वायरिंग क्या है? | वायरिंग आरेख कितने प्रकार का होता है | Wiring Diagram क्या होता है | वायरिंग डायग्राम

0
वायरिंग क्या है? (Wiring Kya Hai)— विद्युत-तार स्थापन या विद्युत वायरिंग (Electrical wiring) का सामान्य अर्थ है- घर, ऑफिस, भवन या किसी इंजीनियरी संरचना (engineered structure) आदि में विद्युत के तार या बस-बार द्वारा विविध विद्युत उपकरणों (electric equipment) को उचित तरीके से जोड़ना (proper way) ताकि साधारण प्रयोक्ता उसका आसानी से और सुरक्षित ढंग से उन उपकरणों को चला सके या इनका प्रयोग कर सके इसके लिए वायरिंग की (wiring in hindi) जाती है।
Wiring Diagram Layout
Types of wiring diagram

वायरिंग डायग्राम क्या होता है? (What Is Wiring Diagram)— एक वायरिंग आरेख (wiring diagram in hindi) एक विद्युत सर्किट (electric circuit) का एक सरलीकृत (simplest) पारंपरिक सचित्र प्रतिनिधित्व है। यह सर्किट के घटकों (circuit component) को सरलीकृत आकार, और उपकरणों के बीच शक्ति (power) और सिग्नल कनेक्शन (signal connection) के रूप में दिखाता है।

वायरिंग आरेख के प्रकार (Types Of Wiring Diagram )— इलेक्ट्रीशियन अपनी आवश्यकता के अनुसार 4 प्रकार के आरेख (diagram) बनाता है।

1. अभिविन्यास आरेख (Layout Diagram)— वायरिंग में होने वाले खर्चों की गणना हेतु तथा ग्राहक अनुमोदन के लिए इस डायग्राम को बनाते है। इस डायग्राम से वायरिंग के दौरान होने वाले खर्चे (estimate) का पता चल जाता है।

2. सर्किट डायग्राम या योजनाबद्ध आरेख (Circuit Diagram or Schamatic Diagram)— इस आरेख को इलेक्ट्रीशियन अपनी समझ हेतु बनाता है की स्विच (switch), लैंप (lamp) आदि कहा और कैसे लगाना है। वायरिंग के सभी डायग्रामो में यह सबसे आसान डायग्राम है। किसी भी पैनल बोर्ड पर जो भी डायग्राम चित्र बना होता है वह हमेशा सर्किट आरेख़ होता है इससे हमेशा प्रतीक चिन्हों का उपयोग किया जाता है। यह डायग्राम का सरलतम (simplest) रूप है।

3. वायरिंग आरेख (Wiring Diagram)— यह वास्तविक डायग्राम होता है। तार, केबल, पाइप केसिंग केपिंग की कुल लंबाई का अनुमान ज्ञात करने हेतु इसका उपयोग किया जाता है।

4. अधिष्ठापना आरेख (Installation Diagram)— यह डायग्राम इस लिए बनाया जाता है की संपूर्ण वायरिंग अधिष्ठापन (installation) के बाद कैसी दिखाई देगी। इसके लिए इंस्टॉलेशन डायग्राम (installation diagram) बनाते है।

Note:— महत्वपूर्ण बिन्दु लिंक पर क्लिक कर जरूर पढ़े।

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top