गुणांक (Thermal Expansion Coefficient)— हीटिंग एलिमेंट के रूप में प्रयुक्त धातु का उष्मीय प्रसार गुणांक कम से कम होना चाहिए।

ऊष्मा के कारक (Heating Elements की ऊष्मा कौन–कौन से कारकों पर निर्भर करती है?— हीटिंग एलिमेंट्स की ऊष्मा निम्न कारकों पर निर्भर करती है—
H= I².R.t

जहां—
  • धारा, एम्पीयर में (एलिमेंट्स में से प्रवाहित धारा एम्पीयर में)।
  • प्रतिरोध, ओह्म मे।
  • समय, सेकेंड में।
  • हीटिंग एलिमेंट की आकृति (shape) & आस पास के वातावरण पर।
महत्वपूर्ण बिन्दु:—

Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

  1. please publish complete knowledge about washing machine.

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top