Jharkhand JSSC Diploma Level Combined Competitive Examination 2023 | MCQ For Street Light Inspector

0
Jharkhand JSSC Diploma Level Combined Competitive Examination 2023:— इस आर्टिकल में JDLCCE परीक्षा को ध्यान में रखते हुए Street Light Inspector पद के लिए 50 महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न और उनका उत्तर दिया गया है।
Street Light Inspector
ITI Electrician Street Light Inspector

1. 2 मीटर लंबाई वाली तार का प्रतिरोध 80Ω है। इसे वृत्त की आकृति में मोड़ा गया वृत्त के व्यास के दो बिंदुओं के बीच प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 80Ω
(B) 20Ω
(C) 40Ω
(D) 60Ω
उत्तर— B

2. किसी भी दिशा में कुछ गुणों वाले सर्किट को क्या कहा जाता है?
(A) द्विपक्षीय (bilateral)
(B) एकपक्षीय (unilateral)
(C) अपरिवर्तनीय (irreversible)
(D) परिवर्तनीय (reversible)
उत्तर— A

3. 100 वॉट का लैंप 2 घण्टे में कितना वैद्युतिक कार्य करता है?
(A) 600 जूल
(B) 200 जूल
(C) 50 जूल
(D) 720000 जूल
उत्तर— D

4. वह टर्मिनल जहां तीन या तीन से अधिक शाखा मिलती है, क्या कहलाता है?
(A) कॉम्बिनेशन (combination)
(B) टर्मिनल (terminal)
(C) नोड या जंक्शन (node or junction)
(D) एनोड (anode)
उत्तर— C

5. एक आदर्श चालक में प्रतिरोध होना चाहिए?
(A) शून्य
(B) कम
(C) अनन्त
(D) उच्च
उत्तर— A

6. एक सामान्तर संयोजित दो लैंप (two lamp) में प्रत्येक की रेटिंग 10 वॉट है, कुल शक्ति कितनी होगी?
(A) 40 वॉट
(B) 10 वॉट
(C) 5 वॉट
(D) 20 वॉट
उत्तर— D

7. किरचॉफ का धारा नियम तथा वोल्टेज नियम क्रमशः ________ के संरक्षण पर आधारित है?
(A) ऊर्जा, आवेश 
(B) आवेश, ऊर्जा
(C) आवेश, आवेश 
(D) ऊर्जा, ऊर्जा
उत्तर— B

8. सामान्तर परिपथ में यदि एक और प्रतिरोध संयोजित कर दिया जाए, तो क्या होगा?
(A) कुल प्रतिरोध बढ़ेगा
(B) कुल प्रतिरोध घटेगा
(C) कुल धारा घटेगी
(D) कुल चालकता घटेगी
उत्तर— B

9. एक वोल्टेज स्रोत की टर्मिनल वोल्टेज _______ होती है?
(A) स्रोत ईएमएफ से कभी अधिक नहीं हो सकती
(B) स्रोत ईएमएफ से सदैव कम होती है
(C) सदैव ईएमएफ स्रोत से अधिक होती है
(D) स्रोत ईएमएफ के सदैव बराबर होती है
उत्तर— A

10. डीसी परिपथ में भार सामान्यतः कैसा होता है?
(A) इंडक्टिव (inductive)
(B) कैपेसिटिव (capacitive)
(C) प्रतिरोधी (resistive)
(D) इंडक्टिव तथा कैपेसिटिव दोनो (inductive and capacitive both)
उत्तर— C

11. सीरीज संयोजित 21 लैंप में यदि 16वा लैंप ओपन हो जाता है, तो क्या होगा?
(A) कोई भी लैंप प्रकाशित नहीं होगा
(B) प्रथम 15 लैंप प्रकाशित होंगे
(C) अंतिम 5 लैंप प्रकाशित होंगे
(D) 16वें लैंप को छोड़कर सभी प्रकाशित होंगे
उत्तर— A

12. 2 ओह्म, 3 ओह्म तथा 4 ओह्म के तीन प्रतिरोधको को किसी डीसी परिपथ में कितने प्रकार से संयोजित किया जा सकता है?
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 15
उत्तर— C

13. 6Ω तथा 8Ω के दो प्रतिरोध सीरीज में संयोजित है। यदि 8Ω प्रतिरोध पर 24V ड्रॉप होता है तो सप्लाई वोल्टेज का मान कितना है?
(A) 24 वोल्ट
(B) 18 वोल्ट
(C) 42 वोल्ट
(D) 60 वोल्ट
उत्तर— C

14. किरचॉफ का धारा नियम (current law) केवल ______ पर लागू होता है?
(A) नेटवर्क में जंक्शन पर
(B) नेटवर्क के बंद लूप में
(C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथो में
(D) वैद्युतिक परिपथो में
उत्तर— A

15. नोडल एनालिसिस (nodal analysis) किस पर आधारित है?
(A) किरचॉफ धारा नियम पर
(B) किरचॉफ वोल्टेज नियम पर
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A

16. 60 वॉट, 220 वोल्ट तथा 40 वॉट, 220 वोल्ट के दो लैंप 220 वोल्ट सप्लाई पर सीरीज में संयोजित है। कुल शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 100 वॉट
(B) 36 वॉट
(C) 24 वॉट
(D) 60 वॉट
उत्तर— C

17. जब किसी चालक से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो उसका तापमान बढ़ जाता है इसका क्या कारण है?
(A) धातु परमाणुओ के बीच आपसी टकराव
(B) इलेक्ट्रॉनों और परमाणुओं के संचालन के बीच टकराव
(C) इलेक्ट्रॉनों के संचालन के बीच आपसी टकराव
(D) मूल परमाणुओं से चालन इलेक्ट्रॉनों की मुक्ति
उत्तर— B

18. यदि स्रोत धारा (source current) शून्य हो तो उस स्रोत टर्मिनल के आर–पार वोल्टेज स्रोत क्या कहलाता है?
(A) बंद परिपथ (close circuit)
(B) खुला परिपथ (open circuit)
(C) लघु परिपथ (short circuit)
(D) लीकेज परिपथ (leakage circuit)
उत्तर— B

19. निम्न में से किसमें भिन्न संयोजन होता है?
(A) घरेलू उपकरण
(B) परिपथ में फ्यूज
(C) परिपथ में स्विच
(D) टॉर्च में सेल
उत्तर— A

20. किसी उष्मीय उपकरण द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा क्या होगी जब 5 एंपियर की धारा 2 मिनट तक प्रवाहित हो तथा यदि तत्व का प्रतिरोध 2 ओह्म हो?
(A) 36000 जूल
(B) 6000 जूल
(C) 3600 जूल
(D) 60000 जूल
उत्तर— A

21. 250 वोल्ट सप्लाई से संयोजित लैंप का प्रतिरोध 1250Ω है। 1KWH की ऊर्जा खपत हेतु लैंप को कितने समय तक ऑन (on) रहना पड़ेगा?
(A) 02 घंटे
(B) 08 घंटे
(C) 01 घंटे
(D) 20 घंटे
उत्तर— D

22. किसी प्रतिरोध में शक्ति खपत का सही सूत्र क्या होगा, यदि चालकता G तथा विद्युत धारा I हो?
(A) G × I
(B) I² × G
(C) I² ÷ G
(D) G² ÷ I
उत्तर— C

23. जूल के नियम केअनुसार उत्पन्न ऊष्मा धारा के _____ होती है?
(A) समानुपाती
(B) वर्ग के समानुपाती
(C) व्युत्क्रमानुपाती
(D) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
उत्तर— B

24. 0.1 साइमन (simen) की चालकता वाले दो प्रतिरोधको की सीरीज में कुल चालकता कितनी होगी?
(A) 0.02 साइमन
(B) 0.2 साइमन
(C) 0.05 साइमन
(D) 20 साइमन
उत्तर— C

25. 2Ω, 3Ω और 6Ω के तीन प्रतिरोधको को किसी परिपथ में कैसे संयोजित किया जाए की ताकि परिणामी प्रतिरोध का मान 4Ω हो?
(A) 2Ω, 3Ω समान्तर में और 6Ω इनके सीरीज में
(B) 3Ω, 6Ω समान्तर में और 2Ω इनके सीरीज में
(C) 2Ω, 6Ω समान्तर में और 3Ω इनके सीरीज में
(D) सभी प्रतिरोधको को समान्तर में
उत्तर— B

26. R1 तथा R2 दो प्रतिरोध जब सीरीज संयोजित हो तो कुल प्रतिरोध 4.5Ω आता है। तथा समान्तर संयोजित हो तो कुल प्रतिरोध 1Ω आता है दोनो मान क्रमशः होंगे?
(A) 3 ओह्म, 1 ओह्म
(B) 3 ओह्म, 1.5 ओह्म
(C) 6 ओह्म, 3 ओह्म
(D) 9 ओह्म, 3 ओह्म
उत्तर— B

27. एक परिपथ में दो असमान प्रतिरोध समान्तर संयोजित है?
(A) दोनो में धारा प्रवाह समान होगा
(B) उच्च प्रतिरोध में से अधिक धारा प्रवाह होगा
(C) कम प्रतिरोध की चालकता कम होगी
(D) दोनो पर विभवान्तर समान होगा
उत्तर— D

28. किसी घर में 200 वॉट के 4 लैंप तथा 100 वॉट के दो लैंप प्रतिदिन 5 घंटे चलाए जाते है तो उस घर में 5 दिन में विद्युत खर्च कितना होगा?
(A) 25KWH
(B) 10 KWH
(C) 20 KWH
(D) 40KWH
उत्तर— A

29. डीसी परिपथों का पावर फैक्टर कितना होता है?
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) 0 या 1 के बीच
(D) एक
उत्तर— D

30. निम्न में से किसकी इकाई जूल नही होती है?
(A) कार्य
(B) ऊष्मा
(C) ऊर्जा
(D) शक्ति
उत्तर— D

31. 100 ओह्म के 100 प्रतिरोध सीरीज में संयोजित है कुल प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 1 ओह्म
(B) 100 ओह्म
(C) 10000 ओह्म
(D) 1000 ओह्म
उत्तर— C

32. 3Ω, 9Ω तथा 18Ω के तीन प्रतिरोध समान्तर संयोजित है कुल प्रतिरोध का मान कितना होगा?
(A) 2Ω
(B) 3Ω
(C) 9Ω
(D) 18Ω
उत्तर— A

33. समान मान के 2 प्रतिरोध पहले सीरीज में तथा फिर समान्तर में संयोजित किया गया पहले संयोजन का मान दूसरे के मान का कितना गुना है?
(A) 4 गुना
(B) 2 गुना
(C) 1/4 गुना
(D) 1/2 गुना
उत्तर— A

34. एक बन्द एवम पूर्ण डीसी परिपथ में वोल्टेज तथा धारा वक्र (curve) का मान कैसा होता है?
(A) अरैखिक
(B) रैखिक
(C) पहले रैखिक फिर अरैखिक
(D) पहले अरैखिक फिर रैखिक
उत्तर— B

35. यदि कई प्रतिरोधो को समान्तर क्रम में जोड़ा जाए तो कुल प्रतिरोध का पारस्परिक (reciprocal) क्या होगा?
(A) व्यक्तिगत प्रतिरोधको के पारस्परिक योग
(B) व्यक्तिगत प्रतिरोधको के योग
(C) व्यक्तिगत प्रतिरोधको के योग का पारस्परिक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A

36. यदि 100 वॉट, 220 वोल्ट के लैंप का प्रतिरोध ÷ 100 वॉट, 110 वोल्ट लैंप का प्रतिरोध का मान कितना होगा?
(A) 1/4
(B) 4
(C) 1/3
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B

37. किरचॉफ का धारा नियम क्या कहता है?
(A) जंक्शन पर धाराओं का बीजगणितीय योग सदैव शून्य होता है
(B) ईएमएफ (emf) तथा आईआर (ir) ड्राप का बीजगणितीय योग सदैव शून्य होता है
(C) दोनो सही है
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A

38. 0.01 एम्पीयर धारा निम्नलिखित में से किसके बराबर है?
(A) 0.01 mA
(B) 0.1 mA
(C) 10 mA
(D) 100 mA
उत्तर— C

39. शक्ति की इकाई क्या होती है?
(A) जूल प्रति सेकेंड
(B) वॉट या अश्व शक्ति
(C) kg-m/sec या n-m/sec
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D

40. यदि किसी स्रोत के वोल्टेज तथा धारा दोनों में 10–10% की वृद्धि कर दी जाए तो उसकी शक्ति क्षमता में कितनी वृद्धि होगी?
(A) 20% की वृद्धि
(B) 21% की वृद्धि
(C) 10% की वृद्धि
(D) 19% की वृद्धि
उत्तर— B

41. सीरीज में संयोजित दो प्रतिरोध का अनुपात 1:3 है। इनकी धाराओं में क्या अनुपात होगा?
(A) 1:3
(B) 3:1
(C) 1:1
(D) 1:4
उत्तर— C

42. समान्तर संयोजित दो प्रतिरोध में कुल धारा 10 एम्पीयर है। यदि R1 का मान 60Ω है तथा R2 में से धारा 6 एम्पीयर जाती है तो प्रतिरोध R2 का मान क्या होगा?
(A) 60Ω
(B) 40Ω
(C) 20Ω
(D) 80Ω
उत्तर— B

43. नेटवर्क की कई शाखाओं द्वारा बनाए गए एक बंद परिपथ को क्या कहा जाता है?
(A) ब्रांच (branch)
(B) लूप (loop)
(C) सर्किट (circuit)
(D) जंक्शन (junction)
उत्तर— B

44. ओह्म का नियम किस पर लागू नहीं होता है?
(A) उच्च धारा परिपथों में
(B) डीसी परिपथों में
(C) अर्धचालकों में 
(D) छोटे प्रतिरोधको पर
उत्तर— C

45. डीसी सीरीज परिपथ में कुल प्रतिरोध का मान होता है?
(A) सभी प्रतिरोध मानो के औसत के बराबर
(B) सभी प्रतिरोध मान में से उच्चतम के बराबर
(C) सभी प्रतिरोध मान में से न्यूनतम के बराबर
(D) सभी प्रतिरोध मान के योग के बराबर
उत्तर— D

46. निम्न में से कौन सा एक द्विपक्षीय तत्व (bilateral element) नही है?
(A) स्थिर धारा स्रोत (constant current source)
(B) कैपेसिटर (capacitor)
(C) इंडक्टर (inductor)
(D) प्रतिरोध (resistor)
उत्तर— A

47. सीरीज संयोजित समान मान के दो प्रतिरोध R1 तथा R2 में से R2 ओपन (open) है। यदि सप्लाई वोल्टेज 220 वोल्ट है तो दोनो प्रतिरोध पर वोल्टेज क्रमशः होगी?
(A) शून्य, शून्य
(B) 110, 110
(C) 0, 220
(D) 220, 0
उत्तर— C

48. किसी बंद परिपथ में आरोपित ईएमएफ का योग परिपथ घटकों के वोल्टेज ड्रॉप के योग के बराबर होता है, यह कथन किसका है?
(A) किरचॉफ का प्रथम नियम
(B) किरचॉफ का द्वितीय नियम
(C) लेंज का नियम
(D) जूल का नियम
उत्तर— B

49. 1.1KW, 220V वाले हीटर में प्रयुक्त नाइक्रोम तार की कुल लंबाई क्या होगी यदि लम्बाई 0.1cm/Ω हो?
(A) 0.44 cm
(B) 4.4 cm
(C) 44 cm
(D) 0.044 cm
उत्तर— B

50. पॉवर कटऑफ के बाद कौन से रिले अपने संपर्कों को स्थिति में रखते हैं?
(A) रीड रिले (read relay)
(B) धारा रिले (current relay)
(C) वोल्टेज रिले (voltage relay)
(D) लैचिंग रिले (latching relay)
उत्तर— D

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top